राजनांदगांव

स्काउट-गाइड रोवर रेंजर ने निकाली हेलमेट रैली
19-Jan-2025 4:04 PM
स्काउट-गाइड रोवर रेंजर ने निकाली हेलमेट रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
भारत स्काउटस एवं गाइडस छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव द्वारा राष्ट्रीय यातायात सडक़ सुरक्षा माह के तहत कार्यालय यातायात पुलिस से यातायात एवं हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली को राज्य उपाध्यक्ष राजेन्द्र गोलछा, जिला मुख्य आयुक्त महेश खंडेलवाल, रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू, निरीक्षक अजय खेस, यातायात प्रभारी कपिल श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ठाकुर प्यारेलाल चौक, नवीन बस स्टैंड मार्ग, महावीर चौक, जयस्तंभ चौक, गुरू नानक चौक मार्ग होते हुए समाप्त हुई। स्काउटस एवं गाइडस द्वारा शहर के मुख्य चौक-चौराहे पर हेलमेट पहनकर वाहन चालकों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया। ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने जनसामान्य को प्रेरित किया गया। 

रैली में महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतरम माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, पदुमतरा शासकीय हाई स्कूल पेंड्री, शासकीय हाई स्कूल पनेका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भानपुरी, वेसलियन हिंदी माध्यम स्कूल राजनांदगांव, डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर, डॉ. अम्बेडकर ओपन रोवर क्रू के स्काउट-गाइड रोवर रेंजर शामिल थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news