बलरामपुर

रामानुजगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक
12-Mar-2025 10:55 PM
रामानुजगंज थाना परिसर  में शांति समिति की बैठक

रामानुजगंज, 12 मार्च। थाना परिसर में आगामी होली त्योहार के मद्देनजर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के उद्देश्य से बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. वैभव बैंकर रमनलाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस याक़ूब मेनेन के निर्देश पर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी समाज के गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

रामानुजगंज थाना प्रभारी ने होली त्योहार के मौके पर शराब पीकर वाहन न चलाने हुड़दंग न करने एवं शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील आम जनों से की है साथ ही दोनों समुदायों के लोगों क़ो एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने की अपील की है।

रामानुजगंज थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम देवेन्द्र प्रधान तहसीलदार मनोज पैकरा थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी नगर पालिका सीएमओ सुधीर कुमार नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल उपाध्यक्ष पार्षदगण थाना के उप निरीक्षक गजपति मिर्रे अतुल दुबे नारायण तिवारी मायापति सिंह गहरवार निकेश सिंह जगमोहन तिर्की संदीप जगत सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि स्थानीय नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news