बलरामपुर

100 से अधिक बच्चे नाट्य कार्यशाला में हुए शामिल
12-Jan-2025 9:12 PM
100 से अधिक बच्चे नाट्य कार्यशाला में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 12 जनवरी। कला और साहित्य के अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आज समापन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में रामानुजगंज के वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैयालाल अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुनील कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ज्ञानेंद्र बाजपेई, ज्ञान यज्ञ परिवार से ज्ञानेंद्र आर्य उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में पहुंचे कन्हैया लाल अग्रवाल ने कहा कि संस्कार भारती निरंतर कला के क्षेत्र में रामानुजगंज के बच्चों को बढ़ाने का कार्य कर रही है। यह बहुत सराहनीय है। समाज में कला का उतना ही महत्व है जितना एक व्यक्ति को जीने के लिए भोजन की जरूरत है।

वहीं ज्ञानेंद्र वाजपेई ने बच्चों को प्रशिक्षण पर प्रतिदिन सीखे हुए गुण का अभ्यास करने को कहा। श्री वाजपेई ने संबोधित करते हुए कहा कि तीन दिनों के प्रशिक्षण में आपकी प्रतिभा को देखकर लग रहा है के जैसे कोई बड़े कला दल की टोली के द्वारा प्रस्तुति की जा रही है।

प्रशिक्षण दे रहे डॉ. आनंद कुमार ने सभी बच्चों, सभी विद्यालय प्रबंधकों और अभिभावकों को धन्यवाद किया कि आपने अपना बहुमूल्य समय इस प्रशिक्षण शिविर में आकर बिताया, साथ ही यह कहा कि आप सभी का सहयोग इसी तरह बना रहा तो निरंतर नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

संस्कार भारती के पवन कुमार पाण्डेय बताया कि बहुत ही जल्द क्षेत्रीय कल साधकों के लिए कला मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें नाट्य गायन वादन नृत्य भू अलंकरण चित्रकला और कला के सभी आयामों का प्रदर्शनी मेला लगाया जाएगा। कार्यक्रम में संस्कार भारती के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अंजय मेहता मैं मनसंचालन करते हुए सभी का आभार प्रदर्शन किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news