छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 मई। नगर से करीब 4 किमी दूर नेरली में शुक्रवार को अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 2:10 बजे हुआ। ग्राम नेरली में स्कूल के पास पुलिया पर यह घटना घटी।
बचेली पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार बाईक क्रं. सीजी 18 एल 8311 में दो व्यक्ति 39 वर्षीय संजू नायर पिता स्व. रमन पदमाधन, 43 वर्षीय लक्ष्य साहू पिता बनवाली राम साहू दोनों बैंक के काम से दंतेवाड़ा की जा रहे थे। नेरली पुलिया के पास बाईक चला रहा लक्ष्य लघुशंका के लिए बाइक को साईड में कर उतरा। वहीं बाइक पर संजू पीछे बैठा रहा, तभी पीछे से छोटा हाथी वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे संजू की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों रिश्ते में जीजा-साला है। दोनों किंरदुल के वार्ड क्रं. 2 रामपुर कैंप में रहते हंै। टक्कर इतनी जबरदस्त कि बाइक पर बैठा संजू पुलिया के नीचे गिर गया।
बचेली पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। नीले रंग की वाहन होने की बात बताई जा रही है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिवारजनों को सौंप दिया गया।
यह मार्ग ग्राम नेरली से कमेली होते हुए भांसी को जोड़ता है। इसी रास्ते पर कई मार्ग संकरे होने साथ-साथ गड्ढे भी हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 मई । दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड गीदम के ग्राम पंचायत बड़े कारली निवासी 45 वर्षीय प्रगतिशील कृषक रामसिंह वेको की है जिन्होंने उपरोक्त मंशा को साकार करते हुए अपनी खेती के तौर-तरीकों में बदलाव कर आज एक सफल कृषक का मुकाम हासिल कर लिया है।
अपने बदलाव के सफर पर चर्चा करते हुए रामसिंह बताते हंै कि 2018 से पहले वे भी अन्य कृषकों के समान लगभग 7 एकड़ की भूमि में सीजन पर कोसरा, मंडिया, कुल्थी, उड़द ही लगा पाते थे जाहिर है कि सीमित आय से ही उन्हें संतोष करना पड़ता था। 2018 में कृषि विज्ञान केन्द्र गीदम से जुडऩे पर उनकी कृषि में क्रांतिकारी बदलाव आना प्रारंभ हो गया। केन्द्र के मार्गदर्शन एवं सलाह पर उन्होंने अपनी भूमि में बागवानी फसलों का नवाचार खेती प्रारंभ करना शुरू कर दिया।
वे आगे बताते है कि केन्द्र से उन्हें सर्वप्रथम उन्नत किस्म के ’’लखनउ एवं इलाहाबाद सफेदा’’ किस्म के अमरूद के 200 पौधे दिए गए साथ ही उसको लगाने की विधि विस्तार से समझाई दी गई। फलस्वरूप एक साल के अंदर अमरूद के पौधों पूरी तरह विकसित होकर फलदार वृक्ष में बदल गए। केन्द्र द्वारा दिए गए 200 अमरूद के पौधों से पौध नर्सरी तैयार कर आज रामसिंह ने 700 पौधों तक वृद्धि करके अपने बाड़ी में लगाया है। श्री वेको ने बताया कि इस वर्ष अमरूद के फलों से उन्हें 1 लाख 22 हजार रूपये तक की आमदनी प्राप्त हो चुकी है।
उन्होंने अपने अमरूदों को बेचने के लिए न तो किसी प्रकार की मार्केटिंग की सहायता ली और ना ही उन्होंने अपने अमरूदों को बेचने के लिए मंडी का रास्ता देखा। यह बहुत आश्चर्य की बात है कि लोग उनके उगाए अमरूदों को खरीदने के लिए स्वयं उनके खेत में जाते हैं। यहाँ तक कि उनके गांव के ही नहीं बल्कि आसपास के गांव जिलों और दूसरे राज्यों के लोग भी उनके खेतों में अमरुद खरीदने जाते हैं। इस सफलता से उत्साहित रामसिंह ने न केवल अमरूद बल्कि नारियल, पपीता, आम, सीताफल, मुंनगा, काजू के उन्नत किस्म के पौधों का भी अपने बाडिय़ों में रोपण किया है साथ ही इन पौधों की नर्सरी तैयार करने पर उन्हें 24 हजार रूपये की आय हुई।
रामसिंह बागवानी के प्रति इतने जूनूनी है कि उन्होंने अपने भूमि में प्रायोगिक तौर पर अंगूर, सेब, इलायची, मौसंबी, चीकू, केला, अंजीर पौधे का भी रोपण किया है जो अभी विकसित होने की स्थिति में है। साथ ही वे आधुनिक तरीके से साग, सब्जी उत्पादन भी कर रहे है। जहां उन्होंने ग्रीन हाउस नेट में करेला लगाया है। रामसिंह मानते है कि कृषि के अलावा इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों में भी संभावनाएं है इसके लिए उन्होंने कुक्कुट पालन, मत्स्य पालन, पशु पालन, मशरूम उत्पादन में भी अपना कार्य प्रारंभ किया है अपने भावी योजनाओं के संबंध में बताते हुए उन्होंने कहा कि शासन की ऐसी अनेक योजनाएं है।
जिसका लाभ लेकर हर कृषक अपने कृषि को बहुमुखी और लाभदायक कार्य क्षेत्र में बदल सकता है इसके लिए वे अन्य कृषकों को मार्गदर्शन और सलाह देते रहते है।
उल्लेखनीय है कि रामसिंह वेको को कृषि विज्ञान केन्द्र के ओर से रामसिंह वेको को बुरहानपुर, ग्वालियर, दिल्ली, मुरैना, भुवनेश्वर तथा कर्नाटक जैसे अन्य राज्य में प्रतिनिधि के तौर पर भेजा जा चुका है। जहां उन्होंने अन्य राज्यों के उन्नत कृषि के बारे में जाना और समझा।
कर्मियों समेत स्थानीय, ग्रामीण आदिवासियों को भी मिलेगा लाभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 मई। एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में शुक्रवार को दो बेसिक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस का शुभारंभ परियोजना के उत्पादन महाप्रबंधक संजय बासु एवं सामाग्री महाप्रबंधक के विजय भास्कर के करकमलों द्वारा किया गया। यह दोनों नई बेसिक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस एनएमडीसी प्रबंधन के द्वारा दो वर्ष के लिए मासिक किराये पर मेसर्स पी एस फ्यूनरल एण्ड एम्बुलेंस सर्विस, नई दिल्ली से अनुबंध पर उपलब्ध की गई हैं।
अभी वर्तमान में उपरोक्त एम्बुलेंसों के अलावा एनएमडीसी के द्वारा दो एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस भी किराये पर मेसर्स लाईफजेट कार्डियेक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस, मुम्बई के द्वारा अनुबंध पर एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली में उपलब्ध हैं, जिससे गंभीर मरीजों को बचेली अस्पताल से उच्च चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने हेतु रायपुर, विशाखापट्नम एवं हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेजा जाता है।
उपरोक्त एएलएस एवं बीएलएस एम्बुलेंस के अलावा परियोजना की अपनी करीब 7 एम्बुलेंस हैं, जिनमें दो एम्बुलेंस खान क्षेत्र में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति हेतु तैनात की गई हैं।
अन्य 5 एम्बुलेंस आवश्यकता नुसार बचेली एवं आसपास के ग्रामों से स्थानीय मरीजों को अस्पताल में पहुंचाने एवं छोडऩे तथा दंतेवाड़ा, जगदलपुर, रायपुर, विशाखापट्नम एवं हैदराबाद ले जाने हेतु उपयोग में लाई जाती हैं।
इस शुभारंभ के दौरान कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, किंरदुल कार्मिक उपमहाप्रबंधक बीके माधव, किरंदुल सहायक महाप्रबंधक कार्मिक बी. वेलवसंथम, सिविल उपमहाप्रबंधक एसके पांडे, कार्मिक सहायक महाप्रबंधक एसपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक एसएस शतपथी, अपोलो चिकित्सा प्रशासक डॉ एसएम हक, प्रबंधक मालती बढ़ाई, एसटीएससी कर्मचारी कल्याण समिति अध्यक्ष गजेन्द्र रात्रे एवं अन्य की मौजूदगी रही।
संजय बासु का कहना है कि दो बेसिक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सुविधा का लाभ एनएमडीसी परियोजना के कर्मचारियों के अलावा स्थानीय एवं आसपास के ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों को भी मिलेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल/बचेली, 13 मई। मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस एवं इंटक स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आनन्द मेला का आयोजन किया गया।
नगर के सर्व सामाजिक/सांस्कृतिक संगठनों की सहभागिता रही तथा सर्व समाज के प्रतिभाशाली कलाकारों के द्वारा अपनी उत्कृष्ट नृत्यकला की प्रस्तुति दी गई। इस भव्य कार्यक्रम में यूनियन के समस्त सदस्यगण, परियोजना के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार बन्धु, नगर के सर्व सांस्कृतिक/सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, मातृशक्तियाँ एवं गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों परियोजना के महाप्रबंधक (उत्पादन) आर राजाकुमार, महाप्रबंधक (विद्युत सेवाएं) एम सुब्रमण्यन, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) धर्मेंद्र सिन्हा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज वी. लाल, नगरपालिका परिषद किरंदुल के उपाध्यक्ष बालसिंह कश्यप, सांसद प्रतिनिधि आर राजू रेड्डी, पार्षद अमृत टण्डन द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया ततपश्चात पार्षद कीर्ति राणा एवं द्वारा सरस्वती वंदना एवं राजकीय गीत ‘अरपा पैरी के धार’ का गायन किया गया।
यूनियन के सचिव ए के सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के महाप्रबंधक (उत्पादन) राजाकुमार, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी के माधव, इंटक के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव, एसकेएमएस किरंदुल शाखा के सचिव राजेश संधू, जिला स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष विप्लव मलिक, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सक्सेना द्वारा प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा अपने उद्बोधन में उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए यूनियन की प्रशंसा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा मंडल, तेलगू सांस्कृतिक संघ, छोटा नागपुर संघ, बौद्ध समाज विकास समिति, साहू समाज, यादव समाज, पटेल समाज, हल्बा समाज, गुरु घासीदास सेवा समिति, भारत माता महिला समिति, नृत्य निर्देशिका शिक्षिका सुशीला भास्कर, पुष्पा सिंह, मिलरेट केरकेट्टा का सराहनीय योगदान रहा। इन सभी सामाजिक/सांस्कृतिक संगठनों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विविध प्रान्तों/समाजों के सुस्वादु व्यंजनों का आनन्द नगरपरिवार को सहज सुलभ हो पाया।
मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए के सिंह के कुशल नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सहयोग से यह वृहद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें नगरपरिवार, पुलिस प्रशासन एवं पत्रकार बंधुओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 मई । जिला प्रशासन द्वारा दंतेवाड़ा जिले को पूर्णता जैविक जिला बनाने कंी ओर तेजी से प्रयास जारी है। जिले की विभिन्न दुकानों में रासायनिक खाद के जमावड़े की शिकायत मिल रही थी।
इसी कड़ी में दंतेश्वरी बीज केंद्र गीदम का औचक निरीक्षण किया। जिसमें प्रतिष्ठान से केमिकल फर्टिलाइजर जब्ती की गई। डीएपी-1400 किलो, केमिकल हरबीसाइड-1.1 किलो, क्लोरपायरीफॉस-9 किलो, श्रीराम एनपीके- 32 किलो, डाइमेथेएट- 1 किलो, क्लियरआउट-7 किलो, यूरिया- 30 किलो, कार्बेन्डाजिम-33 किलो, मिडक्लोरोप्रिड-7 किलो सहित रासायनिक सामग्री लगभग 1528 किलो को जब्त किया गया। साथ ही कृषि केन्द्र के संचालक को शासन द्वारा निर्धारित कीमत पर ही विक्रय करने के निर्देश दिए गए है। इस मौके पर एसडीएम गीदम और तहसीलदार प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 12 मई। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चितालंका दंतेवाड़ा में समर कैंप का आयोजन किया गया। इस समर कैंप में बच्चों को व्यावसायिक क्षेत्र में जागरूक बनाने के लिए उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण शिक्षकों के द्वारा दिया जा रहा है।
कैम्प में बच्चों के व्यक्तिगत गुणों को विकसित करते हुए अलग-अलग प्रकार के प्रशिक्षण सिलाई बुनाई संबधित पायदान, बैग, कपड़ों में रंगाई आदि कुसुमित्रा नाग येस्ट मटेरियल से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां जैसे पुराने न्यूज़ पेपर डब्बे कॉर्ड बोड इत्यादि से गुलदस्ता, झुमर, सामान स्टैंड, पेन स्टैंड, शो पिस इत्यादि बनाना सिखाया गया।
इसके अतंर्गत रचना शोरी, अजमिल साहू, टुमनलाल साहू, ज्योति पटेल एवं विमला सेठिया के द्वारा डांस संगीत योगा कराटे हिन्दी अंग्रेजी राईटिंग चित्रकला कम्प्यूटर का प्रशिक्षण एवं विशेष कोचिंग क्लास प्रशिक्षण लम्बोदर मिश्रा व्याख्याता द्वारा दिया गया। कैम्प में इसके अलावा सुमित्रा शोरी अधीक्षिका, ललिता नायर और गायत्री पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
दंतेवाड़ा, 12 मई । दंतेवाड़ा जिले में रासायनिक खादों का संग्रह एवं विक्रय किए जाने की शिकायतें मिली थी।
कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बचेली मार्केट स्थित साहू कृषि केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जिसमें प्रतिष्ठान से केमिकल इन्सेक्टीसाइड-61.70 किलो, केमिकल फर्टिलाइजर-248 किलो, केमिकल हरबीसाइड-1.1किलो, केमिकल फंगीसाइड-2 किलो, सहित रासायनिक सामग्री लगभग 312 किलो को जब्त किया गया। साथ ही कृषि केन्द्र के संचालक को शासन द्वारा निर्धारित कीमत पर ही विक्रय करने के निर्देश दिए गए है। इस मौके पर बचेली एसडीएम और कृषि विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 मई। भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले बुधवार को दंतेवाड़ा जिले के मंडल इकाइयों द्वारा 2000 करोड़ के शराब घोटाले के मद्देनजऱ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफे की मांग करते हुए पुतला दहन किया गया।
इस मौके पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और कांग्रेसी कुशासन की सच्चाई से लोगों को अवगत कराया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाओं से पूर्ण शराबबंदी का वायदा करके सत्ता में आयी कांग्रेस की भूपेश सरकार ने शराब को अवैध कमाई का जरिया बनाकर अनवर ढेबर को इस घोटाले का सरगना बना दिया और उसके द्वारा वसूली की रकम ‘ऊपर’ तक पहुंचाई गई।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेश कश्यप ने कहा कि शराब घोटाला करके 40 प्रतिशत तक के राजस्व की क्षति पहुंचाई गई जो सत्ता के संरक्षण के बिना संभव नहीं है।
भाजपा मीडिया प्रभारी राहुल असरानी ने कहा कि शराब घोटाले के खुलासे से प्रदेश की कांग्रेस सरकार की असलियत सामने आ गई है। बजट अनुमान के आंकड़े से भी ये प्रतीत हो चुका था कि राजस्व के कारोबार में कोई सुनियोजित खेल चल रहा है। शराब के गोरखधंधे की रकम सत्ता संरक्षण में चल रहे रैकेट की तिजोरी में गई।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा ने कहा कि जब से ईडी ने छापेमारी शुरू की तब से आबकारी राजस्व में इजाफा होना इस बात की तस्दीक करता है कि 4 साल में भूपेश-सरकार ने 2000 करोड़ रुपए का घोटाला किया।
अपने संबोधन में भाजपा समर्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनीष सुराना ने कहा कि शराब घोटाले के भंडाफोड़ के बाद मुख्यमंत्री बघेल को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। ईडी को इस घोटालेबाजी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भूमिका की भी गहराई से जांच करनी चाहिए।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता गुप्ता ने कहा कि कोयला, रेत, जमीन, राशन के बाद शराब घोटाले ने कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र को जगजाहिर कर दिया है। इसी तरह डीएमएफ घोटाले में भी बंदरबांट हुई है और खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम विधानसभा में इसका खुलासा कर चुके हैं।
पुतला दहन कार्यक्रम को दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोंडा, बचेली, किरंदुल, कटेकल्याण एवं बारसूर मण्डल में आयोजित किया गया इस दौरान भाजपा जिला पदाधिकारी, समस्त मण्डल एवं मोर्चा-प्रकोष्ठ पदाधिकारीयों ने भी प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। पुतला दहन में भाजपा पदाधिकारी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 11 मई । माता की जिम्मेदारी महिलाओं के लिए के लिए कठिन दायित्व में से एक है। एक नई जिंदगी को लाने के पश्चात उसके पालने और संभालने में हर दिन चुनौतियों का सामना प्रत्येक मां करती है।
इस क्रम में छग सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जनहितैषी योजनाओं में से एक कौशल्या मातृत्व योजना ऐसे ही माताओं को समर्पित हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की मंशानुरूप इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में दूसरी बार बेटी को जन्म देने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करके आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इसके अन्तर्गत दूसरी बार बेटी को जन्म देने वाली महिलाओं को 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। ताकि महिलाएं अपने नवजात बालिका शिशु का अच्छे भरण-पोषण देखभाल कर स्वयं आत्मनिर्भर बनें। विशेष तौर पर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को प्रोत्साहित करना भी इस योजना के उद्देश्यों में समाहित हैं।
उल्लेखनीय है कि इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 1 मार्च 2021 को किया गया था। इस योजना के तहत दूसरी बार बेटी को जन्म देने वाली माताओं को 5000 की प्रोत्साहन राशि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा दी जा रही है। इस योजना के माध्यम से राज्य में बेटियों को जन्म देने वाली महिलाओं की जीविका में सुधार आने के साथ-साथ ही वित्तीय रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी सिद्ध हुई है। जिले में भी ग्राम फुलपाड़ की पटेलपारा निवासी लक्ष्मी पति बामन एवं जूनापारा की भीमे पति भीमा भी इस योजना से लाभान्वित हितग्राहियों मे से एक हैं जिन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लाभ दिलवाया गया। इस प्रकार योजना के लक्ष्यों से जाहिर हो जाता है कि इसका उद्देश्य निर्धन वर्ग के महिलाओं की जीविका में सुधार लाने तक ही सीमित नहीं है। बल्कि बेटा और बेटी के बीच भेदभाव एवं समाज में बेटियों को बोझ समझने जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों को रोकने में भी यह योजना सहायक होगी।
सीएम व आबकारी मंत्री का फूंका पुतला, पुलिस से झूमा झटकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 मई। शराब घोटाले को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के विरोध में बचेली में बुधवार को मुख्यमंत्री एवं आबकारी मंत्री का पुतला फंूका गया।
नगर के मेन रोड हनुमान मंदिर बजरंग चौक पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा भूपेश सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए पुतला फंूका गया। इस दौरान पुलिस के साथ झूमा झटकी भी हुई।
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा प्रदेश में दो हजार करोड़ का शराब घोटाला उजागर किए जाने के बाद प्रदेश स्तर पर भाजपा ने विरोध शुरू कर दिया है।
भाजपा के पदाधिकारी ने कहा कि शराबबंदी का वादा करने वाली कंाग्रेस शराब घोटाला करके दो हजार करोड़ रूपये डकार लिये। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
दंतेवाड़ा, 10 मई । जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के तहत सिटी स्कैन मॉड्यूलर ओटी में डायलिसिस यूनिट के पश्चात अब कीमोथेरेपी की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इससे जिले के कैंसर पीडि़त मरीजों को कीमोथेरेपी के लिए बड़े शहरों में जाने से निजात मिलेगी। उल्लेखनीय है कि विभाग के द्वारा जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार नित नए प्रयास किए जा रहे। हैं इसी क्रम में कीमोथेरेपी की सुविधा के लिए डॉक्टर चक्रधर बरिया द्वारा उज्जैन से कीमोथेरेपी के लिए विशेष प्रशिक्षण लिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार फरसपाल की 45 वर्षीय महिला स्तन कैंसर से पीडि़त थी। जिसके द्वारा विभिन्न जगह पर इलाज कराया गया। जिला अस्पताल में भर्ती कराने के पश्चात सर्जन डॉ. राकेश राय के द्वारा उनकी विशेष जांच कर सर्जरी के लिए तैयार किया गया एवं परिजनों की सहमति के पश्चात महिला का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के पश्चात महिला अपने आप को बेहतर महसूस कर रही है।
बचेली, 10 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के नतीजे जारी हो गये। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय ंिसह टेकाम ने रिजल्ट जारी किए। इसमें दंतेवाड़ा जिला के बचेली नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय का परिणाम 12वीं में 80 प्रतिशत एवं 10वीं में 78.18 प्रतिशत रहा।
प्राचार्य डीके सोनी ने बताया कि नंदिनी बघेल ने 82.33 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला संकाय की छात्रा सुनीता ने 12वीं प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे 77.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। विज्ञान के छात्र निशु ने 77.2 प्रतिशत। वाणिज्य संकाय में जय किशोर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य सहित सभी शिक्षको ने छात्र-छात्राओ को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 मई । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमें दंतेवाड़ा जिले के विद्यार्थियों ने जिले स्तर पर अपनी जगह बनाई है।
दंतेवाड़ा जिले के 10वीं कक्षा में कुल 2210 विद्यार्थी में से कुल 2031 विद्यार्थियों सफलता हासिल की। उस तरह 12वीं कक्षा में कुल 2220 विद्यार्थी में से कुल 2011 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। इस प्रकार 10वीं कक्षा का प्रतिशत 91.90 एवं 12 वीं कक्षा का प्रतिशत 92.24 रहा।
प्रयास से ही सफलता संभव
इस पर कलेक्टर विनीत नंदनवार ने जिले के कक्षा 10वीं और 12वीं में सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो छात्र परीक्षा में असफल हुए हैं, वे निराश एवं हताश नही हों। निरंतर प्रयास करते रहें और ज्यादा मेहनत करें। प्रयास से ही हर परीक्षा में सफल हुआ जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों हेतु मार्गदर्शन कार्यक्रम चलाया गया था। जिसमें परीक्षा में सफलता हेतु आवश्यक गुरु मंत्र दिए जाते थे। परीक्षार्थियों की सफलता में मार्गदर्शन मील का पत्थर साबित हुआ।
हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा में दंतेवाड़ा के परीक्षार्थियों ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की। प्रदेश स्तर पर हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्तर पर दंतेवाड़ा के परीक्षार्थियों ने तृतीय स्थान हासिल किया। उक्त प्रदर्शन जिले के परीक्षार्थियों का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है।
जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि दंतेवाड़ा जिले में प्रदेश स्तर पर नाम रोशन किया है। उन्होंने इसका श्रेय जिला प्रशासन के अधिकारियों, शिक्षकों और परीक्षार्थियों को दिया है। जिनके समन्वित प्रयास से दंतेवाड़ा प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बना सका।
दंतेवाड़ा, 9 मई । छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार, सडक़ दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रित को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किये जाने के प्रावधान के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दन्तेवाड़ा द्वारा नायब तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर तहसील दंतेवाड़ा के घायल मृतक के वारिस ग्राम बालपेट निवासी गजेन्द्र यादव, को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 मई। रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा के द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर एवं चेयरमैन रेडक्रॉस सोसाइटी दंतेवाड़ा के मार्गदर्शन में वृद्धाश्रम हारम में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया तथा वृद्ध महिलाओं को फल का वितरण किया गया।
रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा की ओर से संस्था को किचन सेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा सचिव डॉ. संजय बसाक, संयुक्त संचालक बस्तर डॉ. बीआर पुजारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस मंडल, खंड चिकित्सा अधिकारी गीदम डॉ. गौतम कुमार, जिला संगठन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा दंतेवाड़ा अंकित सिंह और बीपीएम जेम्स बेक प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 मई । जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के सभी तहसीलों में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग रोक हेतु सघन अभियान छेड़ा गया है।
सोमवार को तहसील कुआकोंडा अंतर्गत ग्राम मैलवाड़ा, स्थित ए.आर.संस एंड जनरल स्टोर से सिंगल-यूज प्लास्टिक की मात्रा लगभग (338 किलो) को जब्त कर दुकान संचालक मो. मुस्तफा एवं मो. इस्माइल पर 6000 रू. का जुर्माना भी पंचायत द्वारा लगाया गया। तत्पश्चात जब्तशुदा सिंगल यूज प्लास्टिक थाना कुआकोंडा को सुपुर्द कर दिया गया।
इसी के तहत नगरीय क्षेत्र बड़े बचेली अंतर्गत विभिन्न दुकानों (आरके सुपर बाजार, जनता किराना, ललिता किराना स्टोर सहित अन्य दुकानदार) से बड़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक(कुल 492.55 किलो) (डिस्पोजल ग्लास 74.46 किलो) को जब्त करते हुए दस दुकानदारों पर 9 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही, राजस्व विभाग, नगर पालिका बचेली एवं पुलिस प्रशासन टीम द्वारा किया गया। कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी बचेली, तहसीलदार महेश कश्यप और सीएमओ पवन मेरिया प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 9 मई। दंतेवाड़ा के कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत अरनपुर में आईईडी विस्फोट हुआ था। उक्त घटना में शामिल दो नक्सलियों को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जानकारी में बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। जिसमें दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।
इनमें से एक की पहचान दरभा डिवीजन अंतर्गत मलांगीर एरिया कमेटी जन मिलिशिया सदस्य सुक्का ताती के रूप में हुई। उक्त जन मिलिशिया सदस्य पेडक़ा गांव का निवासी है।
वहीं दूसरे नक्सली की शिनाख्त पांडू ताती के रूप में हुई। उक्त नक्सली अचेली गांव के पटेल पारा का निवासी है। पुलिस के तलाशी अभियान में दूसरे नक्सलियों के गिरफ्तार होने की संभावना जताई गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 मई। गीदम पुलिस ने मड़ई-मेला के दौरान हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन, मोबाईल भी जब्त किया।
पुलिस के अनुसार 16-17 अप्रैल की दरम्यानी रात गीदम में वार्षिक मड़ई-मेला का आयोजन हुआ था । मड़ई-मेला देखने सरहदी जिलों सहित आसपास के हजारों की भीड़ आयी हुई थीं। ग्राम जावंगा भट्टीपारा निवासी लक्ष्मण कवासी (37 वर्ष) अपने अन्य दोस्तों के साथ 16 अप्रैल की रात्रि लगभग 10 बजे मेला देखने गीदम आया था, जो 17 एवं 18 अपै्रल तक घर नहीं आया।
लक्ष्मण कवासी की पत्नी जुग्गो कवासी ने थाना गीदम में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस द्वारा गुमशुदा लक्ष्मण कवासी की पतासाजी की जा रही थी कि वार्ड क्रमांक 13 नाकापारा स्थित दुर्गाप्रसाद गुप्ता के सूने मकान में किसी अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी अधजली अवस्था में होने की सूचना मिली। जिसकी पहचान कराने पर गुमशुदा व्यक्ति लक्ष्मण कवासी के रूप में हुई।
पुलिस ने जुग्गोबाई कवासी की रिपोर्ट पर मर्ग पंजीबद्ध कर मृतक लक्ष्मण कवासी के शव का पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम कराया। शव पंचनामा व प्रारंभिक जांच में लक्ष्मण कवासी का शव अधजले अवस्था में मिलने व मृतक की मृत्यु संदेहास्पद प्रतीत होने पर सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा हर पहलुओं पर घटना की बारीकी से जांच करने उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक सलीम खाखा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना में उपलब्ध भौतिक साक्ष्य, गवाहों से पूछताछ एवं घटना की विस्तृत विश्लेषण करने पर घटना दिनांक 16-17 अप्रैल के दरम्यानी रात्रि मृतक लक्ष्मण कवासी को अंतिम बार मेला में गीदम निवासी महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान के साथ देखा जाना पाया गया तथा घटना दिनांक के दूसरे दिन से ही संदेही महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान का गीदम से अन्यत्र राज्य फरार होना पाया गया। घटना दिनांक से ही गीदम पुलिस द्वारा संदेही की लगातार पतासाजी की जा रही थी।
आठ मई को संदेही महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान के उत्तर-प्रदेश से छत्तीसगढ़ आते ही पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। वह पुलिस को गुमराह करता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने लक्ष्मण कवासी की हत्या का अपराध कबूल करते हुए बताया कि 12 दिसम्बर 2022 को गीदम अस्पताल के सामने उसके कार से एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें जावंगा भट्टीपारा निवासी राजकुमार कवासी (लक्ष्मण कवासी का भतीजा) की मृत्यु हो गई थी । उक्त सडक़ दुर्घटना के बाद मृतक राजकुमार कवासी के परिजन मुख्य रूप से लक्ष्मण कवासी द्वारा हर्जाने के रूप में एक लाख पचास हजार रूपये की मांग महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान से की जा रही थी।
आरोपी महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान द्वारा सडक़ दुर्घटना में मृत राजकुमार के परिजनों को दो किस्तों में कुल तीस हजार रूपये दिया जा चुका था, शेष रकम एक लाख बीस हजार रूपये की रकम लक्ष्मण कवासी द्वारा बार-बार की जा रही थी। घटना दिनांक 16-17 अप्रैल 2023 की दरम्यानी रात्रि गीदम-मेला मड़ई में लक्ष्मण कवासी अत्यधिक नशे में था और मेला घूमने के दौरान महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान से मिलकर पुन: पैसे की मांग करते हुए शराब पिलाने की बात कही गई जिस पर आरोपी महेन्द्र गुप्ता द्वारा मृतक लक्ष्मण कवासी को शराब पिलाने के लिए अपने घर के पीछे वार्ड क्रमांक 13 नाकापारा गीदम स्थित दुर्गाप्रसाद गुप्ता के सूने मकान जिसमें कोई नहीं रहता है, ले गया जहॉं लक्ष्मण कवासी को खूब शराब पिलाई एवं वहॉं पर चालाकी करते हुए आरोपी स्वयं शराब नहीं पिया। जब लक्ष्मण कवासी नशे में मदहोश हो गया तब मौका पाकर आरोपी महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान द्वारा मृतक लक्ष्मण कवासी के गमछा से ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
चॅूंकि आरोपी के साथ लक्ष्मण कवासी को घूमते हुए मेला में कई लोग देखे थे, इसलिये उसका पहचान छिपाने के उद्देश्य से आरोपी द्वारा लक्ष्मण कवासी का शर्ट निकालकर शर्ट के जेब में रखे पैसे 8300/-रूपये और उसका आधार कार्ड को अपने पास रख लिया और दुर्गाप्रसाद गुप्ता के खाली मकान के सामने पूर्व से रखे पुराने इंजन ऑयल को मृतक के शर्ट में डालकर लक्ष्मण कवासी का चेहरा को माचिस से जला दिया और दरवाजा को बंद कर रस्सी से चिटकनी को बांधकर वहॉं से चला गया।
घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी-20-जे-4399, मृतक का आधार कार्ड, 2 नग मोबाईल, नगदी रकम 570/- रूपये आरोपी के पेश करने पर जब्त किया जाकर आरोपी महेन्द्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान उम्र 28 वर्ष निवासी-वार्ड क्रमांक 13 गीदम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
दंतेवाड़ा, 9 मई। विगत माह ब्लॉक कटेकल्याण के ग्राम गुड़से के निवासियों द्वारा पेयजल समस्याओं के संबंध में जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया था। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया,
इसके चलते विभाग द्वारा सर्वे उपरांत मिकागुड़ीपारा, कडक़ीपारा व देवगुड़ी में बोर खनन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है साथ ही ग्राम के आश्रित उसकोपारा व राजापारा में सडक़ निर्माण के अभाव में बोर खनन गाड़ी के नहीं पहुंच पाने से सडक़ निर्माण उपरांत बोर खनन करने की जानकारी दी गई। बहरहाल ग्राम के मुख्य स्थानों में बोर खनन होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 मई। बैलाडिला के बचेली परियोजना में केन्द्र इस्पात सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा (आईएएस) दौरे पर पहुंचे थे। सिन्हा का उत्पादन विभाग के निदेशक दीपक मोंहती, किरन्दुल के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार, बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक वी वेकटश्वलु ने सचिव को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। तत्पश्चात बस्तर के आदिवासी परंपरा नृत्य द्वारा स्वागत करते हुए एनएमडीसी गेस्ट हाउस लाया गया, जहां पर बचेली परियोजना के प्रमुख एवं सभी विभाग के उच्च अधिकारी ने उनका स्वागत किया।
डीएवी स्कूल के छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में अतिथि का स्वागत किया गया। भगवान गणेश की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित किया गया। डीएवी स्कूल छात्र द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस्पात सचिव ने खुश होकर चॉकलेट देकर बच्चों को आर्शीवाद दिये। फिर सभाकक्ष में गए सभी विभाग के उच्च अधिकारी से मुलाकात कर हाल-चाल जाना।
एनएमडीसी प्रशासनिक भवन में बैठक हुआ
रात्रि बैला क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रात्रि विश्राम के बाद सुबह 7 बजे गेस्ट हाउस परिसर में वृक्षारोपण के बाद खनन क्षेत्र का दौरा किए, तत्श्चात खनन क्षेत्र से वापस आने के बाद नगरनार स्टील प्लांट रवाना हुए।
इस दौरान महाप्रबंधक संजय बासु, महाप्रबंधक पदमानभम नाईक, प्रदीप मोरोसिया, डीपी सेट्टी, उपमहाप्रबंधक धमेन्द्र आचार्य, के विजय भास्कर, सीवी सुबमउियम, अजय द्विवेदी, एमएम अग्रवाल, बचेली के अनुविभागीय अधिकारी विवेक चन्द्रा, सीआईएसएफ कमांडेट नरपत सिंह, आदिवासी संघ बचेली के अध्यक्ष एम आर बारसा मौजूद रहे। पुलिस एवं सीआईएसएफ जवान सचिव के सुरक्षा में तैनात थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 मई। नगर के वार्ड क्रं. 4 आरईएस कॉलोनी के शासकीय आवासीय कॉलोनी में मकान नंबर 8 में बेटा ने अपने घर के पास खड़ी अपनी ही स्र्कापियो में आग लगा दी। धू-धूकर गाड़ी जलने के बाद आग की लपटे घर तक पहुंच गई। घर के सामान जल गये।
यह पूरी घटना 7 मई को रात्रि करीब 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि एसके टंडन के दो पुत्रों के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था। विवाद के पिता एसके टंडन अपने रिश्तेदार के घर चले गये। इधर 32 वर्षीय विजय टंडन ने घर के पास खड़ी अपनी स्कार्पियो में वाहन में आग लगा दी। कुछ ही देर में आग पूरे गाड़ी में लगने के बाद आग की लपटे घर में जा पहुंची। धू-धू कर गाड़ी जलने के बाद शीट युक्त घर में रखी दो मोटरसाईकिल, साईकिल, पलंग, कपड़े व अन्य सामान जलकर राख गये। लाखों रूपये का नुकसान हो गया। आग लगने से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गया था।
सीआईएसएफ की दमकल वाहन पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक स्कार्पियो जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थीं। वही आग की लपटे घर तक पहुंचने पर घर पर रखी दो मोटर साइकिल व अन्य सामान जल चुके थे।
पुलिस ने बताया कि जिसने आग लगाया था वह घर के अंदर में ही था। पीछे तरफ से जाकर दरवाजा तोडक़र विजय को बाहर निकाला गया। उसके हाथ व कुछ हिस्से जल गये थे वह नशे के हालत में अंदर छिपा हुआ था। उसे रात्रि करीब 11.50 बजे अपोलो अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अगर दमकल नहीं पहुंचती तो आसपास के घरों में भी आग लग सकती थी। सीआईएसएफ के दमकल वाहन से आग पर काबू पाया गया। विजय टंडन दंतेवाड़ा शिक्षा विभाग में शासकीय कर्मचारी है।
सूचना मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी गोंविद यादव अपने दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे व भीड़ पर नियंत्रित करते हुए आग में काबू पाने में दमकल टीम की मदद की।
घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिलते ही नगर के जनप्रतिनिधि, पार्षद व अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक थाना में इसकी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस जांच में लगी हुई है।
3 नाबालिग समेत 7 नक्सली गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 8 मई। थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत आईईडी विस्फोट में शामिल 3 नाबालिग समेत 7 नक्सल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें 3 नाबालिग को रिमाण्ड पर बाल सुधार गृह भेजा गया।
ज्ञात हो कि 26 अप्रैल को दोपहर लगभग डेढ़ बजे अरनपुर के आगे पेडका चौक के पास नक्सलियों ने पुलिस वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त किया था, जिसमें मौके पर ही दंतेवाड़ा पुलिस के 10 सुरक्षाकर्मी एवं एक वाहन चालक शहीद हो गये।
उक्त अपराध पर थाना अरनपुर में धारा 147,148,149,307,302,427, 120 (बी), 25,27 आम्र्स एक्ट, 4, 5 विपअधि., 13(1), 38(2), 39(2) वि.वि.क्रि.नि.अधि., धारा 8 (1), (3), (5) छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मौके से प्राप्त परिस्थितिजन्य साक्ष्य तथा पूछताछ में प्राप्त जानकारी एवं विवेचना के अंतर्गत अपराध धारा सबूत पाये जाने पर घटना में शामिल क्रमश: बुधरा माड़वी निवासी पेडक़ा, जितेन्द्र मुचाकी निवासी तनेली, हिड़मा मडक़ाम निवासी पेडक़ा, हिड़मा माड़वी निवासी पेडक़ा है। इनमें 3 नक्सलियों को 5 मई तथा एक नक्सली को 7 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिला किया गया है।
उपरोक्त चारों आरोपियों प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। इसके अतिरिक्त 3 नाबालिग का भी उक्त घटना में सम्मिलित पाये जाने पर उन्हें रिमाण्ड पर बाल सुधार गृह भेजा गया। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना के संबंध में की गई पूछताछ पर कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिसको लेकर विवेचना में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के अनुसार प्रकरण के विवेचना की अग्रिम कार्यवाही को ध्यान में रखते हुये, आरोपियों द्वारा की गई खुलासा तथा प्रकरण की विवेचना की प्रगति के संबंध में आगामी कुछ दिनों पश्चात् ही सार्वजनिक की जाएगी, ताकि प्रकरण की विवेचना में एवं अन्य आरोपियों के धरपकड़ में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हों।
क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त माओवादी एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 मई। थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत आईईडी विस्फोट में शामिल 3 नाबालिग समेत 7 नक्सल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें 3 नाबालिग को रिमाण्ड पर बाल सुधार गृह भेजा गया।
ज्ञात हो कि 26 अप्रैल को दोपहर लगभग डेढ़ बजे अरनपुर के आगे पेडका चौक के पास नक्सलियों ने पुलिस वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त किया था, जिसमें मौके पर ही दंतेवाड़ा पुलिस के 10 सुरक्षाकर्मी एवं एक वाहन चालक शहीद हो गये।
उक्त अपराध पर थाना अरनपुर में धारा 147,148,149,307,302,427, 120 (बी), 25,27 आम्र्स एक्ट, 4, 5 विपअधि., 13(1), 38(2), 39(2) वि.वि.क्रि.नि.अधि., धारा 8 (1), (3), (5) छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मौके से प्राप्त परिस्थितिजन्य साक्ष्य तथा पूछताछ में प्राप्त जानकारी एवं विवेचना के अंतर्गत अपराध धारा सबूत पाये जाने पर घटना में शामिल क्रमश: बुधरा माड़वी निवासी पेडक़ा, जितेन्द्र मुचाकी निवासी तनेली, हिड़मा मडक़ाम निवासी पेडक़ा, हिड़मा माड़वी निवासी पेडक़ा है। इनमें 3 नक्सलियों को 5 मई तथा एक नक्सली को 7 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिला किया गया है।
उपरोक्त चारों आरोपियों प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। इसके अतिरिक्त 3 नाबालिग का भी उक्त घटना में सम्मिलित पाये जाने पर उन्हें रिमाण्ड पर बाल सुधार गृह भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना के संबंध में की गई पूछताछ पर कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिसको लेकर विवेचना में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के अनुसार प्रकरण के विवेचना की अग्रिम कार्यवाही को ध्यान में रखते हुये, आरोपियों द्वारा की गई खुलासा तथा प्रकरण की विवेचना की प्रगति के संबंध में आगामी कुछ दिनों पश्चात् ही सार्वजनिक की जाएगी, ताकि प्रकरण की विवेचना में एवं अन्य आरोपियों के धरपकड़ में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हों।
क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त माओवादी एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही है।
बचेली, 7 मई। लौहनगरी बचेली में धम्मदीप बद्धिस्ट सोसायटी द्वारा शुक्रवार को गौतम बुद्ध की 2585वीं जयंती सुभाष नगर के स्मृति वन बुद्ध विहार में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एनएमडीसी के संजय बासु महाप्रबंधक उत्पादन ने गौतम बुद्ध की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
भगवान बुद्ध की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान गौतम बुद्ध ने मानवता के लिए सदैव काम किया। उन्होंने युद्ध से नहीं बल्कि ज्ञान से लोगों को जीने का मार्ग दिखाया। उनके अभय मुद्रा वाली प्रतिमा से सुरक्षा प्रदान करने वाली ऊर्जा, शांति और गहरी आध्यात्मिक सुरक्षा की अनुभूति मिलती है। महात्मा बुद्ध की जीवनी एवं उपदेशों से हर इंसान को सीख लेनी चाहिए।
इस अवसर पर बुद्ध विहार में बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज के महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई थी। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 मई। शनिवार तडक़े दंतेवाड़ा में लौह अयस्क परिवहन कर रही मालगाड़ी बचेली रेलवे स्टेशन के पोल 434 के समीप पटरी से उतर गई। इसके उपरांत मालगाड़ी की एक बोगी पलट गई। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह तकनीकी खामी बताई गई है।