गरियाबंद

बिना एचएसआरपी नंबर के वाहनों पर चालान
04-Jul-2025 3:40 PM
बिना एचएसआरपी नंबर के वाहनों पर चालान

नम्बर प्लेट बनवाने बेलर-गरियाबंद में  शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 4 जुलाई। जिले में परिवहन विभाग के द्वारा बिना एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट, हेलमेट के उपयोग को लेकर एवं यातायात नियमों के उल्लंघन पर सघन कार्यवाही की जा रही है। नम्बर प्लेट बनवाने पूर्व में भी विशेष शिविरों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया था। अब विभाग द्वारा बिना एचएसआरपी नम्बर प्लेट के वाहनों पर चालानी कार्यवाही शुरू हो गई है।

 

 

उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार 01 अप्रैल 2019 के पूर्व के समस्त वाहनों में एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है, जिसके अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा जिला गरियाबंद अंतर्गत समस्त ब्लॉक मुख्यालयों में शिविरों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 4 जुलाई शुक्रवार को छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक बेलर (फिंगेश्वर) एवं 5 जुलाई शनिवार को ग्रामीण बैंक गरियाबंद में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ब्लाक मुख्यालयों में भी परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित की गई है,

जिसमें नागरिक उपस्थित होकर अपनी एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट लगवाने के संबंध में आवेदन कर सकते हैं। 

जिला स्तरीय हेल्पलाईन नंबर 9981329779 से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट लगवाने हेतु वाहन की आर.सी. बुक, आधार कार्ड (छायाप्रति) एवं मोबाईल नंबर प्रस्तुत कर आवेदन भी किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट