सरगुजा

निक्षय निरामय: विद्यार्थियों और शिक्षकों को किया जागरूक
24-Jan-2025 9:33 PM
निक्षय निरामय: विद्यार्थियों और शिक्षकों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 24 जनवरी। निक्षय निरामय 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत् सोनतरई मिडिल स्कूल उदयपुर सरगुजा में स्कूली विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।

 पीरामल फाउंडेशन सरगुजा टीम खुशबू दास के द्वारा स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को संगठित कर निक्षय निरामय कार्यक्रम और उसके उद्देश्यों से परिचित कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों  और शिक्षकों को टीबी रोग, टीबी के लक्षण, रोकथाम और उपचार के बारे में शिक्षित करना था। साथ ही टीबी का परिचय, टीबी के प्रकार, और टीबी से लडऩे में व्यक्तियों की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई और सभी बच्चों को टीबी की शपथ दिलाई गई।

इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को ज्ञान से सशक्त बनाया और टीबी से लडऩे के लिए सामूहिक प्रयास को बढ़ावा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल विभाग का बड़ा सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news