गरियाबंद

गुस्साए नगरवासियों ने फिर गाड़ी रुकवा कर किया विरोध
नवापारा राजिम, 15 मई। रेत भरी गाडिय़ां प्रतिबंधित समय में गुजर रही है, जिससे गुस्साए नगर वासियों ने फिर गाड़ी रुकवा कर विरोध किया।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों शनिवार को त्रिवेणी पुल(बेलाही घाट) के तरफ से रेत भरकर आधा दर्जन से अधिक हाईवा गाड़ी सोमवारी बाजार-गंज रोड से गुजरते हुए निकल रही थी,जिसे शहर के जन प्रतिनिधियों ने नगरपालिका कार्यालय चौक के पास रोककर रेत के अवैध कारोबार एवं प्रतिबंधित समय पर निकासी का विरोध किया। मौके पर पहुंचे माईनिंग, राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी रेत गाडिय़ों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुए थाने में खड़ा किया गया और चेतावनी दी कि इस प्रकार की कृत्य दोबारा नहीं होना चाहिए।
लेकिन नगरवासियों और प्रशासन के आंखों में धूल झोंकते हुए ओवरलोड रेत भरी गाडिय़ां प्रतिबंधित समय में गुजरती रही। जिससे गुस्साए नगरवासी नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष संध्या राव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा,पार्षदगण हेमंत साहनी,जग्गू यादव,अर्जुन साहू,जिना सचिन सचदेव,नम्मू नारायण,सहदेव कंसारी,राजा चावला,मनीष देवांगन, मुकुंद मेश्राम,रेशम सिंह हुंदल, सुरेन्द्र साहू,शाहिद रजा़ सहित अनेक कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार दोपहर को फिर नगर पालिका कार्यालय चौक के पास आधा दर्जन से अधिक रेत भरी हाईवा गाडिय़ों को रोक कर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। समाचार लिखे जाने दोपहर 4 बजे तक नवापारा तहसीलदार सृजन सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे।
ज्ञात हो कि शहर में सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक रेत भरे हाईवा गाडिय़ों को गुजरने में प्रतिबंधित है, लेकिन इस नियम को नजरअंदाज कर रेत भरी हाईवा गाडिय़ां धड़ल्ले से रोज गुजर रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू ने कहा कि पिछले दिनों माईनिंग,राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई किए जाने के बावजूद इन बेलगाम हाईवा वाहन चालकों को कुछ फर्क पड़ते दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे लापरवाह मनमानी ढंग से वाहन चालकों को नियम कानून का जरा भी डर नहीं है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
नगर वासियों ने कहा ऐसे वाहन चालकों एवं उनके मालिको के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।