दन्तेवाड़ा

नि:स्वार्थ सेवा देने वाले समाज सेवकों व पत्रकारों का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 3 जनवरी। मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन इंटक किरंदुल के द्वारा 2 जनवरी को नववर्ष पारिवारिक मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। एनएमडीसी परियेाजना के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही के मुख्य आतिथ्य एवं प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष मंजू साही के विशिष्ट आतिथ्य में बीआईओपी हायर सेकंड्री स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
परियोजना के फाउंडर व इंटक के सदस्यो का भी श्रमिक संगठन द्वारा स्मृति चिन्ह गांधी टोपी व गमछा के साथ सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ के जाने-माने प्रबुद्ध हास्य कवि अमित दुबे, हीरामणि वैष्णव, कवयत्री प्रियंका मिश्रा ने समा बंाधा, जिसमें लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।
इंटक यूनियन के सचिव एके सिंह ने स्वागत उद्बोधन की कड़ी में उपस्थित अतिथियों एवं जनसमुदाय तथा यूनियन सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों को नव वर्ष की बधाई शुभकामनाएं देते हुए आयोजन में उपस्थिति के लिए सादर अभिनन्दन किये तथा कार्यक्रम को सफल करने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए सभी की गरिमामय उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव साही ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए इंटक द्वारा किये इस आयेाजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इसके अलावा नगर परिवार के बीच क्षेत्रों में नि:स्वार्थ सेवा देने वाले समाज सेवकों व पत्रकारों को भी श्रमिक संगठन के द्वारा कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक वर्कर्स किशन आहूजा, महाप्रबंधक विघुत सुब्रमण्यम, महाप्रबंधक खनन संजय कोचर, उपमहाप्रबंधक कार्मिक बीके माधव, बचेली इंटक के सचिव आशीष यादव, एसकेएमस किंरदुल संयुक्त सचिव नामदेव, आर्सेलर मित्तल महाप्रबंधक तेजप्रकाश, थाना प्रभारी पीआर साहू, किंरदुल इंटक अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव एके सिंह, मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन इंटक किरंदुल के फाउंडर मेंबर्स जी डब्ल्यू राम, मुरली चिंचोलकर, डी आर यादव, एस के बारले, अली सहित नगर के समाज सेवक, ठेकेदार एसोसिएशन के पदाधिकारी, व्यापारी संघ, पार्षद व श्रमिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्यो की मौजूदगी रही।