राजनांदगांव

कचरा निपटान प्रक्रिया में लाएं तेजी आयुक्त विश्वकर्मा ने टेचिंग ग्राउंड का लिया जायजा
18-Feb-2025 4:13 PM
कचरा निपटान प्रक्रिया में लाएं तेजी  आयुक्त विश्वकर्मा ने टेचिंग ग्राउंड का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 फरवरी। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने सोमवार सुबह कचरा निपटान का जायजा लेने नवागांव टेचिंग ग्राउंड पहुंचकर सभी मशीनों का जायजा लेकर मशीनों को दुरूस्त रख शीघता से कचरा निपटाने करने के निर्देशन मिशन क्लीन सिटी प्रभारी राजेश मिश्रा को दिए।

आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कचरा निपटान करने की विभिन्न प्रक्रियाओं का जायजा लेकर सभी मशीनों को दुरूस्त कर एसएलआरएम सेंटरों के अलावा घरों से ही कचरा पृथक कराकर लेने तथा टेचिंग ग्राउंड में लाकर कचरा निपटान प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। उन्होंने मिशन क्लीन सिटी प्रभारी श्री मिश्रा से कहा कि ठेकेदार को भी कचरा निपटान जल्द करने अधिक से अधिक संसाधन का उपयोग कर कार्य करने निर्देशित करें। उन्होंने टेचिंग ग्राउंड के एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर रजिस्टर की जांच की और प्रतिदिन आने वाले गीला व सूखा कचरा की मात्रा की जानकरी लेकर एसएलआर सेंटरों में ही कचरा पृथककरण कर निपटान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ों, नालियों, मुक्कड़ों से निकलने वाले कचरा ही टेचिंग ग्राउंड में लाएं। उन्होंने खाद बनाने की प्रक्रिया देख गीला कचरा से अधिक से अधिक खाद बनाने के निर्देश दिए।

आयुक्त विश्वकर्मा ने कम्पोस्ट मशीन को सुधार करने तथा बेलींग मशीन की गति बढ़ाने कहा। इसके अलावा छन्नी मशीन के लिए शेड बनाने एवं एएफएसटीपी के मरम्मत कार्य को जल्द पूर्ण करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी माह में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आने की संभावना है, उसके पूर्व टेचिंग ग्राउंड की  सभी व्यवस्था दुरूस्त करें। सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर कार्य करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news