गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 13 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम सत्र 2024 -2025 में शा. उ.मा. विद्यालय पिपरौद का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा दसवीं में यश कुमार साहू ने 92.5: लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान, नेहाल राजवंशी 83: द्वितीय, ऋषि राजवंशी 79.66: तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दसवीं में कुल 53 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें 40 बच्चे उत्तीर्ण हुए, प्रथम श्रेणी में 15, द्वितीय श्रेणी में 25 बच्चे उत्तीर्ण हुए। कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 75.47: रहा।
कक्षा 12वीं में रूपेश कुमार साहू 88.4: प्रथम, भावेश कुमार 77.6: द्वितीय, दुर्गेश कुमार साहू 76.8: तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 12वीं में कुल 61 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें प्रथम श्रेणी में 23, द्वितीय श्रेणी में 22, एवं तृतीय श्रेणी में 02, कुल 47 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 77.4 प्रतिशत रहा।