बिलासपुर

जहां पसरी थी गंदगी, वहां बनी रंगोली, नगर निगम की अनूठी पहल
06-Feb-2025 2:27 PM
जहां पसरी थी गंदगी, वहां बनी रंगोली, नगर निगम की अनूठी पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 6 फरवरी। नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक अलग तरह की पहल की है। जिन स्थानों पर लोग अक्सर कचरा फेंककर गंदगी फैलाते थे, उन्हें अब रंगोली से सजाया जा रहा है। यह पहल नागरिकों को भी जागरूक करेगी कि वे सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फैलाएं।

नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और सड़कों के किनारे खाली स्थानों पर कचरा फेंकने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए, वहां रंगोली बनाई जा रही है ताकि लोग सोच-समझकर ही कचरा फेंकें।

नगर निगम लगातार सफाई अभियान चला रहा है, लेकिन समस्या यह है कि सफाई के बाद भी लोग फिर से वहीं कचरा डाल देते हैं। इसे रोकने के लिए सभी जोन कमिश्नरों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में कचरा प्रभावित स्थानों की पहचान कर, वहां सफाई के बाद रंगोली बनवाएं। इसका उद्देश्य सिर्फ सफाई नहीं, बल्कि नागरिकों की मानसिकता में बदलाव लाना है।

इससे पहले नगर निगम ने गार्बेज वलनेरेबल प्वाइंट (जीवीपी) यानी सबसे ज्यादा कचरा जमा होने वाली जगहों पर बोर्ड और वॉल पेंटिंग लगाकर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर "बिल्लू बिलासपुरिया" के जरिए सफाई का संदेश दिया था। अब रंगोली के माध्यम से इस अभियान को और प्रभावी बनाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news