दन्तेवाड़ा

बचेली, 1 जनवरी। छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली के पूर्व महासचिव के.एल वर्मा को सेवानिवृत पश्चात भावभीनी विदाई का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
वर्तमान महासचिव महेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि केएल वर्मा विगत 14 वर्षों से समिति में महासचिव का पदभार बहुत अच्छे तरीके से संभाले, उनके कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए, कम ही है।
समारोह में समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र साहू ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
किरंदुल से आए हुए किरंदुल समिति के अध्यक्ष एवं सचिव किरंदुल एसटीएससी संघ के अध्यक्ष बचेली एसकेएमएस यूनियन के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद, पार्षद बीना साहू, कवित्री शकुन तला शेंडे, शीला देवी साहू, माधुरी साहू मंच संचालन समिति के संरक्षक अमृतलाल यदु द्वारा मनमोहक अंदाज में किए समिति से इंद्रजीत हिरवानी, राजेन्द्र सोनी, महेन्द्र,नरेंद्र वर्मा, एम के साहू, आर एल साहू, गुलशन सोनी, ध्रुव साहू, कमलेश साहू, नंदकिशोर श्रीखेमेंद्र वर्मा, भगवानदीन,योगेंद्र चंद्राकर, दिलीप चिरामं, गिरीश सिन्हा, हेमंत साहू, ऋषि वर्मा, कुशल साहू,हेमंत मंडावी और समिति के सदस्यों की बड़ी संख्या में गरिमामयी उपस्थिति रही।