सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 मार्च। सरसीवां थाना क्षेत्र के झुमका के गौठान के पास 3 दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी पहचान डूरुमगढ़ निवासी प्रीतम निषाद के रूप में हुई है। वह पहले तहसीलदार का ड्राइवर रह चुका है। मृतक प्रीतम निषाद दो माह पहले तहसीलदार कमलेश सिदार के ड्राइवर का काम कर रहा था। वह पूर्व एसडीएम बिलाईगढ़, सीएमओ भटगांव अन्य तहसीलदार के साथ भी ड्राइवर का काम कर चुका है।
बताया जाता है कि मृतक ने कई लोगों से कर्ज लिया था। बताया जाता है कि दो माह पहले शराब के नशे में एसडीएम ऑफिस के सामने सो जाने की वजह से तहसीलदार कमलेश सिदार ने शराब नहीं पीने की समझाइश दी थी, जिसके बाद से वह काम पर नहीं आ रहा था।