दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 दिसंबर। दंतेवाड़ा में लोक निर्माण विभाग द्वारा किरंदुल से दंतेवाड़ा सडक़ का नवीनीकरण कार्य जा रहा है। इस दौरान विभागीय लापरवाही से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि उक्त सडक़ के दौरान पातररास में सडक़ निर्माण कार्य जारी है। इस दौरान सडक़ के कई भागों में डामरीकरण कार्य नहीं हो सका है। इसके फलस्वरुप वाहनों के आवागमन के दौरान धूल का गुबार उड़ रहा है। इसकी वजह से वाहन चालकों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है।
विशेष रूप से दो पहिया वाहन चालकों को यात्रा के दौरान धूल से सराबोर होना पड़ता है। पातररास के स्थानीय निवासियों को भी धूल से अत्यधिक समस्या हो रही है। धूल से नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित होने की आशंका है। इस दिशा में लोक निर्माण विभाग द्वारा त्वरित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
पानी का छिडक़ाव बढ़ाएंगे- एसडीओ
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा श्री भौर्या ने ‘छत्तीसगढ़’ को जानकारी में बताया कि पातररास में सडक़ निर्माण कार्य के दौरान जीएसबी कार्य जारी है। इस वजह से वाहनों के आवागमन के दौरान धूल उड़ रही है। विभाग द्वारा ठेकेदार को लगातार पानी छिडक़ाव करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। जिससे वाहन चालकों को आवागमन में सुविधा मिल सके।