बिलासपुर

ग्रामीण पर हमले के बाद शाम तक झाडिय़ों में छिपा रहा बाघ, अब लोकेशन की तलाश
07-Mar-2025 7:11 PM
ग्रामीण पर हमले के बाद शाम तक झाडिय़ों में छिपा रहा बाघ, अब लोकेशन की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 7 मार्च। तखतपुर के पास देखे गए बाघ ने कल देर शाम अपना ठिकाना बदल दिया है। वन विभाग की कई टीमें उसका लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई है। उसे ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति ली गई है ताकि कॉलर आईडी लगाया जा सके।

मालूम हो कि गुरुवार की सुबह तखतपुर के पास कठमुंडा गांव में एक टाइगर नजर आया था। अपने खेत में पानी देने के लिए गए एक किसान को देखकर उसके ऊपर बाघ ने हमला कर दिया था। हमले में घायल किसान को सिम्म चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

अचानकमार अभयारण्य के फील्ड डायरेक्टर मनोज पांडेय ने बताया कि बाघ के आदमखोर होने की आशंका नहीं है। कल हुई घटना से यह प्रतीत होता है कि बाघ ने अचानक ग्रामीण को देखा और अपने बचाव में हमला किया। वह अकेले ग्रामीण को अधिक नुकसान भी पहुंचा सकता था। हमले की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची हुई थी। बाघ की दूर से निगरानी की जा रही थी। रात करीब 8.30 बजे तक वह कठमुंडा में ही झाडिय़ों के बीच छिपा हुआ था। इस दौरान वन विभाग के मैदानी कर्मचारियों ने मोबाइल फोन से उसकी तस्वीर खींचने में भी सफलता हासिल कर ली। रात में बाघ ने सडक़ क्रास किया और वन विभाग की जीप के सामने से गुजरा भी है।

 सुबह उसके पगमार्क अमने ग्राम के पास देखा गया है, जो अचानकमार अभयारण्य के समीप है। यदि उसके अभयारण्य में प्रवेश करने की पुष्टि हो जाती है तो वन विभाग कोई दखल नहीं देगा लेकिन यदि आबादी वाले क्षेत्र में दिखाई देता है तो उसे ट्रेंकुलाइज करके बेहोश किया जाएगा, जिसके बाद कॉलर आईडी लगाकर उसे जंगल में ही छोड़ दिया जाएगा। वन अधिकारियों का कहना है कि बाघ किसी अन्य टाइगर रिजर्व या पार्क से आया प्रतीत नहीं होता, क्योंकि जिस जगह उसे देखा गया है वहां अचानकमार अभयारण्य को क्रॉस करने के बाद ही पहुंचा जा सकता है।

इधर ग्रामीणो के अनुसार 10 जनवरी 2018 को भी इसी स्थान पर एक बाघ पहुंचा था। मगर फील्ड डायरेक्टर के अनुसार बाघ को इस इलाके में पहले कभी ट्रेंकुलाइज नहीं किया गया है। बायसन की मौजूदगी अवश्य देखी गई है।

फिलहाल आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने कहा गया है। साथ ही बाघ की लोकेशन ढूंढने के लिए वन विभाग ने कई टीमों को तैनात कर रखा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news