गरियाबंद

धूमधाम से मना श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिन
16-May-2025 12:02 AM
धूमधाम से मना श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिन

नवापारा-राजिम, 15 मई। आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में 13 मई को गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिवस धानी एजेंसी में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी साहू, संजय साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, धीरज साहू एवं आर्ट ऑफ लिविंग नवापारा की टीम दीपक नागवानी, राहुल जगवानी, सुनील नागवानी, दिलीप रेलवानी, दिनेश छाबड़ा, अमित माखीजा, भरत नागवानी, दीपक इसरानी एवं पूरी टीम बच्चों के साथ सेवा के रूप में उपस्थित रहकर प्रसादी के रूप में पुलाव, दाल एवं शरबत का वितरण किया गया।

बताया गया कि आर्ट ऑफ लिविंग परिवार नवापारा राजिम हर गतिविधि में सदैव लगा रहता है, जैसे गर्मी में पक्षियों के लिए दाना, पानी एवं कटोरी का वितरण, बरसात में वृक्षारोपण एवं सर्दी में शॉल एवं कंबल का वितरण, यह सब आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा किया जाता है।


अन्य पोस्ट