छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 9 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के जनसंपर्क अभियान के दौरान राजिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने भाजपा मंडल पाण्डुका अंतर्गत ग्राम जुनवानी, कनेसर, पक्तियाँ, बोइरगाँव, कुरेकेरा, खड़मा, द्वारतरा, करचाली, देवसरा और बम्हनी में जन आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान ग्राम खड़मा में लगभग 40 महिला पुरुष ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू तथा सभी भाजपा नेताओं के समक्ष भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया व छत्तीसगढ़ में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया।
इस दौरान रवि भूपेंद्र साहू, इंद्रजीत ध्रुव, चेतन सेन, चूमेश सेन, टाकेश्वर सेन, तोषण ध्रुव, हुलेश ध्रुव, खेमसिंह ध्रुव, ट्वीकल ध्रुव, डोमेश्वर ध्रुव, चिंताराम ध्रुव, टिकेश्वर यादव, जगनाथ दीवान, बुधेश्वर दीवान, मोनू ध्रुव, कीर्तन यादव, पंकज यादव, दीपक क्षेत्रपाल,दिवाकर यदु,संदीप साहू, अशोक साहू, शशिकला यादव, सुलोचना ध्रुव, पूजा ध्रुव, खिलेश्वरी ध्रुव, राजा क्षेत्रपाल, रानू दीवान, नर्मदा यादव,बुधन बाई,मीना ध्रुव, हिम्मत बाई, अनुसूईया बाई, रामेश्वर धृतलहरे, दौलत ध्रुव,पीतांबर ध्रुव, नंदनी क्षेत्रपाल,सुभाष यादव शामिल हुए।
इस दौरान गोपीचंद बैनर्जी जिला मंत्री, संदीप पांडे मंडल अध्यक्ष पांडुका, मनीष हरित अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा,राजू साहू उपाध्यक्ष जिला भाजयुमो, प्रकाश सिन्हा, किशन कंडरा महामंत्री पाण्डुका मंडल,गुलशन सिन्हा,मीरा ध्रुव जनपद सदस्य,तारणी ध्रुव, नीतू भोसले, भुनेश्वर साहू,पुरण कौशले,हेमन्त निर्मलकर,विरेन्द्र साहू,रवि साहू डोमार साहू, दुलारी साहू, हेमलता साहू,रामधार साहू, मिथलेश साहू, मोती निषाद, विजय कंडरा, टिकेश साहू, उदय राम साहू,हरिराम साहू सरपंच आदि शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के अभनपुर प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है। प्रत्याशी इंद्र कुमार अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके का सघन दौरा कर रहे हैं। मतदाताओं के मिल रहे हैं उनकी समस्याओं से भी रूबरू हो रहे हैं और समस्याओं को दूर करने के लिए मौका मांग रहे हैं।
इसी क्रम में है। पिछले पांच दिनों से इंद्र कुमार साहू नवापारा नगर के विभिन्न वार्डों मे पहुंच रहे है। रविवार को नवापारा नगर के वार्ड 10 और 11 में डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने द्वारा उनका स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू ने कहा कि वे लगातार विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। उन्हें लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता भूपेश सरकार के कार्यो से त्रस्त हो चुकी है। इस बार परिवर्तन की यात्रा चल रही है। इस बार जनता भूपेश सरकार को उखाड़ फेकेगी और भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। इंद्र कुमार साहू के साथ नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पार्षदगण प्रसन्न शर्मा, मायाराम साहू, बॉबी चावला, नागेन्द्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, महामंत्री नवल साहू, संजय साहू, धीरज साहू, पूर्व पार्षद छन्नुलाल साहू, रामेश्वर देवांगन, मनीष देवांगन, साधना सौरज, धनमती साहू, सहित समस्त वार्ड वासी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 अक्टूबर। नवापारा में सोशल मीडिया में एक युवक द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर नाराज सिंधी समाज के लोग नवापारा थाना पहुंचे। समाज के लोगों ने उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर थाने का घेराव कर दिया।
जानकारी के अनुसार नवापारा के रहने वाले युवक हर्षित जैन ने सोशल मीडिया में सिंधी समाज की युवतियों को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की। इस पोस्ट को लेकर नाराज सिंधी समाज के लोगों ने नवापारा थाना पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया। समाज के लोगों का कहना है कि आरोपी के युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस दौरान श्री पुज्य सिंधी समाज के अध्यक्ष अनिल जगवानी, धनराज मध्यानी, समाज के टीकम साधवानी, अशोक नागवानी, सुरेश जगवानी, आकाश मखीजा, भरत नागवानी, आलोक अठवानी, अतुल सुंदरानी, राकेश जगवानी, सुंदर पंजवानी, अंकित मेघवानी, लविश पंजवानी, मयूर पंजवानी, ईश्वर जगवानी, मूलचंद नरवानी, बृजलाल सेवानी, गोंविदराम, लालचंद मेघवानी, आलोक राजपूत सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि 4 दिन पहले सिंधी समाज ने थाने में शिकायत की थी कि युवक हर्षित ने समाज की लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी की थी। मामले के लिखित शिकायत के बाद भी युवक ने दोबारा टिप्पणी कर दी। वहीं पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। जिस पर नाराज सिंधी समाज के लोग रविवार को नवापारा थाने का घेराव किया और टीआई पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए है। पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष अनिल जगवानी का कहना है कि समाज के युवतियों के विरुद्ध की गई टिप्पणी से सिंधी समाज नाराज है। इस तरह के कृत्य बरदास्त नहीं किया जाएगा। युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी हर्षित जैन के विरूद्ध धारा 153ए के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
नवापारा-राजिम, 9 अक्टूबर। पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को भाजपा प्रदेश मुख्यालय ‘‘कुशाभाऊ ठाकरे परिसर’’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखित पुस्तक ‘‘लोकमानव’’ की प्रति भेंट की।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी नितीन नबीन, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय आदि उपस्थित थे। ‘‘लोकमानव’’ की जानकारी देते हुए श्री साहू ने बताया कि उक्त पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन काल से संबंधित रोचक बातें समाहित हैं, जो प्रत्येक देशवासी को जानने की बेहद आवश्यक है।
श्री साहू ने बताया कि भारत देश और देशवासियों की एकता, अखंडता, सुरक्षा और विकास के लिए 18 घंटे काम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिजीविषा ने लोकमानव के अध्ययन के लिए प्रेरित किया। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी जैसे ‘लोकमानव’ के बारें में लिखने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। इस पुस्तक के माध्यम से देशवासी इस बात को भलीभांति समझ जाएंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा ‘लोकमानव’ बनने के लिए कितनी अग्नि परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 अक्टूबर। आज पांडुका थान क्षेत्र अंतर्गत टोईयामुड़ा के जंगल में एक जबड़ा, एक पैर की हड्डी, कपड़ा, पुस्तक, चप्पल मिला। पुलिस जाँच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी गांव वालों ने बताया कि टोईयामुड़ा जंगल में लाश के कुछ अवशेष की सूचना पर पांडुका थाना प्रभारी मौका स्थल पर एक जबड़ा, एक पैर की हड्डी, पुस्तक, कपड़ा, चप्पल पाया गया। टीआई भोला सिंह ने बताया कि आसपास थानों से गुमशुदगी के माध्यम से पतासाजी के अलावा शरीर के मिले अंगों को लेकर जांच की जा रही है।
अफसर-कर्मियों को चुनावी प्रशिक्षण
गरियाबंद, 7 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू संपादन के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में सभी दलों को निर्वाचन व्यय निगरानी समिति, उडऩ दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी समिति, वीडियो निगरानी समिति एवं वीडियो अवलोकन समिति के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन के सफलतापूर्वक संपादन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। साथ ही समिति के सदस्यों को निश्चित दायित्व सौंप गए हैं। उन्होंने इन दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिए। साथ ही सभी दल के सदस्यों को आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही सक्रिय रहकर निर्वाचन के कार्यों को संपादित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित सभी एसडीएम और ईईएम, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी एवं वीवीटी दल में शामिल अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स बंटी राय एवं गौतम कुर्रे ने प्रशिक्षण में चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार द्वारा मुद्रित पाम्पलेट, पोस्टर, बैनर की शुल्क की जानकारी के साथ ही प्रचार में उपयोग होने वाहनों, पंडाल, शामियाना, कुर्सी, माईक, बेरियरों एवं चेक पोस्टों से गुजरने वाले वाहनों की जांच की रिकॉर्डिंग एवं वीडियोग्राफी सहित अवैध शराब, रुपए एवं सामान पर निगरानी रखने तथा निर्धारित प्रपत्र में दैनिक प्रतिवेदन भेजने आदि के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के लिए चुनावी व्यय हेतु अधिकतम 40 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। प्रशिक्षण में उम्मीदवारों द्वारा अवैध खर्च को रोकने के लिए प्रमुख कानूनी प्रावधानों और उम्मीदवारों के चुनाव खर्च का लेखा-जोखा रखने, चुनाव उपरांत उनके द्वारा किए गए व्यय के संबंध में शपथ पत्र एवं सभी वाउचरों की मूल प्रतियों के सत्यापन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में चुनाव व्यय अनुवीक्षण के लिए गठित दल को वीडियो निगरानी दल एवं वीडियो अवलोकन दल से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार लेखा मिलान एवं सत्यापन के बारे में भी बताया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन टीम तथा व्यय लेखा दल अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण में चुनाव के दौरान आमजनों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही करने के बारे में बताया गया। साथ ही सी-विजिल ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में एक्टिव होकर वस्तु स्थिति का पता लगाने और शिकायत का निरीक्षण कर निराकरण करने के बारे में ऐप के माध्यम से डेमो करके भी दिखाया गया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 अक्टूबर। गरियाबंद के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर ने शामिल होकर विद्यार्थियों के विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के सभी विधा का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने बाल वैज्ञानिकों के मॉडल, पुस्तक प्रदर्शनी, क्विज प्रतियोगिता, कबाड़ से जुगाड़ के नवाचारी गतिविधियों को देखकर तारीफ़ की। मॉडल से संबंधित अलग-अलग प्रश्न बच्चों से पूछे। उनके जवाब से सन्तुष्ट होकर कलेक्टर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता का कोई सरल तरीका नहीं है। अथक और लगातार मेहनत करने से ही सफलता मिलती हैं।
उन्होंने कहा कि आगे बढऩे के लिए उस भाषा का प्रयोग करें जिसमें आपकी दक्षता हो। रटने की आदत को छोडक़र समझने की प्रवृत्ति विकसित करें जो दीर्घकाल तक स्मृतिपटल पर अंकित रहता है। उन्होंने आगे कहा कि यथोचित सफलता प्राप्त करने के लिए अपने सोच और क्षमता को एक लेवल ऊपर रखकर मेहनत करें। शिक्षक समाज का दर्पण होता है। बच्चे अच्छे शिक्षक बनकर सभी वर्गों का सेवा कर सकते हैं। राष्ट्र निर्माण में सर्वस्व न्यौछावर करने का जज़्बा हमें सदैव आगे बढ़ाएगा। इस दौरान डीएमसी खेल सिंह नायक सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षकगण मौजूद रहे। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम में आयोजित कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने पौधे की संरचना, चलित कागभगोड़ा, कोण पर आधारित टीएलएम, होलोग्राम ऊर्जा के विभिन्न रूपो के जीवंत प्रस्तुति ने सबको प्रभावित किया। क्विज प्रतियोगिता में विज्ञान, गणित, तकनीक के कठिन प्रश्नों का सरल जवाब देकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
मॉडल प्रदर्शनी में हीमोडायलिसिस, अम्ल क्षार लवण की अवधारणा, आईआर बेस्ड फील्ड सिक्योरिटी प्रोजेक्ट, चंद्रयान-3, आदित्य एल वन, एडवांस रोपवे, आर्मी सिक्योरिटी सिस्टम, वायरलेस पावर ट्रांसमिशन सिस्टम, नवीन तकनीक से सडक़ दुर्घटना का नियंत्रण, ऑटो टर्न ऑफ वाटर स्विच आदि का चलित प्रदर्शन किया। पुस्तक प्रदर्शनी में भी बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को मोमेंटो, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अक्टूबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनिकचौरी के प्रभारी प्राचार्य एसआर सोनबरसा ने सभी शिक्षकों एवं स्टाफ से बैठक आयोजित किया। बैठक में श्री सोनबरसा ने कहा कि जो बच्चे स्कूल त्यागी हैं उन बच्चों को स्कूल एवं पढ़ाई से जुडऩे का प्रयास करेंगे। ताकि बच्चे को हम पढ़ाई के साथ स्कूली गतिविधि में जोड़ सके।
इसके लिए सभी शिक्षक टीम बनाकर ग्रामीण भ्रमण एवं पालक संपर्क करें, साथ-साथ स्कूल लाने के लिए प्रेरित करें। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार अभी तिमाही पेपर होना है जिस पर सभी बच्चों को उपस्थित करना एवं एवं पढ़ाई में बच्चों को उपस्थित सत प्रतिशत होना अनिवार्य करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी विषय पर संदेह की स्थिति में अतिरिक्त क्लास लेकर बच्चों की विषयवार समस्या को समाप्त कर आगामी गतिविधियों का भी आप लोग सुचारू रूप से संचालन करेंगे। स्कूल की साफ सफाई एवं रखरखाव के साथ-साथ स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में स्कूल के आसपास के पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने का प्रयास करें और इसके लिए पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन का उपयोग करें। बच्चों को स्वच्छता के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्रेषित करें।
विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की ले चुके निर्णय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 अक्टूबर। भू स्वामी हक या पट्टा नहीं मिलने से नाराज नवापारा नगर के वार्ड क्र. 16 एवं 17 के लोग शुक्रवार को विधायक कार्यालय पहुंचे। यहां विधायक धनेंद्र साहू को पट्टा देने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा है। वार्डवासियों का कहना है कि हम लगभग 207 परिवार 45 वर्षों से रह रहे, लेकिन हमें अभी तक भू-स्वामी हक या पट्टा नहीं मिला है। हमें पट्टा प्रदान किया जाए। शुक्रवार को आवेदन सौंपने वालों में राजिम बाई साहू, रमेश कंसारी, जनक साहू, चरण साहू, रामेश्वर देवांगन, गंगू यादव ने बताया कि पिछले नगरीय निकाय चुनाव के समय वर्तमान नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी जो की इसी वार्ड के पार्षद भी है।
उन्होंने कहा था मुझे वोट दो यदि हमारी सरकार आती है तो आप सभी को पट्टा दिलाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया हम विधायक से बात करने आए थे परंतु विधायक ने हमसे बात न कर नगर पालिका अध्यक्ष को आगे कर दिया जिससे हमें बहुत निराशा हुई।
ट्रस्ट की है जमीन
नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी का कहना है कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही थी। न ही कोई वादा किया था। मैंने एक सार्थक प्रयास की बात कही थी।
उन्होंने बताया कि यह जमीन एक ट्रस्ट की है। उस पर पट्टा प्रदान किया जाना संभव नहीं है, लेकिन वार्डवासियों की मांग को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बात कर समस्याओं के निराकरण हेतु उचित पहल किया जाएगा। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, महामंत्री राजा चावला, रामरतन निषाद, एल्डरमेन रामा यादव, फागु राम देवांगन सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
गरियाबंद, 6 अक्टूबर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत नामांकन, डाकमत पत्र, आदर्श आचार संहिता, निर्वाचक नामावली, निर्वाचन व्यय एवं अन्य प्रशासनिक विषयों पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ बैठक लेकर निर्वाचन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा करते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और इसके लिए कार्यक्रम की अधिसूचना भी जारी की जाएगी।
उन्होंने इस संबंध में सभी रिटर्निंग ऑफिसर को अधिसूचना संबंधी जारी निर्देशों का पालन करने और निर्धारित प्रपत्र में अधिसूचना जारी करने की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों नियुक्ति, प्रशिक्षण, सामग्री वितरण, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति, वाहन परमिशन, ईव्हीएम कमिशनिंग, वीडियो ग्राफी, सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेटिंग सहित अन्य तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर देवांगन सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा नोडल अधिकारी जुड़े रहे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए अधिसूचना प्रकाशन से लेकर मतदान की समस्त तैयारियों की प्रक्रियाओं एवं अन्य कार्यवाईयों के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई।
इस दौरान प्रजेंटेशन के माध्यम से अधिसूचना संबंधी प्रक्रिया, प्रारूप, आवश्यक सामग्री, स्कैनर, सीसीटीवी, नामिनेशन पंजी, चेक लिस्ट, नोटिस बोर्ड सहित अन्य सामग्री के संबंध में विस्तार से बताया गया। नामिनेशन फार्म प्राप्त करते समय प्रस्तावक संख्या, समय, नामिनेशन फार्म के सेट व उसकी संख्या, नामांकन फार्म प्राप्त करने की तारीख एवं समय के संबंध में भी जानकारी दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा रायपुरा द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह 2023 का भव्य आयोजन हुआ।
इस अवसर पर समाज के शिक्षक रत्न सम्मानित हुए। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा संसदीय सचिव व रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय का आगमन होना था,परन्तु राजनीतिक कार्यक्रम की व्यस्तता के चलते उनका आगमन नही हो पाया। उन्होंने अपनी ओर से समाज को एक सेट माइक व साउंड सिस्टम प्रदान अपने प्रतिनिधि के माध्यम से प्रेषित करवाया।
रविवार को यह कार्यक्रम रायपुरा स्थित कुलदेवी जगत जननी माँ परमेश्वरी मन्दिर सभाहाल में आयोजित हुआ। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत कुलदेवी की पूजा-वंदना से हुई। तदुपरांत महासभा अध्यक्ष भुवन लाल अवसरिया, उपाध्यक्ष पदमा कहार, सचिव पुष्कर कहार, कोषाध्यक्ष गणेशचन्द्र गोहिल सहित महासभा के पदाधिकारियों का गद्दी पर आगमन उपरांत उनका तिलक वन्दन व माल्यार्पण कर स्वागत समस्त राज से आए पदाधिकारियों द्वारा हुआ। इसी तारतम्य में सम्मानित हो रहे शिक्षकों ने मंच के माध्यम से अपने उदगार व्यक्त कर अपने शिक्षकीय जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव व समाज के विकास के लिए अपने सुझाव प्रकट किए। तदुपरांत कार्यक्रम की मुख्य कड़ी के रूप में प्रत्येक राज से आए शिक्षकों का क्रमवार श्रीफल, शाल व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। सम्मानित हुए शिक्षकों में तरुण कहार, तारिणी कहार, कुम्भकर्ण घेवरिया, बाबूलाल धूमकेतु, र्ह्दयभूषण धूमकेतु, सरोजनी नाग, चंद्रभान कश्यप, मुकेश कश्यप, भुवन लाल अवसरिया, राकेश अवस रिया,राजेश अवसरिया, संध्या अवसरिया, मुक्ता अवसरिया, ईशुदास कहार, ज्योति करण अवसरिया,रूपाली कहार ,जिज्ञासु कौशल, श्रद्धा कौशल, हिमांशु चौधरी ,रूपेश भार्गव ,मोनिका भार्गव,भेजेंन्द्र कश्यप, रूखमणी कश्यप, रिया भोई ,पदमा कहार ,जयश्री भोई ,वैशाली भोई,अमिता बोयर,रीता गौतम,प्रकाश गौतम,अंजली कहार,एकता घेवरिया,लता बोयर,दुर्गेश घेवरिया, अशोक कहार, आशुतोष धूमकेतु, खेमलता घेवरिया,गायत्री कहार,साक्षी कहार,मकसूदन घेवरिया, अंजू घेवरिया, सीमा घेवरिया, स्वाती कश्यप,भावना भाटशंकर,सीमा भाट शंकर,बाबूलाल कहार, गणेश चन्द्र गोहिल,संध्या गोहिल,पूनम गोहिल,विकास औसर,गोपी राम रवानी, कमलेश रवानी,चंद्रप्रकाश रवानी,रोहिणी कश्यप,प्रतिभा भोई,रामप्रताप भोई,झरना भोई,काजल घेवरिया,वन्दना कश्यप आदि रहे। इनमें कुछ प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित थे,तो कहीं इनकी अनुपस्थिति में इनके राज से उपस्थित सदस्यों व परिवार जनों को सम्मान मिला। कार्यक्रम का संचालन डीपी कहार, कमलेश कहार व मुकेश कश्यप ने किया। वहीं आभार प्रदर्शन प्रकाश गौतम ने किया।
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा अध्यक्ष भुवन लाल अवसरिया, उपाध्यक्ष पदमा कहार, सचिव पुष्कर कहार, कोषाध्यक्ष गणेश चन्द्र गोहिल,मंजू भोई, काजल कहार, विक्रम कहार, पोषण भोई, कमलेश कहार, डीपी कहार, अजय कश्यप, मुकेश अवसरिया, खूबलाल नाग, मुकेश कश्यप सहित सभी राज से आए पदाधिकारी, राज-पंच व शिक्षकगण उपस्थित थे।
गरियाबंद, 6 अक्टूबर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार-वार्ता में जिले में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 4 लाख 54 हजार 559 मतदाता पंजीकृत है। इनमें 2 लाख 31 हजार 244 महिला, 2 लाख 23 हजार 293 पुरुष एवं 22 अन्य मतदाता शामिल है। राजिम विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 28 हजार 132 एवं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 26 हजार 427 मतदाता पंजीकृत है। जिले में कुल 573 मतदान केंद्र है। इनमें से 299 बिंद्रानवागढ़ और 274 राजिम विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल सहित जिले के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण पत्रकार-वार्ता में मौजूद रहे।
बुधवार को कलेक्ट्रेरेट सभा कक्ष में कलेक्टर व जिला निवार्चन अधिकारी आकाश छिकारा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान 02 अगस्त 2023 की स्थिति में जिले में 4 लाख 38 हजार 820 मतदाता थे। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान विशेष जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोडऩे का कार्य किया गया।
अभियान के सफल क्रियान्वयन के पश्चात जिले में 15 हजार 739 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। इनमें सर्वाधिक 9342 महिला, 6380 पुरुष एवं 17 अन्य मतदाता बढ़े है। पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि निर्वाचन का उद्देश्य समावेशी हो और सभी वर्ग के लोग बढ़-चढक़र अपने मताधिकार का उपयोग करें। निष्पक्ष मतदान संपादित कराना उद्देश्य होता है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने युवा कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र एवं दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र प्रत्येक विधानसभा में एक- एक की संख्या में बनाया जाएगा।
कलेक्टर श्री छिकारा ने इस बार आयोग द्वारा दिए जाने वाले नई सुविधाओं के बारे में बताया कि सुविधा पोर्टल के माध्यम से इस बार प्रत्याशी रैली, सभा, आयोजन की अनुमति ऑनलाइन माध्यम से ले सकेंगे। साथ ही नामांकन के लिए भी प्रत्याशियों को ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा मिलेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 6 अक्टूबर। गरियाबंद साइबर टीम एवं थाना मैनपुर की संयुक्त कार्रवाई में कोरबा जिले का एक तस्कर 31 हीरे संग पुलिस के हत्थे चढ़ा। जब्त 31 हीरे की कीमत लगभग 1.90 लाख बताई गई है।
जिले में लगातार गांजा की तस्करी करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने के उपरान्त शुक्रवार को थाना मैनपुर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम झरियाबाहरा तिराहा के पास एक व्यक्ति खड़ा है और अपने पास अवैध रूप से कीमती हीरा खनिज पदार्थ को चोरी कर बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु मौका स्थान ग्राम झरियाबाहरा तिराहा के पास पहुंचा जहां पर मुखबिर के बताये अनुसार एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ करने पर उसने अपना नाम छोटेलाल ठाकुर (43) कोरबा का रहने वाला बताया।
उक्त व्यक्ति का तलाशी लेने पर पैंट के दांहिने जेब में एक कागज की पुडिय़ा में लिपटा हुआ कीमती हीरा जैसा खनिज पदार्थ कुल 31 कीमती करीबन 1.90 लाख का होना पाया गया, जिसे कब्जेदार आरोपी छोटेलाल ठाकुर से बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त 1 विवो कंपनी का मोबाईल व 31 हीरा खनिज पदार्थ को मौके पर शीलबंद कर जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 379 भादवि., 4(21) माइनिंग एक्ट का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी छोटेलाल ठाकुर के विरूद्ध अपराध धारा 379 भादवि, 4(21) माईनिंग एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आकाश झुला सहित विभिन्न प्रकार मनोरंजन के साधन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 अक्टूबर। शहर से 5 किमी दूर ग्राम भेण्डरी, बाजार चौक में शारदीय नवरात्रि की तैयारी जोर से चल रहा है, मैहर दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा पाकिस्तान में विराजमान शक्तिपीठ माता हिंगलाज माता देवी झांकी प्रदर्शन की तैयारी चल रहा है।
समिति के अध्यक्ष प्रहलाद ध्रुव, निर्देशक गैद लाल साहू,संरक्षक ग्राम पंचायत सरपंच प्रीत राम देवांगन ने बताया की 1000 मीटर की लंबाई चौड़ाई पर यह झांकी का निर्माण किया जा रहा है और यह निर्माण कार्य रात और दिन के ग्रामवासी के सहयोग से हो रहा है। 15 अक्टूबर को क्वांर नवरात्र प्रारंभ हो जाएगा और लगभग 60 फीसदी से अधिक झांकी निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। रंग रोगन सजावटी का कार्य चल रहा है मंदिर का निर्माण गुबंद कपड़ा से सुसज्जित किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न देवी- देवताओं की मूर्तियों का भी निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है साथ ही विगत 7 वर्ष पहले झांकी निर्माण किए जा चुका है जिसमें भारी मात्रा में जनता जनार्दन श्रद्धालु गण पहुंचे थे, और अलौकिक मनोरम जीवंत झांकी का दर्शन कर इस समिति का बड़ा ही तारीफ किया था।
दर्शनार्थियों की मांग को ध्यान में देखते हुए पुन: इस वर्ष यह जीवंत झांकी निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा बांस बल्ली लकड़ी और लोहे का प्लेट से सीढिय़ां का निर्माण कार्य किया जा रहा है। साथ ही समिति के संरक्षक संतोष पूरण लालवानी ने बताया बच्चों का आकाश झुला झारखंड से आ रहा। जो कि बच्चों से लेकर सभी उम्र के लोगों के मनोरंजन का साधन होगा। माता जी की विभिन्न दर्शनीय स्थलों की झांकी के माध्यम से देवी माता का दर्शन होगा साथ ही मां दुर्गा का मूर्ति स्थापना ज्योति प्रज्ज्वलित होगा। इस झांकी निर्माण में अशोक सिन्हा, बोधसागर साहू, पवन देवांगन, सुरेश साहू सहित लगभग 100 से अधिक लोग झांकी निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 6 अक्टूबर। नवापारा नगर के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव और पालिका चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। पूरा मामला भू-स्वामी हक या पट्टा नही मिलने को लेकर है। दरअसल, नगर के कुछ दिनों पहले नवापारा के 400 से अधिक परिवारों को पट्टा वितरण किया गया। वहीं 45 वर्षों से रह रहे वार्ड क्र. 16 एवं 17 के अनेक परिवारों को भू-स्वामी हक या पट्टा नहीं मिलने से नाराज है। जिसे लेकर वे लोग विधायक, पालिका अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधयों को पूर्व में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्याएं दूर नहीं हुई है। वार्डवासियों ने तहसीलदार गोबरा नवापारा के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में वार्ड के लोगों ने कहा कि वे लगभग 45 वर्षों से नगर के किसान राइस मिल एवं सिंधी कालोनी के पीछे वार्ड नं. 16 एवं 17 के तिरंगा चौक, संघर्ष चौक एवं देवार पारा में रह रहे हैं। उनके कच्चे एवं पक्के मकानों पर पालिका प्रशासन द्वारा लगाए गए समेकित करो एवं संपत्ति करो को नियमित रूप से भुगतान करते आ रहे हैं। लेकिन आज तक उन्हें उक्त जमीन का पट्टा या भू-स्वामी हक नहीं मिला है।
शिकायतकर्ता रामेश्वर देवांगन, रमेश कंसारी, चरण साहू, रवि साहू, रघुवीर निर्मलकर आदि लोगों का कहना है कि वे इन समस्याओं को लेकर पूर्व में विधायक धनेन्द्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष रख चुके हैं। परंतु आज तक इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया न ही कोई निर्णय लिया गया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि अन्य वार्डों में जमीन का पट्टा वितरण किया जा रहा है, हमें क्यों नहीं मिल रहा है। इसी सब समस्याओं से नाराज लगभग दो सौ परिवार के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव व नगर पालिका चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन होगी।
नवापारा-राजिम, 6 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बच्चों को खेलकूद के माध्यम से उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है। इसमें अंचल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिक चौरी के होनहार छात्र मनीष साहू ने कुराश प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था के प्रभारी एस आर सोनबरसा ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक, मानसिक विकास करने के लिए एक अच्छा अवसर शासन से प्राप्त हुआ। बच्चों में शारीरिक शिक्षा के प्रशिक्षण के रूप में व्यायाम शिक्षकों द्वारा विशेष सहयोग रहा, जिसमें स्टाफ ने इन सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 अक्टूबर। सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय बैठक सतनाम भवन में रखा गया था। बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से कमल कुर्रे को समाज के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए। यह निर्वाचन सर्वसमिति से पुरे प्रदेश से आये सतनामी समाज से सदस्यों द्वारा किया गया है।
इस नियुक्ति के बाद समाज के युवा साथियो में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। समाज के युवाओं ने कहा कि कमल कुर्रे के प्रदेश अध्यक्ष बन जाने से समाज को युवाओं में एक नया जोश मिलेगी। इससे समाज के लोगों को एक नई गति प्रदान होगी, जोकि भविष्य में समाज के विकास के लिए अच्छा काम करेगी। इस अवसर पर कमल कर्रे ने कहा कि समाज के लोगों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी उसे पूरे निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। समाज के विकास और उत्थान के लिए हर स्तर पर प्रयाग किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि समाज निर्माण और विकास के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा। किसी एक व्यक्ति या संस्था के सहयोग से समाज ऊंचाइयों तक नहीं पहुंचेगा। बेटे और बेटी में कोई अंतर नहीं है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के अभनपुर प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है। बुधवार को वे नवापारा नगर पहुंचे। यहां गोबरा बस्ती में नगर देवता कचना धुर्वा की पूजा अर्चना कर जनसंपर्क का प्रारंभ किया। जिसमें गोबरा बस्ती होते हुए खोलीपारा वार्ड नंबर दो में प्रत्येक घरों में जनसंपर्क किया गया। साथ ही सभी मतदाताओं से सहयोग व आशीर्वाद मांगा।
इंद्र कुमार साहू के साथ नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, महामंत्री नवल साहू, किशोर देवांगन, नगर पंचायत अभनपुर अध्यक्ष कुंदन बघेल, जनपद पंचायत सदस्य सूरज साहू, परदेसी राम साहू, धीरज साहू, हितेश मंडई, रेशम हुंदल, पार्षद रवि साहू, ओमकुमारी साहू, मायाराम साहू, रूपेंद्र चंद्राकार, नागेन्द्र वर्मा, मुकुंद मेश्राम, दुकालू चक्रधारी, रूपेंद्र साहू, संजय साहू, भूषण सोना, तुकाराम साहू, अखिलेश्वर शर्मा, तुकाराम साहू, मनीष चौधरी, ईमरान सोलंकी, जय साहू, रजत राजपूत, हरिराम साहू, चेतन साहू, सोनाऊ राम साहू, पकज देवांगन, धन्नू साहू, गोवर्धन साहू, नंदू साहू, खिलेश्वर साहू, भारत साहू, कैलाश तिवारी, रामेश्वर देवांगन, गुलशन साहू, गजाधर साहू, प्रकाश प्रजापति, मनीष देवांगन, मुकेश निषाद सहित समस्त वार्ड वासी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 अक्टूबर। राजिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू का जनसंपर्क व जनआशीर्वाद यात्रा निरंतर जारी है, इस दौरान उन्हें गाँव गाँव में युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। भारी उत्साह के साथ गर्मजोशी से गाँव-गाँव में उनका स्वागत व आरती भी की जा रही है। वहीं अनेक स्थानों पर श्रीफल भेंटकर उनका अभिनंदन किया जा रहा है।
बुधवार को भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू राजिम मंडल के ग्राम कुम्ही, बकली, अरण्ड, धमनी, किरवई, कोमा, सेमहरतरा, बेलटुकरी, लफन्दी, धुमा, परतेवा व देवरी में जनसंपर्क कर आमजनों से आशीर्वाद माँगा।
इस दौरान उन्होंने लाखों रूपये के अनेक विकास कार्यों की सौगात क्षेत्रवासियों को देते हुए कहा कि आपका प्यार व आशीर्वाद का सम्मान मैं हमेशा बनाये रखूंगा। आप सभी मेरे परिवार जैसे हैँ। मुझे आपसे बहुत प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है इसके लिए मैं कृतज्ञ हूँ। आप सबका प्यार व आशीर्वाद ही मेरी शक्ति है। इस बार आप सभी मिलकर इस किसान के बेटे को विधानसभा में भेजेंगे तो अधिक से अधिक विकास कार्य जनता को समर्पित होंगे।
इस दौरान वे ग्राम पंचायत कोमा में यादव समाज भवन का भूमिपूजन तथा महिला भवन व पुलिया का लोकार्पण, ग्राम पंचायत किरवई के सरस्वती शिशु मंदिर में स्नानागार भूमिपूजन, ग्राम पंचायत बकली में सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत अरण्ड में नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम पंचायत बेलटुकरी में टीनाशेड का लोकार्पण, ग्राम पंचायत सेमहरतरा में पुलिया का लोकार्पण, ग्राम धुमा में महिला भवन भूमिपूजन, ग्राम पंचायत देवरी में नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उनके साथ कमल सिन्हा अध्यक्ष मंडल राजिम, बोधन साहू वरिष्ठ भाजपा नेता, राहुल सेन कोषाध्यक्ष भाजपा जिला गरियाबंद, संजीव चंद्राकर शक्ति केन्द्र प्रभारी, लाला साहू अध्यक्ष राजिम भक्तिन मंदिर समिति, प्रकाश साहू अध्यक्ष साहू समाज परिक्षेत्र राजिम, धर्मेन्द्र ध्रुव महामंत्री राजिम मंडल, मधु नथानी उपाध्यक्ष, खुशी साहू मंत्री, रिकेश साहू उपाध्यक्ष भाजयुमो जिला गरियाबंद, शरद पारकर, पुरण यादव, राधेश्याम बंजारे, गैंदलाल साहू, मकसुदन साहू, विजय कंडरा, मोती निषाद, श्रीमती रेखा साहू, रामाधार साहू, मिथलेश साहू, सुखदेव साहू, उदेराम साहू, टिकेश साहू, कोमल ढीढी, हरिराम साहू, रामकुमार साहू, आशीष साहू, लिकेश्वर साहू, मनीष साहू अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
गरियाबंद, 5 अक्टूबर। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत श्री सुदर्शन जनसेवा समिति के सदस्यों द्वारा वार्ड 15 शीतलामाता मंदिर के आसपास पड़े कचरों की साफ सफाई श्रमदान करने पश्चात समिति के सचिव डिगेश्वर साहू ने कहा कि जिस प्रकार हमारे शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ आस पास के जगहों की सफाई भी आवश्यक है।
ठीक इसी प्रकार एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि, हम अपने देश को भी साफ-सुथरा रखें। भारत हमारे घर जैसा है और जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे हि हमें अपने देश के बारे में भी सोचना चाहिये।
हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक विचारों कि शुद्धी जितनी आवश्यक है उतनी ही आवश्यक है हमारे आस-पास की सफाई जरूरी हैं। स्वस्च्छता कार्यक्रम में श्री सुदर्शन समिति के सभी सदस्यों ने श्रमदान किये।
मैनपुर, 4 अक्टूबर। सामाजिक व स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने वाले जिला अस्पताल धमतरी के डॉ.एस मधुप कुशवाहा को झारखंड की राजधानी रांची में जनहित सर्वोच्च सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ. एस मधुप कुशवाहा धमतरी जिला अस्पताल में डर्मेटोलॉजिस्ट पद पर पदस्थ है। वे उक्त सम्मान ग्रहण करने रांची नहीं पहुंच पाए इसलिए उनकी बेटी मोनिका राज कुशवाहा द्वारा अपने पिता डॉ .एस. मधुप का प्रशस्ति पत्र और मेमोंटो ग्रहण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अक्टूबर। प्रदेश के अंदर तीसरी बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरते आम आदमी पार्टी के रीती नीति से प्रभावित होकर अनेक लोगों ने आप में प्रवेश किया। शहर से लेकर गाँव तक ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इस पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं। 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के दिन अभनपुर विधानसभा क्षेत्र की सक्रिय आप नेता रुखमणि द्वारिका साहू के नेतृत्व में कांग्रेस से नाराज ग्राम खोला अभनपुर के 50 से भी ज्यादा महिला -पुरुषों ने इस पार्टी में प्रवेश किया।
सभी ग्रामीणों ने रुखमणी द्वारिका साहू के आगमन पश्चात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी द्वारा सत्तागत राज्यों में हो रहे जनकल्याणकारी कार्य को देखते हुए आम आदमी पार्टी का टोपी लगाकर व गमछा पहनकर पार्टी में प्रवेश किया। रुखमणि द्वारिका साहू ने कहा कि आप पार्टी जनकल्याणकारी कार्य के लिए बनी हैं, शोषित गरीब परिवार को न्याय दिलाने के लिए वे सभी अडिग और वचनबद्ध हैं। जिस तरह से पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार काम कर रही हैं। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में जनसमर्थन मिला, तो यहां भी कार्य करेगी।
उन्होंने सभी को आम पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की बात कहीं। आम आदमी पार्टी में प्रवेश करने वालो में बेनीराम साहू, मोती तारक, मोहन तारक, यशवंत विश्वकर्मा, श्रीराम विश्वकर्मा शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 4 अक्टूबर। राजिम महानदी पुल से एक युवती अचानक गिर गई। फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर है। उसे राजिम सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामला राजिम क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को राजिम सेम्हरतरा की रहने वाली एक युवती राजिम-नवापारा जोडऩे वाली पुल से अचानक गिर गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं नदी में कुछ काम कर रहे मछुआरे ने युवती को नदी से बाहर निकाल कर किनारे लाया। युवती की हालत गंभीर हो गई है। उसे तत्काल राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
बेहोश हुई और अचानक पुल से गिरी
युवती के पिता ने बताया कि उसकी बच्ची कालेज से वापिस घर आ रही थी। युवती जैसे ही राजिम पुल में पहुंची उसे अचानक चक्कर आने लगा, जिसके बाद युवती पुल के पास ही रूक गई। फिर मोबाइल निकाल कर काल करने लगी। तभी मोबाइल नदी में गिर गया। युवती मोबाइल की ओर देखी जिससे उसका शरीर अनबैलेंस हो गया और वो नदी में गिर गई।
मछुवारे ने युवती को बाहर निकाला
नदी में गिरने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर युवती नदी से बाहर निकलने के काफी मशक्कर करने लगी, लेकिन थक गई और बेहोश होकर पानी में कचड़े में फंस गई। फिर मछुवारा युवती से नदी से बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद तुरंत युवती को राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। वहीं घर में भी इसकी जानकारी दी गई। फिलहाल युवती अस्पताल में भर्ती है और खतरे से बाहर है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा/अभनपुर, 4 अक्टूबर। भारतीय जनता युवा मोर्चा अभनपुर के तत्वावधान में अभनपुर में कंाग्रेस सरकार के खिलाफ शव यात्रा निकाली गई। यह यात्रा भाजपा कार्यालय अभनपुर से निकाली गई। जिसका अगुवाई भाजयुमो महामंत्री गौरव शर्मा ने की।
इस दौरान नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, अभनपुर मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, चंपारण से रिंकु चंद्राकर और खोरपा से रवि वर्मा सहित सैकड़ों भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल हुए। डीजे के साथ निकाली शवयात्रा बस स्टैण्ड पहुंचते ही भाजयुमो ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि भूपेश सरकार में भय, आतंक और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गई है। पीएससी में घोटाले किए जा रहे हैं। अपने करीबियों को नौकरी देकर युवाओं के साथ धोखा कर रही है। इस दौरान भाजयुमो ने शव का दहन किया।
युवाओं के सपनों में डाला डाका
भाजमुयों के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में च्ैब् में गड़बड़ी करते हुए छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपनों में डाका डाला है। जिस पर हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए इन भर्तियों पर रोक लगाई है। यह भ्रष्टाचारी सरकार के मुंह पर तमाचा है। इसका जवाब जनता विधानसभा चुनाव में देगी। नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की इस निर्मम सरकार की अंतरात्मा भी मर चुकी है। सरकार इतनी असवेंदनशील है कि प्रदेश में इतने अपराध, अत्याचार भ्रष्टाचार के बाद भी कोई सुध नहीं है। जिसके विरोध में युवा मोर्चा अभनपुर विधानसभा द्वारा शव यात्रा निकाली जा रही है।
पुलिस ने डीजे किया जब्त
शव यात्रा के दौरान पुलिस की तगड़ी व्यवस्था थी। भाजयुमो को रोकने पुलिस ने भरपूर प्रयास किया, लेकिन युवाओ के आक्रोश के सामने वे सफल नहीं हो पाए। पुलिस प्रशासन ने डीजे को जब्त करने का भी प्रयास किया, परंतु कार्यकर्ताओं ने आक्रोश के साथ इसका पुरजोर विरोध किया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा डीजे गाड़ी को छोड़ा गया।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री गौरव शर्मा, नवापारा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, अभनपुर मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, चंपारण से रिंकु चंद्राकर और खोरपा से रवि वर्मा, मुकुंद मेश्राम, गुलशन साहू, राजू रजक, संजय साहू, ओम आशीष साहू, कौस्तुभ शर्मा, अंकित मेघवानी, खुशवन्त ठाकुर, नितुल देवांगन, हेमंत साहू, गोयल भट्ट, आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 4 अक्टूबर। शिक्षा को लेकर सरकार जोरों-शोरों से प्रचार करती है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। वैसे तो सरकारी स्कूल का नाम सुन लोगों के जेहन में बदतर हालात, बदहाली की तस्वीर सामने आती है और यही हकीकत नवापारा के प्राथमिक और मिडिल स्कूल बयां कर रही है। यहां की हालत देख आपका भी दिल सिहर जाएगा। जर्जर भवन और अव्यवस्थाओं के बीच बच्चें पढऩे को मजबूर हैं। जर्जर भवन होने की वजह से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एक परिसर में तीन स्कूल संचालित
नवापारा नगर के सदर रोड में स्थित बढ़ाई पारा में शास. प्राथमिक शाला परिसर में तीन स्कूल संचालित हो रही है। जिस भवन में शास. कन्या पूर्व माध्य. शाला संचालित हो रही है वह भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में है। कॉरिडोर, क्लासरूम, स्टाफ रूम सभी के छतों का प्लास्टर टूट-टूट कर गिर रहा है। कई बार दुर्घटना होते होते बची है। पूर्व में अन्यत्र लग रही कन्या शाला को भी आनन-फानन में यहां स्थानांतरित किया गया, परंतु यहां भी पर्याप्त कमरे ना होने के कारण दो जगह अध्यापन कार्य कराया जा रहा है।
2 पाली में 13 कक्षा होती है संचालित
अभी वर्तमान में इस स्कूल में सुबह की पाली में कक्षा 1ली से 5वीं तक और कक्षा 6वीं से 8वीं तक कक्षा संचालित होती हैं। वहीं दूसरी पाली में कक्षा 6वीं से 8वीं तक छ: कक्षा संचालित होती है। स्कूल में कक्षा की स्थिति देख आपका दिल सिहर जाएगा। छत का मलबा टूटने की कगार पर है, तो नीचे जगह-जगह गढ्ढे बन गए हैं।
गंदे कीचड़ युक्त रास्ते से होकर शौचालय जाने छात्राएं मजबूर
स्कूल परिसर में दो जगह शौचालय बनें है। बालकों हेतु बने शौचालय उपयोग करने लायक नहीं है। टायलेट टूटा फूटा तथा गंदगी से अटा पड़ा है। दरवाजे भी जर्जर हालत में है। वहीं छात्राओं हेतु बने शौचालय जाने वाला मार्ग पूरी तरह से गंदगी है, गंदे पानी से भरा हुआ है। साथ ही वहां पानी भी उचित व्यवस्था नहीं। बाल्टी आदि में पानी भरकर उपयोग करने हेतु छात्राएं बाध्य है। जबकि स्कूल परिसर से ही शौचालय आने जाने हेतु चैनल गेट लगा है, परंतु उसे वर्षों से बंद रखा गया है।
स्कूल मैदान में पानी का भराव
शाला के प्रांगण मैदान में पानी भरा हुआ है। निकासी की सुविधा नहीं होने से वहां पढऩे वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि अभी तक ध्यान नहीं दे रहे। निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी सड़ चुका है, जिससे मलेरिया, डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बच्चे ग्रसित हो सकते हैं। बड़ी बात यह है कि स्कूल के मेन गेट के सामने भी कीचड़ भरा हुआ, जिसके चलते गेट बंद रहता है।
सुरक्षा के पर्याप्त साधन नहीं
स्कूल परिसर के चारों तरफ बाउंड्री वॉल का निर्माण हुआ था, लेकिन उसकी भी स्थिति बहुत खराब है। बाउंड्रीवाल जगह-जगह से टूट चुकी है। गेट भी हमेशा खुला रहता हैं। स्कूल परिसर में मावेशी व जानवर कभी भी घुस जाते हैं, जिससे स्कूली बच्चों को बड़ी दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहती है। मंगलवार को संवाददात जब रिपोटिंग के पहुंचे, उसी दौरान कक्षा 8 की बच्ची सुनीता देवांगन को भी एक मवेशी ने चोटिल कर दिया। हालांकि बच्ची को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं शाम होते ही असामाजिक तत्वों का डेरा जमा हो जाता है। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
पेयजल की व्यवस्था नहीं
स्कूली बच्चों के लिए शुद्ध पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। विद्यालय परिसर में बोर लगा हुआ है, लेकिन बोर के चारों तरफ कीचड़ भरा हुआ है। गंदगी के बीच बच्चे पानी पीने को मजबूर है, और खाने का थाली भी पास ही धोया जा रहा है।
जनप्रतिनिधियों को नहीं है ध्यान
स्कूलों के जर्जर स्थिति की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी है लेकिन वे कुछ करना नहीं चाह रहे हैं। इसके कारण बच्चों व शिक्षकों में नाराजगी है। जानकारी के अनुसार इस यह स्कूल तीन वार्डों के अंतर्गत आता है, लेकिन तीनों ही वार्ड के पार्षदों को इस ओर कोई ध्यान नहीं है। स्कूल के कई समास्याओं को लेकर स्टॉफ द्वारा मौखिक रूप से पार्षद से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी कोई पत्राचार नहीं किया गया - एचएम
इस संबंध में कन्या शाला की एचएम रेखा ठाकुर से पूछा गया कि इन अव्यस्थाओं को ठीक करने हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है तो उन्होंने किसी भी पत्राचार से इंकार किया।
स्वयं निरीक्षण का समाधान करवाता हूं - बीईओ
इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश मिश्रा ने कहा कि मैंने अभी अभी ज्वाइन किया है। आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। स्वयं निरीक्षण कर तत्काल समाधान करवाता हूं।
हेमलता साहनी, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति
स्कूल में बहुत ही समास्याएं है, लेकिन समिति की बैठक में अधिक संख्या में पालकगण उपस्थित नहीं होने के कारण आगे पत्राचार हेतु सहमति नहीं बन पाई है।