‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 मार्च। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित राजेश सूर्यवंशी को बिलासपुर जिला पंचायत का नया अध्यक्ष चुना गया है। उन्हें भाजपा के 5 सदस्यों और 4 निर्दलीय सदस्यों का समर्थन मिला, जिससे कुल 9 वोट हासिल हुए। वहीं, कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सतकली बावरे को 8 वोट मिले।
कांग्रेस के 4 विजयी सदस्यों के अलावा 4 निर्दलीय सदस्यों का भी समर्थन मिला, लेकिन वे बहुमत नहीं जुटा सके। इस बीच, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया जारी है।