महासमुन्द

धान हेराफेरी, ड्राइवर पर अपराध दर्ज
13-Mar-2025 1:10 PM
धान हेराफेरी, ड्राइवर पर अपराध दर्ज

महासमुंद,13मार्च। सोसायटी से चावल मिल जा रहे ट्रक में धान हेराफेरी के मामले में मैनेजर की रिपोर्ट पर पिथौरा थाने में ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सुखीपाली धान केंद्र के समिति प्रबंधक सानिध्य सेठ ने रिपोर्ट दी कि 11 मार्च की शाम करीब 6.30 बजे ट्रक द्वारा मोटा धान 700 बोरी वेट 280 वजनी वजन कर गुरुनानक राईस मिल झलप के लिए प्रस्थान किया गया था। इसी दौरान चालक रीतेश घृतलहरे औस उनके दोस्त ग्राम मेमरा चमरू यादव की दुकान के सामने एनएच 53 के पास धान बोरी उतार रहे थे। इस सूचना में होटल इंस्पेक्टर,समिति प्रबंधक को बताया गया। वहां मशीन पर पहुंच कर पूछताछ करने पन ड्राईवर द्वारा धान को गाड़ी से खाली कर दिया गया। ट्रक का कांटा करने पर 275.40 क्वि. वजन पाया गया। जिसमें 4.60 क्वि. वजन कम था। मामले की रिपोर्ट पर पिथौरा थाने में धारा 6-3, 3-5 बीएनएस के तहत मामला दर्ज की गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news