गरियाबंद

फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन दिलाने का झांसा, महिलाओं से 22 लाख की ठगी, 3 बंदी
04-Jul-2025 7:56 PM
फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन दिलाने का झांसा, महिलाओं से 22 लाख की ठगी, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 4 जुलाई। गरियाबंद जिले की अमलीपदर पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर 32 महिलाओं से करीब 21 लाख 92 हजार रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार  प्रार्थिया पुष्पांजली मांझी निवासी पीपलखूंटा थाना अमलीपदर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भारत फायरेंस कंपनी के कर्मचारी/अभिकर्ता आरोपी लक्ष्मण सिंह ध्रुव उर्फ राकेश  धुरवागुड़ी थाना इंदागांव प्रार्थिया के घर आकर लोन का फार्म भर कर लोन का पैसा स्वीकृत कराया गया था। प्रार्थिया को विश्वास में लेकर अंगूठा का बायोमेट्रिक लेकर, उसके लोन का पैसा निकालवा कर आरोपिया झटकान्ती मांझी व उसके पति प्रेम सिंग मांझी पीपलखूंटा गरियाबंद को  दे दिया था।

इसी प्रकार अन्य 31 महिलाओं से छलपूर्वक धोखाधड़ी करते हुए उनको विश्वास में लेकर कुल 21 लाख 92 हजार 08 सौ अठ्ठाईस रूपये की धोखाधड़ी की थी। जिसकी शिकायत जांच में प्रथम दृष्टिया अपराध का घटित करना पाये जाने से धारा 318(4),3(5),316 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपिया झटकान्ती मांझी, प्रेस सिंह मांझी अभिकर्ता लक्ष्मण सिंह उर्फ राकेश को पुलिस अभिरक्षा में ले कर पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों के द्वारा जुर्म स्वीकार किया। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


अन्य पोस्ट