‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर लालबाग पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री करने एवं शराब पीने वाले के ऊपर कार्रवाई की। शराब बेचने एवं नशे में धुत्त आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 56 पौवा देशी शराब जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं लालबाग थाना प्रभारी ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में लालबाग थानांतर्गत अवैध रूप से शराब बेचने एवं पीने-पीलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के आदेश पर लालबाग पुलिस द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि नया ढाबा रोड किनारे स्कूल के पीछे, फरहद चौक, ट्रांसपोर्ट नगर चौक में अवैध शराब बिक्री के लिए शराब रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपियों में कोमल सिंह चौहान बागतराई, लक्ष्मण साहू मोंहदी घुमका, जितेन्द्र कुमार वर्मा वुरैना डोंगरगढ़ के कब्जे से कुल 56 पौवा रोमियो देशी प्लेन शराब कीमती 5040 रुपए जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाए जाने से लालबाग थाना में अपराध क्रमांक 69/25, 70/25, 71/25 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
वहीं अवैध रूप से आम जगह पर शराब पीकर नशे में धुत आरोपी बसंत साहू 40 साल निवासी राजीव नलगर लखोली द्वारा आम जगह पर शराब पीकर नशे में मदहोश होकर गिर पड़ रहे थे। जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रहा था, जो आरोपियों का यह कृत्य 36(च) (1) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपियों के विरूद्ध क्रमश: अपराध क्रमांक 68/25 कायम कर विवेचना में लिया गया।