दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 जनवरी। लौह नगरी बचेली के मुख्य मार्ग बजरंग चैक स्थित हनुमान मंदिर में पुराने साल को कुछ अलग अंदाज में अलविदा किया गया। नए साल की पूर्व संध्या पर मंगलवार को मॉर्निंग युवा एनर्जी गु्रप व नगर के हनुमान भक्तों ने खुशहाली व समृद्धि की कामना को लेकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। जय श्रीराम व सीताराम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
गु्रप के लोगों ने बताया कि वर्तमान में हमारी नई पीढ़ी पर पश्चिमी सभ्यता का असर हावी होते दिखाई देने लगा है। जिसके चलते युवा अपनी संस्कृति, धर्म और संस्कारों के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं। साल के अंतिम दिन बीते वर्ष के लिए ईश्वर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की बजाय लेट नाईट पार्टी, नशा, मांसाहर जैसे फूहड़ आयोजन करते हैं। आगे बताया कि प्रत्येक मंगलवार को भी सामूहिक पाठ का आयोजन किया जाता है।