गरियाबंद

सावन सोमवार को राजिम में मांस-मटन की दुकानें बंद रहेंगी
03-Jul-2025 6:23 PM
सावन सोमवार को राजिम में मांस-मटन की दुकानें बंद रहेंगी

राजिम, 3 जुलाई। राजिम के नगर पंचायत में अंडा, चिकन, मटन, मछली व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी हिंदू माह सावन के दौरान मीट की दुकानें बंद रखने को लेकर चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि सावन माह के प्रत्येक सोमवार को अंडा, चिकन, मटन, मछली व अन्य मांसाहारी दुकानें बंद रखी जाएंगी।

 सनातन धर्म में सावन बहुत ही पवित्र महीना होता है। यह महीना शिव भक्तों के लिए खास होता है। जिसमें लाखों भक्त मीलों पैदल चलकर बाबा भोले के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। श्रावण माह में लाखों शिव भक्त क्षेत्र के श्रीकुलेश्वर नाथ महादेव, पटेश्वरनाथ महादेव, चंपेश्वरनाथ महादेव, कोपेश्वरनाथ महादेव, फणिकेश्वरनाथ महादेव, बाबा गरीब नाथ, भूतेश्वरनाथ महादेव व सिरपुर में पैदल पहुंचते हैं।

पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को मंदिरों के रास्ते में सडक़ किनारे खुली रहने वाली मीट और चिकन की दुकानों से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ता है। इससे उनकी आस्था को ठेस पहुंचती है। इसी आस्था को ध्यान में रखते हुए राजिम में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सावन माह के प्रत्येक सोमवार को सभी अंडा, चिकन, मटन और मछली की दुकानें पूर्णत: बंद रखी जाएंगी।


अन्य पोस्ट