दन्तेवाड़ा
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 जनवरी। दंतेवाड़ा में ‘‘वेटनरी पॉली क्लिीनिक’’ के शल्यक्रिया कक्ष एवं डायग्नोस्टिक सुविधा केन्द्र का विधायक चैतराम अटामी द्वारा शुक्रवार को उद्घाटन किया गया।
गौरतलब है कि रोगी पशुओं को क्लीनिक से उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा सुलभ होंगी। जिला खनिज न्यास निधि के मद से पॉलीक्लिनिक संचालित की जाएगी।
ज्ञात हो कि उक्त शल्यक्रिया कक्ष एवं डायग्नोस्टिक सुविधा केन्द्र के स्थापित होने से जिले के पशुपालकों को अपने बीमार पशुओं को जगदलपुर, बस्तर रेफर करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस ‘‘वेटनरी पॉली क्लिनिक’’ में एक्स-रे मशीन, अल्ट्रा साउण्ड मशीन से छोटो पशुओं की जांच संभव होगी। इसके उपरांत संबंधित पशुओं का उचित उपचार किया जा सकेगा।
शल्यक्रिया कक्ष के स्थापना से छोटे पशुओं का ऑपरेशन उच्च सुविधा के साथ किया जा सकेगा। जिले के पशुपालकों से अपील किया गया है कि इस सुविधा का लाभ लेने हेतु कैलाश नगर, दंतेवाड़ा में स्थित पॉली क्लिनिक में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।