बिलासपुर

गांजा तस्करी में शामिल जीआरपी सिपाहियों की डेढ़ करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त
18-Jan-2025 1:35 PM
गांजा तस्करी में शामिल जीआरपी सिपाहियों की डेढ़ करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 18 जनवरी। बिलासपुर पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त आरोपियों की करीब डेढ़ करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के नेतृत्व में नशे के इस अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचने के लिए "इंड-टू-इंड" कार्रवाई और वित्तीय जांच की जा रही है। 23 अक्टूबर 2024 को जीआरपी थाना बिलासपुर में योगेश सोंधिया और रोहित द्विवेदी के कब्जे से 20 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि जीआरपी में तैनात आरक्षक लक्ष्मण गाईन, मन्नू प्रजापति, संतोष राठौर और सौरभ नागवंशी इस तस्करी में संलिप्त हैं। ये आरक्षक ट्रेन पेट्रोलिंग के दौरान अवैध रूप से गांजा बरामद करते और अपने सहयोगियों योगेश उर्फ गुड्डू और श्यामधर उर्फ छोटू के माध्यम से सप्लाई कराते थे।

आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित राशि से खरीदी गई संपत्तियों में बिलासपुर और कोरबा जिलों में करोड़ों की जमीनें, मकान, और लक्जरी वाहन शामिल हैं। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत इन संपत्तियों को चिन्हित कर जब्त कर लिया है। इनमें सिरगिट्टी में मकान, फरसवानी में जमीन, और लक्जरी वाहनों जैसे टाटा सफारी और हुंडई वेन्यू शामिल हैं।

जब्त संपत्ति का विवरण इस प्रकार है- सिरगिट्टी में 1600 वर्गफुट जमीन पर बना मकान (लक्ष्मण गाईन): 50 लाख रुपए, फरसवानी में 5232 वर्गफुट जमीन (संतोष राठौर): 10 लाख रुपए, नगपुरा बोदरी में 1250 वर्गफुट जमीन (मन्नू प्रजापति): 15 लाख रुपए, सिरगिट्टी में मकान और जमीन (कुसुम और मन्नू प्रजापति): 40 लाख रुपए, हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल (लक्ष्मण गाईन): 2.8 लाख रुपए, टाटा सफारी (लक्ष्मण गाईन): 20 लाख रुपए और हुंडई वेन्यू (संतोष राठौर): 5 लाख रुपए।
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट सफेमा कोर्ट, मुंबई को भेज दी है। आरोपियों के खिलाफ आगे जांच जारी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news