बालोद

जमीन विवाद: घर में आग लगाई, आरोपी 2 भाई गिरफ्तार
28-Feb-2025 3:33 PM
जमीन विवाद: घर में आग लगाई, आरोपी 2 भाई गिरफ्तार

दल्लीराजहरा, 28 फरवरी। घर जमीन विवाद को लेकर परिजन के घर में आग लगाने वाले आरोपी 2 सगे भाई को राजहरा  पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आग लगाने से 1 लाख 20 हजार का समान जलकर ख़ाक हो गया।

पुलिस के अनुसार 26 फरवरी को मनीष बाघ व भुतेश बाघ द्वारा घर जमीन विवाद को लेकर प्रार्थिया ममता भुआर्य वार्ड क्रमांक 27 गुरूघासीदास वार्ड दल्लीराजहरा से वाद विवाद करने लगा, जिस संबंध में शिकायत आवेदन देने प्रार्थिया ममता भुआर्य अपने पति के साथ थाना आयी थी।

थाना से जब वापस घर जा रही थी तभी रास्ते में पड़ोसी द्वारा ममता भुआर्य को फोन कर बताया कि तुम्हारे बुआ के लडक़े मनीष बाघ व भुतेश बाघ द्वारा तुम्हारे घर के दरवाजा को लात से मारकर घर अंदर दोपहर करीब 3.30 बजे घुसकर घर में आग लगा दी। घर से धुंआ निकल रहा है।

प्रार्थी घर पहुंचे तब देखे तो घर में आग लगने से काफी धुआं निकल रहा था। उसी समय आरोपी भूपेश बाघ एवं दूसरा आरोपी मनीष बाघ दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 27 गुरू घासीदास वार्ड राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद ने हम लोग आग लगाये है जो करना है कर लो कहते हुए अपने घर की तरफ चले गए। फिर प्रार्थी लोग पड़ोसियों के मदद से आग को बुझाये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर उक्त अपराध सदर धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में निरीक्षक सुनील तिर्की थाना प्रभारी राजहरा द्वारा टीम गठित कर तत्काल आरोपियों की पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।

आरोपियों ने जुर्म स्वीकार करते जमीन विवाद को लेकर ममता भुआर्य के घर में आग लगाना बताया।
जिस पर आरोपी भूपेश बाघ एवं मनीष बाघ को 27 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल बालोद में निरूद्ध किया गया है ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news