गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 जुलाई। बुधवार को नवापारा के पीएम श्री आदर्श हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय में वर्ष 2024-25 में टॉप करने वाले बच्चों को नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान 1991 में पढ़े छात्रों ने संयुक्त एकत्र कर संस्था को दी।
नगर पालिका के पूर्व पार्षद रमेश तिवारी ने बताया कि, वे स्वयं एवं उनके जितने भी सहपाठी रहे हैं उन सभी ने एक साथ मिलकर छात्रों को पुरूस्कृत किया। उन्होंने बताया कि, 2024-25 में इस स्कूल से हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में 89.8 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल करने वाले विशाल राठौर पिता मुन्ना राठोर को 5 हजार रूपए, 87 फीसदी अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दो छात्र घनश्याम गिलहरे पिता कामता गिलहरे और विजुल बंजारे पिता घनाजी बंजारे को 3-3 हजार रूपए प्रदान किया गया।
इसी तरह हाई स्कूल में 96.5 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र तरूण देवांगन पिता रवींद्र देवांगन को 5 हजार रूपए, 94.1 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी शारदा साहू पिता भागवत साहू को 3 हजार रूपए तथा 91.1 फीसदी अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र रवि निर्मलकर पिता दिलीप निर्मलकर को 2 हजार रूपए की नगद राशि प्रदान किया गया।
सेवानिवृत्त शिक्षक एस आर सोन, प्राचार्य दानी मैम की मौजूदगी में 1991 बैच के विद्यार्थी रमेश तिवारी, सुनील बंगानी, किशोर नागवानी, योगेश रावका, इशाक ढेबर, जवाहर जीवनानी, अमरजीत सिंह, मनीष देवांगन, परेश कुमार सिंह, अर्चना टिकरिहा, संदीप बोथरा, अशोक भट्ट, जितेंद्र लालवानी, डॉ आशीष दीवान, सौरभ शर्मा, राजेश वर्मा, आशुतोष शर्मा, शीतल सांखला, दिनेश देवांगन, यशवंत यादव, जय कुमार जैन, अजय कोचर, प्रमोद करंभे, वंदना देवांगन, सुनीता झाबक, विजेता शर्मा, अंजु जैन, प्रशांत मिश्रा, महेश वैष्णव, विनोद पांडे, अमरजीत, महेश सेवानी, राजेश द्विवेदी, स्नेह जैन और जयेश लोटिया शामिल हैं, जिन्होने यह राशि प्रतिभावान छात्रों को दी।