छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 सितंबर। आगामी दिनों में होने वाले प्रमुख त्योहार श्री गणेश उत्सव झांकी, विसर्जन व ईद मिलादुन्नबी उत्सव को लेकर रविवार को पुलिस थाना गोबरा नवापारा परिसर में थानेदार आशीष सिंह राजपूत के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में नगर के सभी वर्गों के गणमान्य नागरिक गण शामिल हुए। थानेदार आशीष सिंह ने सभी नगर वासियों से अपील कि की आने वाला सभी त्यौहार को भाईचारा,शांतिपूर्ण एवं प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं। किसी भी प्रकार के अशांति फैलाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिस पर उपस्थित लोगों ने सभी त्यौहार को शांतिपूर्ण,भाईचारा एवं प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।
इस अवसर पर बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा नेता परदेसीराम साहू,भाजयुमो नेता नागेंद्र वर्मा,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री रेशम सिंह हुंदल,पूर्व पार्षद सौरभ जैन,राजू रजक,धीरज साहू, अंकित मेघवानी,कांग्रेस नेता राजा चावला,पाषर्दगढ़ मंगराज सोनकर,मयाराम साहू,एल्डरमेन रामा यादव,शाहीद रजा, अल्तमस खान, मुस्ताक ढेबर,जाकिर चौहान, चांगल जी, अनस रिजवी,पत्रकार गण विनोद जैन,लीलाराम साहू,आलोक पहाडिया,सहित नगर के साउंड सर्विस एवं गणेश उत्सव समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 सितंबर। केंद्र सरकार की महती स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग सीजन 2 के तहत गोबरा नवापारा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नदी किनारे स्थित नेहरू घाट की साफ सफाई की गई। वहीं नदी किनारे उग आए झाड़ी झुरमुट व कचरा आदि की साफ सफाई की गई। स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाने वाले सभी लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।
नदी किनारे के रहवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, न.पा .के कर्मचारियों, सफाई कर्मियों, नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मणिकंचन केन्द्रों तर्री, गोबरा बस्ती व मुक्तिधाम स्थित सभी स्वच्छता दूतो, ब्रांड एंबेसडर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर राजेंद्र गदिया, सेठ फूलचंद कॉलेज से एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आर के रजक, इको फ्रेंडली आर्टिस्ट रानी निषाद, नगर की सामाजिक संस्था भामाशाह सद्भाव समिति से मोहनलाल मानिकपन, नम्मू राम साहू, संत निरंकारी मिशन से लालचंद गोविंदानी, महानदी बचाओ अभियान समिति से तुकाराम कंसारी, वॉइएसएस से अजय गोयल सहित नगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था सेठ फूलचंद महाविद्यालय व हरिहर स्कूल के एनएसएस के स्वयं सेवकों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों हेमंत साहनी सभापति ,मेघनाथ साहू एल्डरमैन का विशेष रुप से योगदान रहा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखने व सुंदर बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। नगर के सभी लोगों से इसी तरह स्वच्छता बनाये रखने की अपील करते हुए नगर को रेंक 5 में ले जाने की बात करते हुए उपस्थित नगर के सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त किए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 सितंबर। मुस्लिम समाज हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मुस्लिम समाज द्वारा रक्तदान शिविर लगा कर करीब 84 यूनिट रक्त रेड क्रॉस ब्लड बैंक में जमा कराया ताकि जरूरत मंद लोगों को समय पर ब्लड की जरूरत पूरी हो सके। इसके पहले भी मुस्लिम समाज के द्वारा समय समय पर विभिन्न समाज सेवा के कार्य किये जाते रहे हैं। रक्तदान शिविर का आयोजन मुस्लिम समाज की सीरतुन्नबी कमेटी ने किया है।
सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष हाजी अरशद चांगल ने बताया कि हमारी कमेटी रक्तदान शिविर के अलावा गरीबों असहाय लोगों के लिए अनेक कार्यक्रम बना रखी है और हमारा समाज व कमेटी समय समय पर लोगों की जरूरत के हिसाब से मदद करते आये हैं और आगे भी करते रहेंगें।
उन्होंने बताया कि रक्तदान सिर्फ रक्तदान नही होता बल्कि सही मायने में इसे जीवन दान कहना चाहिए। इस शिविर में कमेटी के सदस्य अतहर रिजवी, हाजी मुस्ताक ढेबर, हाजी गुलाम मुस्तफा, हमीद खत्री, हाजी हनीफ अशरफी, मो हामिद खत्री, इकबाल वारसी, मो रहीम खोकर, मो कलाम खत्री, मकसूद सुलड़ा, मो जुनेद सोलंकी, सकील सोलंकी, मो अशरफ खत्री, हाजी इस्माइल चौहान, अजहर रिजवी, रिजवान खोखर, रज़ा भाटी, मो अशरफ खत्री, मो निजाम, मो याकूब सोलंकी, अकबर सोलंकी सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित होकर रक्दान किये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 सितंबर। मंगलवार को भगवान श्री गणेश विराजित होंगे। पर्व को लेकर काफी उत्साह का माहौल है। अंचल में भी गणेश उत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
मूर्तिकार प्रथम पूज्य गणेश की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। बच्चे व विभिन्न समिति के सदस्य भगवान श्री गणेश के स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं।
गणेश चतुर्थी का यह पर्व 19 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। शहर में विभिन्न जगहों पर श्री गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। जिसके लिए आकर्षक और भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। मूर्ति स्थापित करने बच्चे व समिति के सदस्य मूर्तिकारों के पास पहुंचकर अपने पसंद की प्रतिमाओं कि पहले से बुकिंग कर रहे हैं। मूर्ति को आकार लेता देखना बच्चों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
समीपस्थ ग्राम नवागांव के प्रसिद्ध मूर्तिकार कृष्णा चक्रधारी, संजय चक्रधारी, त्रिलोक चक्रधारी, दुर्गा चक्रधारी, बिंदु चक्रधारीकी बनाई हुई मूर्तियां राजधानी रायपुर, नवापारा, राजिम, धमतरी सहित दूर अंचल तक काफी प्रसिद्ध है। कई वर्षों से इनका पूरा परिवार मूर्तियाँ बना रहा है।
कृष्णा चक्रधारी ने बताया कि उनका पूरा परिवार इस कार्य मे उनका सहयोग करता है सुबह से लेकर रात तक अभी वे मूर्तियों को अंतिम स्वरूप देने मे लगे हुए हैं।
छोटे मूर्तियों की डिमांड ज्यादा
त्रिलोक चक्रधारी ने बताया कि छोटे गणेश मूर्तियों की डिमांड ज्यादा होती है। इस बार लगभग 50 बड़े गणेश की मूर्तियां बनाई है जो 5 फीट से 14 फीट तक है। घरों मे स्थापना के लिए छोटी मूर्तियां भी बनाई है। जिन पर रंगरोगन का कार्य चल रहा है। मूर्तिया पूरी तरह से तैयार होने के बाद बिक्री या बुकिंग की जाएगी। नवापारा, राजिम, कोलियारी सहित अंचल के कई मूर्तिकार भी मूर्तियों को अंतिम स्वरूप देने मे लगे हुए है। हर मूर्तिकार के पास बहुतों की संख्या मे गणेश की प्रतिमाये डिमांड के हिसाब से बनाई गई है। कलाकारों द्वारा चूहे पर सवार, गणेश जी का बाल्य रूप, पान के पत्ते पर विराजित गणेश, शेष नाग पर सवार गणेश, गणेश के साथ शिव जी आदि रूपों में मूर्तियां बनाई गई है। इस बार गणेश उत्सव पूरे ग्यारह दिनों तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। लोगों मे काफी उत्साह का माहौल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 सितंबर। नगर निषाद भवन वार्ड नंबर 2 और 14 में अतिरिक्त सभा भवन निर्माण हेतु विधायक मद से 10-10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू, अध्यक्षता नपा अध्यक्ष धनराज मध्ययनी मौजूद थे।
कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, जिला कांग्रेस सचिव जीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका सभापति संध्या राव, अजय साहू, अजय कोचर, मंगराज सोनकर, अनूप खरे, हेमंत साहनी, जुगा बाई, लोकिन अर्जुन साहू, रूमेश्वरी फागु देवांगन, एल्डरमैन मेघनाथ साहू, राम यादव, शहीद रजा, स्वर्णजीत कौर, दीपाली राजपूत, कांग्रेस महामंत्री राजा चावला के अलावा निषाद समाज के अध्यक्ष पन्ना निषाद, सुनील निषाद, भुवनेश्वर निषाद, कृष्णा निषाद, कैलाश निषाद, माखन निषाद, शिव निषाद, निषाद लाल, रामलाल निषाद, सात पाली अध्यक्ष राम रतन निषाद, सुखदेव निषाद, इंद्रमणि निषाद, पुरुषोत्तम निषाद, दयाराम निषाद, राजा राम निषाद, नागेंद्र निषाद, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 17 सितंबर। गणेश उत्सव एवं मिलाद-उन -नबी को लेकर थाना परिसर मैनपुर में एसडीएम हितेश पिस्दा तहसीलदार सीताराम कंवर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एसडीएम हितेश पिस्दा ने कहा कि पंडाल तथा भीड़ के कारण आवागमन बंद नहीं होना चाहिए। जो आयोजनकर्ता है उनकी जिम्मेदारी रहेगी कि भगवान गणेश की प्रतिमाओं के दर्शन करने वाले भक्त अपके वाहन व्यवस्थित तरीके से लगवाये जाएं। भजन आदि बजाने वालों ध्वनि विस्तारक यंत्रों व साउण्ड सिस्टम को रात्रि 11 बजे के बाद नहीं बजाया साथ ही वॉलिंटियर की सूची भी मांगी।
तहसीलदार सीताराम कंवर ने सभी समुदाय के सदस्यों से निरंतर सहयोग का आग्रह किया । थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा ने कहा कि बैठक का उद्देश्य विचार विमर्श करना और किसी भी संभावित घर्षण को रोकना, क्योंकि इस वर्ष मिलाद-उन -नबी पैगंबर मोहम्मद की जयंती और गणेश उत्सव मूर्ति विसर्जन दोनों सितंबर में एक साथ ही पड़ रहे हैं।
शांति समिति की बैठक में मोहन सिंह कुशवाह मोहम्मद हनीफ मेमन असलम मेमन संजय राजपूत हुलार ठाकुर मोहित द्विवेदी गफ्फार मेमन रामस्वरूप साहू राजेंद्र साहू सरपंच भाटीगढ रामकृष्ण ध्रुव हसन खान पूजा समिति के सदस्य सहित कई लोग उपस्थित थे।
गरियाबंद, 16 सितंबर। जिला अग्रणी बैंक, गरियाबंद द्वारा ग्राम पंचायत बेंदकुरा में के.सी.सी. अन्तर्गत पशुपालन ,डेयरी व मछली पालन योजना की जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित महिला स्वहायता समूह, ग्रामीणों को मछली पालन, मुर्गी पालन, भेड़ पालन, बकरी पालन, गाय और भैंस पालन करने वाले पशुपालकों को सस्ते दरों पर लोन की जानकारी दी गई।
साथ ही जनसुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना ,केसीसी लोन, क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, बैकिंग लोकपाल, सुकन्या समृद्धि, डिजिटल पेमेंट, ऑनलाइन धोखाधड़ी के बचाव इत्यादि बैकिंग योजना की भी जानकारी शिविर में मौजूद ग्रामीणों को दी गई।
शिविर में जाकनारी एफएलसी प्रेमलाल साहू, बैंक ऑफ बड़ौदा जिला अग्रणी बैंक, गरियाबंद व परमेश्वर नाग सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी मुख्य ग्राम इकाई काजनसरा के द्वारा दिया गया। शिविर में ग्राम पंचायत सरपंच किरण ध्रुव,पंचायत सचिव अनुज ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि दिलेश ध्रुव ,रोजगार सहायक थानसिंग ध्रुव एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
सैकड़ों आदिवासियों ने दी गिफ्तारी, जमानत लेने से किया इंकार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 सितंबर। आदिवासी युवक की मौत को लेकर वन विभाग का घेराव करने वाले आंदोलनकारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने से नाराज आदिवासी समाज ने शुक्रवार को इसके विरोध में जिला मुख्यालय गरियाबंद में जेल भरो आंदोलन का आयोजन किया।
इस दौरान आदिवासी समाज ने वन विभाग और पुलिस प्रशासन के विरूद्ध कड़े शब्दों में नारेबाजी की और एफ.आई.आर. के खात्मा करने की मांग की। इधर, जेल भरो आंदोलन के चलते एक बार फिर नेशनल हाइवे घंटों बाधित रहा। ज्ञात हो की इसके पहले 6 सितंबर को भी आदिवासी समाज के आंदोलन के कारण नेशनल हाइवे घंटों बाधित था।
इसके पहले आदिवासी विकास परिषद भवन मजरकट्टा से रैली के शक्ल में निकले आदिवासी समाज के लोगों को जिला प्रशासन ने तिरंगा चौक में बेरीगेट्स लगाकर रोक दिया। यहां से रैली को डायवर्ट कर अस्थाई जेल गांधी मैदान ले गए। सैकड़ों की सँख्या में आदिवासियों ने अपनी गिरफ्तारी दी।
इस दौरान आदिवासी नेत्री लोकेश्वरी नेताम ने आरोप लगाया कि वन विभाग और पुलिस विभाग षडयंत्र कर आदिवासियों को दबाने की कोशिश कर रहा है। इंसाफ मांगने वालों को जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस एफआईआर का खात्मा करें।
वहीं आदिवासियों ने कहा कि आदिवासियों के खिलाफ किये गये एफ आई आर खत्म नहीं किया जाता है तब तक पूरे जिले भर के आदिवासी इसी जेल में रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष भारत दीवान, जिला पंचायत सदस्य एवं आदिवासी नेत्री लोकेश्वरी नेताम, नरेंद्र ध्रुव, उमेंद्री कोर्राम, पन्नालाल ध्रुव, सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव, गजेंद्र पुजारी, इंदर ध्रुव सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे।
इस दौरान आदिवासी नेताओं ने कहा की हम सब आदिवासी एक है किसी भी आदिवासी के खिलाफ अत्याचार आदिवासी समाज बर्दास्त नहीं करेगा, उन्होंने आगे कहा की जब तक आदिवासियों के खिलाफ किये गये एफ आई आर खत्म नहीं किया जाता है तब तक पूरे जिले भर के आदिवासी इसी जेल में रहेंगे, वहीं जानकारी के अनुसार अन्त: वन विभाग किये गए एफआईआर वापस लेने के आश्वासन पर देर शाम तक जेल भरो आंदोलन समाप्त किया गया।
ज्ञात हो कि वनभूमि में अतिक्रमण मामले में गिरफ्तार आदिवासी युवक भोजराम ध्रुव के अभिरक्षा अवधि में हुई मौत की जांच, वन रक्षक के विरूद्ध कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर गत 6 सितंबर को आदिवासी समाज ने जिला मुख्यालय गरियाबंद में उग्र आंदोलन करते हुए वन विभाग के दफ्तर का घेराव किया था। इस दौरान आंदोलनकारी, रोकथाम के लिए बनाए गए बेरीगेट्ड तोड़ कर दूसरे गेट से अंदर तक घुस आए थे। कुर्सियां तोड़ दी थी।
घटना के बाद वनक्षेत्रपाल के शिकायत पर पुलिस ने मृतक भोज राम ध्रुव के परिजन एवं इंदर ध्रुव, लोकेश्वरी नेताम, महेन्द्र नेताम, मनीष ध्रुव, गजेन्द्र (गज्जु) पुजारी, टिकेश्वर ध्रुव, नरेन्द्र ध्रुव एवं अन्य व्यक्ति के विरूद्ध घेराव के दौरान तोडफोड करने, शोर शराबा करने, कार्यालय के बाहर लगे बेरिकेट, कुर्सीयों एवं दो मोटर सायकल व एक सायकल को तोडफ़ोड़ करने को लेकर धारा 147, 149, 427, 351 भादवि के तरह अपराध दर्ज किया है।
इस दौरान प्रमुख रूप से अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एएसपी डीसी पटेल, एडीएम भूपेंद्र साहू, एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक, डीएसपी निशा सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 सितंबर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तरों में किया गया इसमें प्रथम स्तर कक्षा पहली से पांचवीं, दूसरा स्तर, कक्षा दसवीं से आठवीं और तीसरा स्तर, कक्षा 9वी से 12वीं तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी इवेंट का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में गरियाबंद विकासखंड के 30 संकुलों को 10 मेगा संकुलो में विभाजित कर चयनित बच्चों को आज विकासखंड स्तरीय राष्ट्रीय स्तर अभियान कार्यक्रम में शामिल किया गया। प्रतियोगिता अंतर्गत क्विज, विज्ञान प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी, हस्तलिखित पुस्तिका प्रदर्शन एवं कबाड़ से जुगाड़ गतिविधियों का संचालन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में प्रतिभागी बच्चों, पालक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो तथा ट्रॉफी पेन व कॉपी उपहार के रूप में सभी प्रतिभागियों को वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में गरियाबंद जिले के संयुक्त कलेक्टर व प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नवीन भगत, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के डीपीओ बुद्ध विलास सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.पी दास, समग्र शिक्षा डीएमसी कार्यालय से केशो राम साहू, एपीसी तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक तेजस कुमार शर्मा तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एच.आर साहू तथा सभी संकुल समन्वयक शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 सितंबर। राज्य शासन द्वारा किसानों के फसल को प्रतिकूल मौसम, सूखा, बाढ़, जलप्लावन, कीटव्याधि, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुकसान से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के किसानो द्वारा मुख्य फसल धान सिंचित, असिंचित धान एवं अन्य फसल मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, कोदो, कुटकी एवं रागी का बीमा कराया गया है।
खरीफ मौसम 2023 के लिए जिले में कुल 38883 कृषकों द्वारा 59047.35 हेक्ट. में फसल बीमा कराया गया है। योजनांतर्गत ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ अभियान के तहत फसल बीमा के लिए जागरूकता लाने के उद्देष्य से सभी बीमित कृषकों को उनकी फसल बीमा की पॉलिसी सौंपी जा रही है। इस क्रम में आज जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के हाथों से 50 कृषकों को पॉलिसी वितरण कर किया गया। आगामी 15 दिवस में पंचायत स्तर पर अभियान चलाकर सभी बीमित कृषको को पॉलिसी का वितरण किया जायेगा।
कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा बताया गया कि प्रतिकूल परिस्थिति में होने वाले फसल हानि की आर्थिक सुरक्षा हेतु फसल बीमा आवश्यक है तथा अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा के लिए जागरूक करने का आह्वान किया गया, ताकि किसानों को प्राकृतिक जोखिमों से वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जा सके। कृषि विभाग द्वारा अपील की गई है कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी फसल बीमा पॉलिसी अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लेवें।
मैनपुर और गरियाबंद में सभा होगी, राजिम में यात्रा के स्वागत की तैयारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 सितंबर। जिले में भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर तैयारी शुरू हो गई। 23 सितंबर को परिवर्तन यात्रा धमतरी होते हुए गरियाबंद पहुंचेगी। इस दौरान मैनपुर और गरियाबंद में आमसभा होगी। राजिम में यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।
भाजपा के परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं यात्रा के जिला प्रभारी अशोक बजाज ने गरियाबंद और मैनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में यात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बजाज ने कहा कि कांग्रेस की दमनकारी नीतियों से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त है, आम जनता में भी परिवर्तन करने की लहर दिख रही है इससे तय है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
इसके पहले बजाज ने बैठक में जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को बदलने भारतीय जनता पार्टी ने दंतेवाड़ा से 12 सितंबर से परिवर्तन यात्रा शुरू की है। 23 सितंबर को इस यात्रा का गरियाबंद जिला में प्रवेश होगा, यहां झरियाबाहरा के पास भाजपा के कार्यकर्ता यात्रा का जोरदार स्वागत करेंगे। जिसके बाद मैनपुर के वन विभाग परिसर और गरियाबंद के गांधी मैदान में आमसभा आयोजित की गई है। जिसके बाद यात्रा राजिम पहुंचेगी, जहां स्वागत सभा का कार्यक्रम तय किए गए हैं। इसके साथ ही परिवर्तन यात्रा का प्रमुख स्थानों में भी स्वागत किए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री, दिग्गज नेता होंगे शामिल
यात्रा प्रभारी अशोक बजाज ने बताया कि परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय मंत्री और राज्य के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे, जो कि स्थानीय सहित सारे मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। परिवर्तन यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जिला के भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली निकली जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, प्रवासी विधायक कमलकांत हसदा, पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, बिंद्रानवागढ़ विधानसभा प्रभारी महेंद्र पंडित, महामंत्री अनिल चंद्राकर, यात्रा के सह प्रभारी चंद्रशेखर साहू, बलदेव सिंह, मिलेश्वरी साहू, अनूप भोंसले, अजय रोहरा, पारस ठाकुर, दीनदयाल सिन्हा,धनंजय नेताम, प्रहलाद ठाकुर, किशोर यादव, दीपेश दीवान, केशव साहू, नेहरू साहू, परमेश्वर सेन, तनु साहू, सलीम खान, गुलेश्वरी ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 सितंबर। जिला कलेक्टर आकाश छिकारा की पहल पर गांव को क्लीन विलेज बनाने हेतु जिला मुख्यालय से 13 कि.मी. दूर स्थित ग्राम फुलकर्रा के लगभग 300 ग्रामीणों ने एक दिन का श्रमदान करके स्वच्छता अभियान चलाया, एवं गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लेते हुये एक कदम स्वच्छता की ओर अपना कदम बढ़ाया है।
गांवों को कलेक्टर ने जिले मे गांवों को क्लीन विलेज के रुप मे विकसित करने कलेक्टर ने जिला समन्वयक परवेज हंफी (स्वच्छ भारत मिशन) को निर्देशित किये है, इसी कड़ी मे ब्लाक गरियाबंद से फुलकर्रा गांव को चिन्हित किये गये हैं। लगभग 2000 की आबादी वाले फुलकर्रा गांव अनेकता में एकता का भाव लिये सामाजिक कार्यों मे सदैव आगे रहती है। 02 अक्टूबर 2016 को गांव को खुले मे शौच से मुक्त कराने का संकल्प लेकर गांव को खुले मे शौच से मुक्त कराया। स्कुल आंगनबाड़ी, सामुदायिक शौचालय एवं घरों में निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण से लेकर रखरखाव कर गांव गली को स्वच्छ रखते हुये ओ.डी.एफ. प्लस घोषित हुआ।
गांव में स्वच्छता बनाये रखने एवं गांव का सर्वांगीण विकास के लिए सोच रखने वाले कुछ प्रबुद्धजनों ग्राम पंचायत सरपंच सचिव सहित ग्राम प्रमुख मिलनराम कंवर, रुपसिंग ध्रुव, हरिराम देवांगन, टोमन कंवर, मुकेश यादव, डिगेन्द्र दीवान, जगतराम कंवर, बहुरसिंग कंवर, पतराम कंवर, निरंजन साहू, तुलाराम साहू, कौशिक देवांगन, धर्मेन्द्र कंवर, चुनेन देवांगन, कुशल देवांगन, हरिराम कंवर, सहित गांव के प्रत्येक घर से एक सदस्य निकलकर श्रमदान करने का गांव बैठक में निर्णय कर सामूहिक श्रमदान कर गांव मे स्वछच्छता अभियान चलाया गया। श्रमदान करते लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा था, एवं ग्रामीणो ने पूर्व के क्रियाकलापों को याद भी किये, जब दशहरा दीवाली और अन्य पर्व पर सभी लोग मिलकर श्रमदान कर गांव मे सौहार्दपूर्ण वातावरण मे त्योहार मनाते थे। पंचायत सचिव ने श्रमदान में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में ग्राम फुलकर्रावासियों द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है। अन्य ग्रामवासी भी अपने अपने ग्राम को स्वच्छ रखने का संकल्प लें और अपने गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने में श्रमदान दें। ग्रामवासियों की इस कार्य में ग्राम पंचायत से लेकर जनपद एवं जिला स्तर तक समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का भरपुर सहयोग मिल रहा है, और आगे मिलता रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 सितंबर। समीपस्थ ग्राम पिपरौद में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडक्रॉस, रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया साथ ही गाँव के अशिक्षित जन को अक्षर ज्ञान कराया गया।
ब्लैकबोर्ड में अंक एवं अक्षरों की पहचान कराते हुए उन्हें लिखकर दोहराने का अभ्यास कराया गया जिससे उनकी झिझक दूर की गई। ग्रामीणों ने बच्चों की तरह ऊंचे स्वर में पहाड़ा पढक़र सुनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेखराम साहू सेवानिवृत्त प्रधानपाठक विद्या मंदिर ने कहा कि आज भारत हिन्दी से ही पहचाना जाता है। आज विश्व के किसी भी कोने में जाए वहां अंग्रेजी के विपरीत हिंदी अवश्य लिखी जाती है। राष्ट्रभाषा के साथ-साथ देश के सभी न्यायालयीन एवं अन्य घटक के कार्य हिन्दी में ही संपन्न होते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर.के. रजक ने कहा कि आज हम बोलचाल में अंग्रेजी मिश्रित हिन्दी का प्रयोग बहुतायत कर अपनी भाषा का अपमान कर रहे हैं। हिन्दी हमारे देश का सम्मान व राष्ट्र का गौरव है। महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो. रवि कोठारी ने स्वयंसेवकों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी पूर्ण रूप से वैज्ञानिक भाषा है आज दुनिया के अनेक देशों के विश्वविद्यालयों में हिंदी भाषा को अनिवार्य रूप से पढ़ाया जा रहा है। बढ़ती हुई तकनीकी और मीडिया में हिंदी भाषा सर्वाधिक लोकप्रिय हो रही है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्वयंसेवकों ने मन की भाषा प्रेम की भाषा, हिंदी है भारत जन की भाषा, शर्म नहीं सम्मान है हिंदी ही हमारा अभिमान है, ताल से ताल मिलाए जा हिंदी को आगे बढ़ाए जा, ईस्ट हो या वेस्ट हिंदी इस द बेस्ट, सबसे प्यारी सबसे न्यारी हिंदी से हम हिंदी है हमारी, पढऩा है पढ़ाना है हिंदी को आगे बढ़ाना है ऐसे ही अनेक नारों से ग्राम पिपरौद को गुंजायमान किया।
चौक-चौराहों पर स्वंयसेवकों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्व को रेखांकित किया गया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में किशन साहू, पुनीत सेन, आधारराम साहू, गणमान्य नागरिक, पालय, चित्ररेखा, शारदा, त्रेता, स्नेहा, वैभव त्रेता, नवदीप, दीपेश, मानसी, सानिया, सरिता, भोपेश, माधुरी, अभिषेक, दीपक, तारिणी, नितेश, डिकेश, परमानंद, देविका, आगेश यशवंत सहित 62 स्वयंसेवकों की भागीदारी रही। कार्यक्रम संचालन कुशल साहू एवं आभार प्रर्दशन वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेन्द्र साहू ने किया। उक्त कार्यक्रम डॉ. आर.के.रजक के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
नवापारा में 23 सितंबर को विशाल आम सभा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 सितंबर। भाजपा की परिवर्तन यात्रा की तैयारी हेतु नवापारा मंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक बजाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा 23 सितंबर को नवापारा पहुंचेगी। नवापारा में शाम 5 बजे विशाल आमसभा का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से प्रारंभ होकर विभिन्न जिलों का दौरा कर 23 सितंबर को नगरी, मैनपुर, गरियाबंद, राजिम होते हुए नवापारा पहुंचेगी। तत्पश्चात रात्रि विश्राम राजिम में होगा। दूसरे दिन यानी 24 सितंबर को राजिम लोचन का दर्शन कर यह यात्रा प्रारंभ होगी तथा 10.30 बजे चम्पारण में स्वागत सभा के बाद चम्पेश्वर महादेव एवं महाप्रभु वल्लभाचार्य का दर्शन कर आरंग के लिए प्रस्थान करेगी।
इस यात्रा में भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के अलावा प्रदेश के अन्य नेता निरंतर चलेंगे। श्री बजाज ने कार्यकर्ताओं को सभा की व्यवस्था, नगर सजावट एवं यात्रा मार्ग को पोस्टर, बैनर व झंडों से सजाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की आमसभा में सभी मतदान केन्द्रो से लोगों को आमंत्रित किया जाए। परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने प्रमुख कार्यकर्ताओ को जवाबदारी दी गई। श्री बजाज ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ यात्रा मार्ग एवं सभा स्थल का अवलोकन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 सितंबर। छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्व पोला गुरुवार को नवापारा राजिम सहित अंचल में उत्साह से मनाया गया।
छत्तीसगढ़ी में इस त्यौहार के साथ ही महिलाओं को तीज के लिए मायके आने का सिलसिला शुरू हो गया है। पोला त्योहार के दिन बच्चे नांदिया-बैल व पोरा-चक्की से खेलने में मगन दिखे। वहीं घरों में पूजा करने के बाद नांदिया बैल को छग के प्रमुख व्यंजन ठेठरी-खुरमी का भोग लगाया गया। वैसे पोला त्योहार किसान भाइयों का ही प्रमुख त्योहार है। आज के दिन गांवों में मिट्टी से बने नांदिया बैल व पोरा चक्की की पूजा की जाती है। ठेठरी-खुरमी का भोग लगाकर बच्चों को खेलने दिया जाता है।
गांवों की गलियों व सडक़ों पर बच्चों को नांदिया बैल से खेलते नजर आते हैं। दूसरी ओर ग्रामीण बालिकाएं पोरा यानी चक्की में रेत डालकर प्रतीकात्मक रूप से आटा पीसने का काम करती है। हालांकि अब गांवों में भी जांता यानी चक्की का चलन कम हो गया है। इसका स्थान आटा चक्की ने ले लिया है।
इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद की एल्डरमेन स्वर्णजीत कौर ने अपने मोहल्ले में पोला त्योहार पर बैलों की पूजा अर्चना कर नगर सहित अंचल वासियों के खुशहाली की कामना की।
इस दौरान रत्ना साहू, पायल साहू, जगनूर कौर, गजरा बाई, ज्ञानशित ताम्रकर, आशु राजपूत, ज्योति, पायल सुखदीप कौर, पीयूष अधिकारी, सुकून साहू, त्रिवेणी साहू सहित महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए।
मांगे पूरी नहीं होने पर 21 को विशाल प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 सितंबर। जिला के सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों व शिक्षकीय स्टाफ के साथ स्कूल बंद कर स्थानीय गांधी मैदान में लंबित माँगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर 8 सूत्रीय माँगों का मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया ।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि पिछले 12 वर्षों से आर.टी.ई. की राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है। आर.टी.ई की राशि प्राथमिक कक्षाओं में 7,000 से बढक़र 15000, माध्यमिक की 11,500 से बढ़ाकर 18,000/- एवं हाई और हायर सेकंडरी की अधिकतम सीमा को 15,000 से बढ़ाकर 25,000 करने, बसों की अवधि देश के अधिकांश राज्यों में यह अवधि 15 वर्ष है। बसों की अवधि छत्तीसगढ़ में 12 वर्ष को 15 वर्ष किया जाए, निजी स्कूलों में पढऩे वाली बालिकाओं को भी सरस्वती साइकिल योजना का लाभ मिले, आर.टी.ई. की रूकी हुई प्रतिपूर्ति राशि को अविलंभ स्कूलों के खाते में हस्तांतरित किया जाए, निजी स्कूलों के सभी खातों को पीएफएमएस के अंतर्गत पंजीकृत करने, गणवेश की राशि 540 रूपए से बढ़ाकर 2,000 की जाए, निजी विद्यालय में अध्ययनरत एस.सी/एस.टी./ओ.बी.सी. वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाले प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई जावे एवं निजी स्कूलों के अध्यापकों को स्कूली शिक्षा में भर्ती पर बोनस अंक प्रदान किया जाए, जैसे आत्मानंद के शिक्षकों को प्रदान किया जाता है। उपरोक्त मांगों पर तुरंत संज्ञान लेकर पुरा नहीं किया गया तो छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन पूरी ना होने की स्थिति में 21 सितम्बर को राजधानी में बड़ा प्रदर्शन करने को बाध्य होंगें।
उक्त धरना प्रदर्शन में जिला प्राइवेट स्कूल संचालक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष स्टैफोर्ड बन्र्स, माकूल खान, कविता शर्मा, पुष्कर गोस्वामी, शैजू जेकब, मो हाफिज, सिद्धार्थ के अलावा संस्था शिक्षकीय स्टाफ भारी संख्या में मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 सितंबर। आदर्श ग्राम सुंदरकेरा के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पोला पर्व धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मनोज कुमार साहू प्रभारी प्रधान पाठक, अध्यक्षता सुधे राम ध्रुव सहायक अध्यापक सुंदरकेरा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कन्हैया कंसारी प्रभारी प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला की गरिमामय उपस्थिति रही। विशेष अतिथि के रूप में श्रवण कुमार साहू, कन्हैया ध्रुव, धरम सिंग ध्रुव, चंद्रकिरण ध्रुव एवं रेवती रमन गिलहरे उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ के लोक पर्व पोला त्यौहार के अवसर पर बच्चों के द्वारा बनाये गए चुकी पोरा एवं नदिया बैला का उपस्थित शिक्षकों एवं बच्चों ने पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर गुरहा चीला चढ़ाकर नंदी को भोग लगाया और अपने स्कूल के बच्चों के मंगल मय जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रभारी सहायक शिक्षक श्रवण कुमार साहू ने कहा कि बच्चों में अपने संस्कृति के प्रति प्रेम भाव जागृत करने एवं प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने के उद्देश्य से यह पर्व मनाया गया। आज लड़कियों ने घरघुन्दिया बनाकर चुकी पोरा का खेल खेले तो लडक़ों ने खूब मस्ती करते हुए नदिया बैला दौड़ाए।
गरियाबंद, 14 सितंबर। जिले में स्वस्थ जच्चा सुरक्षित बच्चा अभियान के तहत खासकर विशेष पिछड़ी जनजाति के महिलाओं और शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को कुपोषण और एनिमिया से बचाव के लिए विशेष तौर पर जागरूक किया जायेगा। जिला प्रशासन की इस नवीन पहल से सकारात्मक सामाजिक व्यवहार परिवर्तन की दिशा में काम होगा। शुभारंभ मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हम सब देंगे साथ, तो बनेगी बात का नारा लगाकर जनजागरूकता में भागीदारी निभाने की शपथ ली।
जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति भुंजिया बहुल गांव मौहाभांठा से इस अभियान का शुभारंभ कलेक्टर आकाश छिकारा, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव और यूनिसेफ के छत्तीसगढ़ प्रमुख जॉब जकारिया की मौजूदगी में जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति भुंजिया बहुल गांव मौहाभांठा से किया गया। इस दौरान मितानिन, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, स्कूली बच्चें एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से देश के भविष्य बच्चों को सशक्त बनाने की दिशा में काम किया जायेगा। किसी भी बच्चे के जन्म से एक हजार दिवस तक अधिकतम शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसी अवधि में बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए महिलाओं को गर्भवती के शुरूआती समय से ही एएनसी जांच, टीकाकरण, पूरक आहार एवं स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने की जरूरत होती है। साथ ही संस्थागत प्रसव से बच्चा और जच्चा सुरक्षित रहता है।
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत हम सब देंगे साथ तो बनेगी बात को सार्थक करना है। जिला प्रशासन सुविधा देगी। आप लोगों को जागरूक होकर अभियान में शामिल होना है। साथ ही ग्रामीणों को स्वस्थ जच्चा और सुरक्षित बच्चा के लिए विभिन्न हितकारी उपायों के बारे में जागरूक करना है।
अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन आदि के सहयोग से महिलाओं और बच्चों को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त करने विशेष प्रकार से जागरूक किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को सही समय पर टीका, खानपान और देखभाल करने तथा प्रसव उपरांत बच्चों की देखभाल के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अभियान का स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग और यूनिसेफ के माध्यम से क्रियान्वयन किया जाएगा।
शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर यूनिसेफ के छत्तीसगढ़ प्रमुख जॉब जकारिया ने कहा कि अभियान के शुभारंभ से यूनिसेफ गौरवान्वित है। यूनिसेफ द्वारा मां और बच्चे की मौत रोकने के लिए पांच उद्देश्य निर्धारित किया गया है। अभियान में पांचों उद्देश्यों पर लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने संस्थागत प्रसव में गरियाबंद को प्रदेश में पहला स्थान पर लाने के लिए ग्रामीणों को गंभीरता से जागरूक करने की अपील की। उन्होंने अभियान के सफलता के लिए मितानिन, कार्यकर्ता, बिहान दीदी तथा प्रत्येक गांव से 2 वॉलंटियर को सहभागिता निभाने की अपील की।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. केसी उराव, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डे सहित ग्राम सरपंच शोभाराम सोरी, रामभरोसा नेताम, पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 सितंबर। क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू द्वारा नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज को सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत प्रदान किया गया है। जिसका भूमि पूजन कार्यक्रम बुधवार 13 सितंबर को संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनेंद्र साहू, अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी एवं अतिथि के रूप में नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, मंडी अध्यक्ष गोपेशध्रुव, संरक्षक परदेसीराम साहू, छन्नूराम साहू, प्रेमलाल साहू, चंद्रहास साहू, नगर पालिका सभापति अजय साहू, मयाराम साहू, अनूप खरे, हेमंत साहनी, फागु राम देवांगन, एल्डरमैन शाहीद रजा, रामा यादव, मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक साहू ने कहा कि इस भवन के शुरुआत से लेकर अभी तक हर संभव मदद हमारे द्वारा किया गया। जब-जब जरूरत पड़ी सहयोग किया गया और आगे भी सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने समाज के पदाधिकारी की तारीफ करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी बहुत सक्रिय हैं। हमेशा समाज और इस भवन को विकास की ओर ले जाने में अच्छा योगदान रहा है। ऐसे ही विचारधारा से समाज आगे बढ़ती है।
नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि आज के दिन शुभ है जो हम यहां राजिम माता के मंदिर परिसर में उपस्थित होकर निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन शामिल हुए हैं। उन्होंने क्षेत्र सहित नगर में कराए गए क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू द्वारा करोड़ों के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम कुर्रा से महानदी पुल तक सडक़ चौड़ीकरण हो या करोड़ों के तटबंध सौदर्यीकरण इस तरह से करोड़ों के विकास कार्य विधायक जी के द्वारा कराए गए हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत में नगर साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम को साहू समाज के संरक्षक मेघनाथ साहू, प्रेमलाल साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नगर साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू, उपाध्यक्ष भागवत साहू, परदेसी राम साहू, छन्नूराम साहू, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ लीलाराम साहू, प्रवीण साहू, धीरज साहू, ललिता बाई साहू सहित बड़ी संख्या में समाज प्रमुख एवं नागरिक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट एसआर ने किया।
महानदी तटबंध का मरम्मत, सौंदर्यीकरण एवं पंप सेट का होगा निर्माण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 सितंबर। बुधवार को अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू ने गोबरा नवापारा में महानदी पर बांढ़ नियंत्रण के लिए बना बांये तटबंध का मरम्मत, सौंदर्यीकरण एवं दूसरा पंप सेट फेस निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। यह कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 994.56 लाख की लागत से निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि पहले जब तटबंध का निर्माण नहीं हुआ था, तब नदी किनारे बसे लोगों को काफी परेशानी होती थी। पहले चिंता होती थी कि नदी में बाढ़ आएगा तो कितना नुकसान होगा। पहले भी बाढ़ पीडि़त सैकड़ों परिवार को दूसरे जगहों पर बसाया गया है, लेकिन स्थिति वैसे ही हो जाती थी। जिसे देखते हुए हमारे द्वारा स्थायी उपाय करने की योजना बनाई गई और तटबंध का निर्माण किया गया और महानदी पुल का निर्माण किया गया। आज विकास का कड़ी को आगे बढ़ाते हुए तटबंध का मरम्मत, सौंदर्यीकरण एवं दूसरा 250 पावन को मोटर पंप का निर्माण कार्य की आधार शीला रखी गई।
इस निर्माण कार्य का कड़ी मेहनत की गई है। तब जाकर आज यह भूमिपूजन कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि नवापारा और पूरे अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बही है। सभी समाज के लोगों के लिए भवन व शेड निर्माण कार्य हुआ है। श्री साहू ने कहा आप सभी के आशीर्वाद के कारण ही यह सब संभव हो पाया है। यह सिर्फ कांग्रेस की सरकार कर सकती है। पूरे नवापारा में विकास कार्य हुए हैं।
विधायक श्री साहू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए कांग्रेस के नेताओं पर छापा मरवा रही है। ईडी और आईटी की टीम को भेज रही है, लेकिन उसे कुछ नहीं मिल रहा है। ये सिर्फ बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभनपुर में हमारे खिलाफ एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि महानदी किनारे तटबंध का जो निर्माण हुआ, वह हमारे विधायक धनेन्द्र साहू द्वारा कराया गया है। उन्होंने 1993 से लेकर आज तक नवापारा नगर के गलियों का सीमेंटी करण, नाली निर्माण, रंग मंच, सामाजिक भवन निर्माण जो बनाया गया वह सिर्फ विधायक धनेन्द्र साहू के प्रयास से संभव हो पाया है।
उन्होंने बताया कि 5 साल में विधायक ने 1173 करोड़ रूपए के विकास कार्य कराए हैं, जिसमें नवापारा में 100 करोड़ के काम हुए हैं। इसमें कुछ कार्य पूरा हो चुका है और कुछ कार्यों का काम अभी भी चल रहा है।
मंगराज सोनकर ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में नगर में विभिन्न विकास कार्य हुए है। यह सब विधायक धनेन्द्र के अथक प्रयास से ही संभव हो पाया है। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता जेआर पटेल ने किया। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी गोबरा नवापारा के अध्यक्ष गोपेशध्रुव, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, जिला कंाग्रेस सचिव जीत सिंग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका सभापतिगण संध्या राव, अजय साहू, अजय कोचर, अनूप खरे, हेमंत साहनी, लोकिन अर्जुन साहू, रूमेश्वरी फागूराम देवांगन, एल्डरमेन मेघनाथ साहू,रामा यादव, शाहिद रजा, स्वर्णजीत कौर, कु. दीपाली राजपूत, राजा चावला, रामरतन निषाद, रजनी, लता, समुंदर, सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।
एसडीओ दीपक देव ने बताया कि अपस्ट्रीम में सेंटर टू सेंटर 15 मीटर पीचिंग रिप्स के साथ, नए घाट का निर्माण, पुराने घाट का मरम्मत व रंगरोगन कार्य, इसके साथ 205.57 लाख की लागत से 250 हार्सपावर के दो पंप, 535 मीटर व 825 मीटर 153.10 लाख की लागत से दो सब स्टेशन की लागत 33.40 लाख दो पंप हाउस के निर्माण कार्य की लागत 19.07 लाख के मैकेनिकल कार्य होंगे. इलेक्ट्रानिक वर्क की राशि 103.59 लाख, ट्रांसफर्मर व विद्युत पोल व लाइट कार्य करने की अनुबंध तारीख 11 जुलाई 2023 से है, जिसमें कार्य पूर्ण करने की अवधि 11 जुलाई 2024 तक वर्षा ऋतु सहित मेसर्स बीपी मिश्रा एंड कंपनी कोरबा वाले को दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 सितंबर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी संजीदगी से रणनीति तैयार कर रही है। पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए पश्चिम बंगाल के प्रवासी विधायक सुशांत घोष की उपस्थिति में मंगलवार को भाजपा मंडल राजिम की चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई। प्रवासी विधायक मण्डल स्तर पर बैठक लेकर क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा कर रहे हैं और पार्टी की स्थिति व उम्मीदवार स्थिति का आकलन कर अपना फीडबैक संगठन को देंगे।
भाजपा मंडल राजिम की बैठक में प्रमुख रूप से प्रवासी विधायक के साथ राजिम विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, भागवत हरित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनकर, संजीव चंद्राकर, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष हरित, सोमप्रकाश साहू, भाजयुमो पदाधिकारी राजू साहू, विकास साहू, रिकेश साहू, वीरेंद्र साहू, पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, छाया राही, मधु नथानी, देवकी साहू, खुशी साहू, पार्षद पूर्णिमा चंद्राकर, पार्षद ओमप्रकाश आडिल, किशोर साहू रिकेश साहू, विकास साहू आदि सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान प्रवासी विधायक ने स्थानीय संगठन के साथ चुनावी मैनेजमेंट पर चर्चा कर मंडल, शक्तिकेन्द्र व बूथ स्तर पर माइक्रो मैनेजमेंट के साथ चुनाव लडऩे की बात कही और सभी पदाधिकारियों ने एकजुटता के साथ राजिम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का कमल खिलाने के संकल्प लिया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने सभी वरिष्ठजनों से सहयोग की अपेक्षाओं सहित आशीर्वाद प्राप्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 सितंबर। विगत दिनों राजधानी रायपुर के मेडिकल कालेज के सभागार में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘‘वतन की उड़ान’’ प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को एवं देश भर के विशिष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में नवापारा के पं. ब्रह्मदत्त शर्मा भी मंच से सम्मानित हुए। राज्यसभा के सांसद पद्मभूषण धर्माधिकारी वीरेन्द्र हेगड़े, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उन्हें स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल, प्रमाणपत्र एवं परम पूज्य आचार्य विद्यासागर लिखित ‘‘मूक माटी’’ पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष नंदकुमार साय, स्वामी नर्मदानंदजी (अमरकंटक) उज्ज्वल पाटनी सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे। ब्रह्मदत्त शर्मा के सम्मानित होने पर डॉ राजेंद्र गदिया, संजय शैलेष सिंघई, रमेश चौधरी, गिरधारी अग्रवाल, आरबी शर्मा सर सहित मित्रों, शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 सितंबर। छग कहार भोई समाज का प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश अध्यक्ष भुवन लाल अवसरिया के मार्गदर्शन में सोमवार को रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय से मिलकर उनका पुष्पाहार से स्वागत किए।
पश्चात समाज के केन्द्रीय कार्यालय महादेवघाट रायपुरा में नवीन भवन हेतु भूमि उपलब्ध कराने एवं सामुदायिक भवन हेतु 40 लाख की मांग की, जिस पर विधायक श्री उपाध्याय ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर यथासंभव प्रयास करने की बात कही।
साथ ही उन्होंने समाज की कुलदेवी मंा कन्हाई परमेश्वरी के मंदिर में साउण्ड सिस्टम हेतु 20 हजार रूपये का चेक समाजजनों को प्रदान किया। प्रतिनिधिमण्डल में प्रमुख रूप से उपाध्यक्षा पद्मा कहार, महासचिव पुष्कर कहार, कमलेश कहार, पोषण कहार, अजय कश्यप, आशीष कहार, जितेन्द्र सहित अनेकों सामाजिकजन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 सितंबर। राजिम क्षेत्र में एक नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। घटना के बाद गांव में हडक़ंप मचा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम फुलझर की रहने वाली मृतिका पूनम ध्रुव की शादी कोसमखूंटा के घनश्याम ध्रुव से 6 माह पूर्व हुई थी। दोनों नौकरी के तलाश में थे। पिछले कुछ दिनों से नौकरी नहीं मिलने के चलते दोनों के मध्य विवाद होते रहता था। सोमवार की शाम घनश्याम कुछ काम से बाहर गया हुआ था। जब लौटा तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर घनश्याम पड़ोसियों को बुला कर दरवाजा तोड़ा तो पूनम का शव घर के मियार पर गमछे से लटकती मिला।
सुसाइड नोट में लिखी ‘आज का बेज्जती बर्दाश्त नहीं हुआ’
पूनम के पास से एक सुसाइट नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट पर लिखा है कि भगवान मेरे पति को खुश रखना, माफ करना परिवार वालों। आज का बेज्जती बर्दाश्त नहीं हुआ। पति को शिक्षक की नौकरी देना और खुद को वन रक्षक की नौकरी नहीं मिलने की बात लिखी हुई है। शादी में मिले सारे गहने, फर्नीचर और सारा सामान माता-पिता को लौटाने के लिए भी कहा है।
6 माह पूर्व हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस
पूनम ने शादी के महज 6 माह बाद ऐसा कदम क्यों उठाया यह संदेश के घेरे में है। घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है। फिलहाल यह मामला हत्या है या आत्महत्या सुसाइड नोट को पुलिस कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। पति और मृतका के मायके वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 सितंबर। दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य में सम्मानित जिले की बैंक सखी खेमेश्वरी तिवारी ने विगत दिवस कलेक्टर ने बैंक सखी को राज्य स्तर पर सम्मानित होने की बधाई देते हुए उन्हें लगातार आगे बढ़ते हुए अच्छे कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में लगातार बैंकिंग सेवाएं पहुंचाते हुए अपनी आवक भी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान श्रीमती तिवारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया की वह आसपास के तीन गांवों में जाकर पेंशन, आवास, मनरेगा मजदूरी, छात्रवृत्ति, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय राशि का घर पहुंच वितरण करती है। इस प्रकार उन्होंने प्रतिमाह 22 लाख रुपए से अधिक राशि की लेन देन की है। जिससे उन्हें प्रतिमाह लगभग 10 हजार रुपए का जापक हुई है। उन्होंने बताया की लोगों को पैसा निकालने के लिए दूर एटीएम नहीं जाना पड़ता, गांव में ही उनके माध्यम से खाते से पैसे का भुगतान हो जाता है। इससे लोगो को काफी राहत मिल रही है। साथ ही गांव में ही बैंकिंग सेवाएं मुहैया हो रही है।
कलेक्टर ने बैंक सखी के अनुभव सुनकर उनकी प्रशंसा करते हुए लगातार बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित टीएल बैठक में शामिल अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे।