बलरामपुर

भाजपा समर्थित जनपद सदस्य के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा, दिखाया दमखम
01-Feb-2025 11:55 PM
भाजपा समर्थित जनपद सदस्य के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा, दिखाया दमखम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 1 फरवरी। बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत में पंचायत चुनाव की सरगर्मीयाँ काफी जोरों से दिखाई दे रही है। शुक्रवार को भाजपा समर्थित जनपद सदस्य के प्रत्याशियों ने इस चुनाव को लेकर पूरा दमखम दिखाया है। जनपद पंचायत राजपुर क्षेत्र से भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया।

कोई एंबुलेंस में पहुंचा था तो कोई स्थानीय सुआ नृत्य और बाजे-गाजे के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचा। इस क्षेत्र में जितने भी जनपद सदस्य के सामान्य सीट हैं, सभी जगह इस बार जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

 कई जगहों पर भाजपा नेता आपस में ही लड़ रहे हैं तो कई जगहों पर भाजपा और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है।

31 जनवरी शुक्रवार को बरियों, पहाडख़ड़ूवा, बुढ़ाबगीचा और अन्य क्षेत्रों के भाजपा समर्थित जनपद सदस्य के प्रत्याशियों ने पूरे शहर में हजारों की भीड़ के साथ रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया। जनपद सदस्य क्षेत्र बूढ़ा बगीचा पहाड़ खड़ुआ एवं बरियों तीनों क्षेत्रों के भाजपा समर्थित जनपद सदस्य के उम्मीदवारों ने जब एक साथ नामांकन रैली लेकर पहुंचे तो सडक़ों व जनपद कार्यालय के सामने भारी भीड़ जमा हो गई।

बुढ़ाबग़ीचा सामान्य सीट से आकाश अग्रवाल ने किया नामांकन दाखिल

जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 जो कि सामान्य सीट है वहां से भाजपा समर्थित प्रत्याशी आकाश अग्रवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

31 जनवरी को जनपद सदस्य के उम्मीदवार आकाश अग्रवाल अपने क्षेत्र के हजारों समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल ऑटो रिक्शा व चार पहिया वाहनों के साथ विशाल रैली के साथ राजपुर जनपद कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। आकाश अग्रवाल की नामांकन रैली में विशेष बात यह रही कि उनके पिता अशोक अग्रवाल (कोढ़ी) जो वर्तमान में अस्वस्थ चल रहे हैं वे भी एम्बुलेंस से रैली में शामिल होकर अपने पुत्र आकाश अग्रवाल को नामांकन दाखिल में शामिल हुए।

जनपद सदस्य की उम्मीदवार आकाश अग्रवाल ने नामांकन दाखिल करने से पहले जनपद कार्यालय के सामने ही अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया, जिसके बाद उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी ने भी भरा नामांकन

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष रहे शिवनाथ यादव की पत्नी संगीता यादव ने पहाड़ खड़ूआ जनपद क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के दौरान उनके क्षेत्र से समर्थन में भारी संख्या में महिलाएं रैली में शामिल रही जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिलाओं का अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है।

आपको बता दे कि शिवनाथ यादव पूर्व में राजपुर जनपद पंचायत में जनपद सदस्य रह चुके हैं और उपाध्यक्ष का पद सम्हाल चुके हैं, वहीं संगीता यादव भी पूर्व में जनपद सदस्य रह चुकी है। इस बार पहाड़ खड़ूआ सामान्य महिला सीट होने के कारण वे इस क्षेत्र से अपनी दावेदारी की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news