गरियाबंद

सर्जिकल स्ट्राईक के बाद देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया-टिकेन्द्र
11-May-2025 7:43 PM
सर्जिकल स्ट्राईक के बाद देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया-टिकेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 11 मई। पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में अलग-अलग आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की है। जिससे लोगों को देश की सेना पर गर्व महसूस हो रहा है। कांग्रेस नेता व अभनपुर के पूर्व जनपद अध्यक्ष टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने सेना के साहस की सराहना की है।

उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर भारतीय सेना ने अपनी ताकत दिखा दी है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरे देश के लोगों में गुस्सा था, लेकिन भारतीय सेना ने बिना किसी नुकसान के पाकिस्तान में घुसकर सटीक हमला कर आतंकियों को अच्छा सबक सिखाया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए महिलाओं की मांग का सिंदूर उजडऩे का बदला ले लिया है। उन्हें भारतीय सेना पर गर्व महसूस हो रहा है। टिकेन्द्र ने कहा कि इस घटना के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी नेता एकजुट हो गए थे। सभी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। अब पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आए, नहीं तो पूरे पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।


अन्य पोस्ट