गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 मई। नवापारा पुलिस द्वारा मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। मालवाहक गाडिय़ों के लगातार हादसों और रविवार को खरोरा बंगोली के पास सडक़ हादसे में 13 लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन अब अलर्ट मोड पर है। पुलिस द्वारा मालवाहक और निजी उपयोग के वाहनों में अवैध रूप से सवारी ढोने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में नवापारा पुलिस ने नगर के पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक, नवापारा पुल के पास, थाना के सामने विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने लोगों को मालवाहक गाडिय़ों में सफर नहीं करने के लिए जागरूक भी किया। थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार एसैय्या ने बताया कि अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को 12 से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें 6 मालवाहक गाडिय़ां शामिल हंै।
उन्होंने बताया कि यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। शराब पीकर वाहन चलाने वाले, प्रेशर हॉर्न, नो पार्किंग में खड़े, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, मॉडिफाइड साइलेंसर, ओवर स्पीड जैसे वाहन चालाकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगा।
थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए दुकानदारों से अपील किया है कि वे दुकान के सामने ग्राहकों के वाहन व्यवस्थित खड़े कराएं। सडक़ पर वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई की जाएगी।