धमतरी

पहले खाद्य मंत्री का जताया आभार, फिर मिलर्स ने बताई समस्या
19-Jan-2025 3:15 PM
पहले खाद्य मंत्री का जताया आभार, फिर मिलर्स ने बताई समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 जनवरी।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में कुरुद पहुंचे खाद्य मंत्री दयालदास बघेल से मुलाकात कर राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मिलर्स की बकाया राशि प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही सिंगल लायसेंस एवं टुटे मेघा पुल की वजह से हो रही परेशानी से संबंधित ज्ञापन सौंप समस्या सुलझाने की मांग की। 

शनिवार को रेस्ट हाउस कुरुद में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल एवं विधायक व पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर से राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भेंट की। इस मौके पर मिलर्स ने 2022-23 का बकाया राशि जारी करने के लिए राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए मंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। 

राइस मिल एसोसिएशन धमतरी जिला अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर ने बताया कि विष्णुदेव सरकार ने चांवल निर्यात निति में बदलाव कर सिंगल लायसेंस पालिसी लागू की है, जिससे गिने चुने एक्सपोर्टरों को ही मंडी टैक्स की छूट मिल रहा है। जिसके चलते मंडी में धान की किमत 50 रुपए प्रति क्विंटल तक कम हो गई है, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने किसान हित में इस नियम को बदल पहले से जारी निति को लागू करने की मांग उठाई।

कुरुद राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष हितेन्द्र केला ने खाद्य मंत्री को बताया कि महानदी में बना मेघा पुल टूट जाने से धमतरी एवं गरियाबंद जिला के विभिन्न सोसाइटियों से धान परिवहन करने में 35 से 50 किलोमीटर की अतरिक्त दूरी तय करना पड रहा है। जिला प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद उन्हें पुराने मार्ग का ही डीओ जारी किया जा रहा है।

इस मांग का समर्थन करते हुए कुरुद विधायक श्री चन्द्राकर ने मंत्री को बताया कि जिले के मिलर्स ने धान खरीदी की शुरुआत में सोसायटियों को अपना बारदाना देकर सरकार की मदद की थी। सबकी बातें ध्यान से सुनने के बाद मंत्री श्री बघेल ने केबिनेट बैठक में रख मिलरो की समस्या सुलझाने का भरोसा दिलाया। 
इस अवसर पर सुनिल अग्रवाल, सुरेश महावर, योगेश चन्द्राकर, अजय शर्मा, जितेन्द्र अग्रवाल, राकेश सुखरामणी आदि मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news