सरगुजा

छत्तीसगढ़ टैली पार्टनर मीट में मंजूषा एकेडमी को अवार्ड
14-Feb-2025 9:36 PM
छत्तीसगढ़ टैली पार्टनर मीट में मंजूषा एकेडमी को अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 14 फरवरी। रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ टैली एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु की वार्षिक पार्टनर मीट 2025 में इस वर्ष भी उद्योग जगत के कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने भाग लिया।

इस विशेष आयोजन में टैली इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु के टैली सेल्स हेड राहुल विशिष्ठ, छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश क्षेत्रीय प्रमुख चंद्रकांत सिंह, टैली मास्टर केंद्र गणेश और रविंद्र प्रताप सिंह और विभिन्न टैली संचालन संस्थानों के संस्थापक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान राहुल विशिष्ठ ने टैली के वर्तमान बाजार पर चर्चा की और इसके भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में टैली में नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, जिससे अकाउंटिंग प्रक्रियाओं को और अधिक सरल बनाया जाएगा। वर्तमान में टैली एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड भारत के 1150 कॉलेजों में अपने कोर्स संचालित कर रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के 52 कॉलेज शामिल हैं।

भविष्य में इस संख्या को और बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा, टैली प्लेसमेंट सपोर्ट को और अधिक प्रभावी बनाकर अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करने पर भी ज़ोर दिया जाएगा।

इस प्रतिष्ठित आयोजन में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित मंजूषा एकेडमी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘ब्रॉन्ज़ परफॉर्मर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। मंजूषा एकेडमी पिछले 28 वर्षों से टैली एजुकेशन के क्षेत्र में कार्यरत है और लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। संस्थान के संचालक राहुल जैन को यह सम्मान प्रदान किया गया।

छत्तीसगढ़ में टैली एजुकेशन का विस्तार छात्रों को अकाउंटिंग और बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आने वाले वर्षों में इसके नए फीचर्स और विस्तारित कॉलेज नेटवर्क से छात्रों को और अधिक लाभ मिलेगा।


अन्य पोस्ट