राजनांदगांव

मैथिल क्षत्रिय समाज का होली मिलन समारोह
20-Mar-2025 3:37 PM
मैथिल क्षत्रिय समाज का  होली मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 मार्च। शहर के मैथिल क्षत्रिय केंद्रीय भवन में 16 मार्च को मैथिल क्षत्रिय समाज ने अपने वार्षिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन में राजनांदगांव क्षेत्र के उपाध्यक्ष यशवंत सेंगर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को समाज के सक्रिय सदस्यों ने आपसी सौहार्द और एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक शामिल थे। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और पारंपरिक गीतों और नृत्यों का आनंद लिया।

इस आयोजन में समाज के सक्रिय सदस्यों का विशेष योगदान रहा। जिनमें अरुण सूर्यवंशी, राजेश तोमर, राकेश ठाकुर, शैलेन्द्र राजगढ़, शैलेश तोमर, गोलू ठाकुर, गोलू सूर्यवंशी, कनक नागवंशी, विकास नागवंशी, राजू नागवंशी भार्गव गर्ग, मिलन सिंह, दुर्गेश तोमर, लजाय सूर्यवंशी, रमेश नागवंशी, रमेश गौतम, सुरेंद्र धर्मी, विजय सिंह गजाधर ठाकुर और चंद्रकांत कौमार्य शामिल थे। सदस्यों ने कार्यक्रम की व्यवस्था और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मैथिल क्षत्रिय समाज के महिला संगठन ने भी इस समारोह में भाग लिया और अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में नृत्य और गायन प्रस्तुत किए।

समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें पारंपरिक नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे। समाज के पदाधिकारियों ने सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। आयोजन को लेकर समाज के लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारे की भावना बढ़ती है, जो समाज के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उक्त जानकारी केंद्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश देवराज ने दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news