राजनांदगांव

पुलिस गांव- शहर में चौपाल लगाकर कर रही त्वरित कार्रवाई
16-Apr-2025 2:12 PM
पुलिस गांव- शहर में चौपाल लगाकर कर रही त्वरित कार्रवाई

राजनांदगांव, 16 अप्रैल। सुशासन तिहार पर राजनांदगांव पुलिस गांव और शहर में चौपाल लगाकर त्वरित कार्रवाई कर रही है। जिले के पुलिस मुख्यालय एवं सभी थाना व चौकियों में शिकायत पेटी लगाया गया है। किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधियों पर तत्काल सूचना देने कहा गया। साइबर अपराध, म्युल एकाउंट, मोबाइल सिम, सोशल मीडिया संबंधी अपराध एवं अभिव्यक्ति एप व यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार सुशासन तिहार 2025 के तहत एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा गांव-शहर में जन चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनकर जनसामान्य की शिकायत के निराकरण किया जा रहा है। ग्रामीणों व शहर के लोग अपनी समस्याओं को थाना प्रभारी के समक्ष रख रहे हैं और  थाना व चौकी प्रभारियों ने उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण भी किया जा रहा है। साथ ही पुलिस थाना का नंबर दिया जा रहा है और कहा कि जा रहा है कि आप की सेवा और सुरक्षा के लिए पुलिस सदा आप के साथ है। किसी भी अवैध गतिविधि पर आप हमें तत्काल सूचना दें एवं हमारा साथ दें, ताकि हम कानून व्यवस्था को मजबूत कर सके। इसके साथ ही साइबर अपराध, म्युल एकाउंट, मोबाईल सिम, सोशल मीडिया संबंधी अपराध एवं अभिव्यक्ति एप व यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। जनसामान्य ने शासन और पुलिस की इस पहल की सराहना की जा रहा है, लोग अपनी मांग एवं समस्याओं को खुलकर थाना प्रभारियों के समक्ष बता रहे, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन भी उक्त चौपाल में उपस्थित हो रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news