सारंगढ़-बिलाईगढ़

पिकअप-छड़ चोरी, नाबालिग समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
23-Mar-2025 3:54 PM
पिकअप-छड़ चोरी, नाबालिग समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 मार्च।
चौकी कनकबीरा पुलिस ने पिकअप व  सरिया चोरी के नाबालिग समेत 2 आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार ग्राम सालर के नंदकिशोर अग्रवाल के गोदाम अंदर रखे पिकअप वाहन एवं 10 बण्डल छड़ (सरिया) लगभग 6 क्विंटल कुल कीमत 6,36000 रूपये को 20 मार्च की रात में करीब 12-01 बजे मध्य चोरी हो गई थी।

आरोपी झसकेतन ऊर्फ राजू यादव रोहिनापाली हामु. सालर चौकी कनकबीरा ने नाबालिग साथी के साथ मिल कर गोदाम में लगे दरवाजा के कुंडी को मोडक़र दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश कर पुरानी पिकअप व 10 बण्डल छड़ चोरी कर छड़ को ग्राम गोड़ा के खेत में तथा पिकअप वाहन को ग्राम बोईरडीह नाला में छिपाकर रखा था।

जिसे आरोपी झसकेतन ऊर्फ राजू यादव के कब्जे से जब्त कर आरोपी झसकेतन यादव को 21 मार्च को  गिरफ्तार कर सारंगढ़ न्यायालय तथा नाबालिग को किशोर न्यायालय न्याय वास्ते न्यायालय पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट