बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 मार्च । कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु 01 अपै्रल 2021 से 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकारण किया जाएगा। इसके लिए किसी प्रकार के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में चयनित टीकाकरण केन्द्रों में जाकर टीका लगवा सकते हैं।
टीकाकरण हेतु पंजीयन के लिए कोई भी फोटो आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पासबुक, ड्राइविंग लायसेंस, शासकीय अभिलेख या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही हितग्राहियों का मोबाइल नंबर की जानकारी देने के साथ ही मोबाइल सहित टीकाकरण केन्द्र में स्वयं उपस्थित होना होगा। 1 अपै्रल 2021 से 45 वर्ष तथा अधिक आयु के समस्त व्यक्तियों को कोविड-19 दिशा-निर्देश को पालन करते हुए टीकाकरण किया जाएगा।
बस्तर जिले में कोरोना टीकाकरण हेतु 57 केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें बस्तर विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यिक विद्यालय घोटिया, मुण्डागांव, भानपुरी, केशरपाल, कोलचूर, शासकीय उच्चतर माध्यिक विद्यालय बस्तर और कन्या आश्रम रोतमा। विकासखण्ड तोकापाल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोकापाल, मावलीभाटा, कलेपाल, शासकीय हाईस्कूल पोटानार और मोरठपाल, शासकीय कन्या आश्रम रानसरगीपाल, माध्यमिक शाला डीएव्ही सिंगनपुर, स्व. बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज डिमरापाल 01 परीक्षा कक्ष, स्व. बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज डिमरापाल 02 ऐनाटामी कक्ष, विकासखंड दरभा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरभा, नेगानार, पखनार, आश्रम शाला कोलेंग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चन्द्रगिरी, शासकीय हाईस्कूल ढोढरेपाल।
विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा के शासकीय हाईस्कूल बड़ांजी, माध्यमिक शाला मारडूम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिन्ता, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एरपुण्ड, कन्या माध्यमिक आश्रम शाला अलनार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहण्डीगुड़ा, विकासखण्ड बास्तानार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किलेपाल, शासकीय उच्चतर माध्यिक विद्यालय मूतनपाल, प्री-मेट्रीक बालक छात्रावास कापानार, माध्यमिक शाला बड़ेकाकलूर, जगदलपुर विकासखण्ड के नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानगूर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरनार, डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल आड़ावाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरंदी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितिरगांव, आश्रम शाला तिरिया, बोधनी देवी निर्सिंग कॉलेज, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रंमांक-2, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरा, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर, निर्मल विद्यालय, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक जगदलपुर, केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी, बाल विहार उच्चतर माध्यमिक शाला जगदलपुर, शासकीय नर्सिंग कॉलेज जगदलपुर, आदेश्वर नर्सिंग कॉलेज, विकासखण्ड बकावण्ड के शासकीय हाईस्कूल बकावण्ड, शासकीय हाईस्कूल बोरपदर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जैबेल, शासकीय हाईस्कूल मंगनार, शासकीय हाईस्कूल करपावण्ड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोलावल (रायताखण्डी), शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव, शासकीय हाईस्कूल तारापुर में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं।