‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,24 मार्च। सरगुजा जिले के लखनपुर- जामा मस्जिद लखनपुर में 23वां रोज़े माहे रमजान मुबारक के इस मौके पर लखनपुर में पेशी इमाम मुफ्ती खालिदुल कादरी के द्वारा अफ्तारी का प्रोग्राम रखा गया था,जिसमें लखनपुर के आवाम काफी संख्या में शरीक हो कर अफ्तारी के इस प्रोग्राम का लुत्फ उठाया।
रमजान के महीने में मुस्लिम समाज के द्वारा 30 दिन तक बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग महिलाएं रोजा रखकर अल्लाह ताला की इबादत करते हैं साथ खैरात जकात निकालकर ईद नमाज पढक़र इस रमजानुल मुबारक माह ,त्यौहार का समापन किया जाता है। इस कार्यक्रम में आसिफ नूर शानू ,शमीम खान इनायत अंसारी जमील खान सिराज शाहबाज खान,अफसर ,सकलेन, रंजेब, सब्बू, जियाउल,शाकिर,मुजीब खान इरशाद खान नुमान अंसारी मौजूद रहे।