राजनांदगांव

नांदगांव नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति जल्द - बैज
26-Mar-2025 4:00 PM
नांदगांव नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति जल्द - बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 मार्च। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजनांदगांव समेत प्रदेश के सभी निगमों में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति पर जल्द फैसला लेने के संकेत दिए हैं।  उन्होंने राजनांदगांव में साहू समाज के एक कार्यक्रम के बाद संक्षिप्त रूप से मीडिया से चर्चा करते कहा कि जल्द ही नेता प्रतिपक्ष की नियुक्तियां हो जाएगी। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। विशेषकर नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के लिए पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे। वरिष्ठ पार्षदों और संगठन के प्रमुख नेताओं से चर्चा कर इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के लिए आम सहमति बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, जहां स्थिति अलग होगी, वहां तीन नाम का पैनल आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद फैसला लिया जाएगा।

श्री बैज ने अपने एक बयान में भाजपा पर धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर अनावश्यक तूल देने का आरोप लगाते कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, सिर्फ साम्प्रदायिक तनाव फैलाकर भाई-भाई के बीच टकराव पैदा कर रही है। जनता का ध्यान भटकाने में भाजपा माहिर है। यही कारण है कि देश और राज्य में साम्प्रदायिक दंगे होते रहे हैं। उन्होंने कहा कि घोटालों और भ्रष्टाचार के मामले सार्वजनिक होने के बावजूद सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है।

 कांग्रेसियों ने किया स्वागत

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के राजनांदगांव आगमन पर कांग्रेसियों ने उनका न्यू सर्किट हाउस में फूल-मालाओं से स्वागत किया। शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि जिला साहू संघ द्वारा जिला स्तरीय कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पहुंचे थे। इससे पूर्व पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज मंगलवार को दोपहर 2 बजे कांग्रेसजनों से मुलाकात करने बसंतपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा  गुलदस्ता व फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

 

इस दौरान धनेश पाटिला,  छन्नी साहू, रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, कमलजीत सिंह पिन्टू, श्रीकिशन खंडेलवाल, सुदेश देशमुख,  शाहिद खान, थानेश्वर पाटिला, मेहुल मारू, आफताब आलम, प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे, महेन्द्र यादव, शारदा तिवारी, महामंत्री झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, हफीज खान, संतोष पिल्ले, अमिन हुद्दा, सतीश मसीह,  अशोक फडऩवीस, दुलारी साहू, मनीष साहू, हेमु सोनी, नीरज कन्नौजे सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news