बालोद

पत्रकार संघ ने मुकेश को दी श्रद्धांजलि
07-Jan-2025 2:50 PM
पत्रकार संघ ने मुकेश को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 7 जनवरी। राजहरा में वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में संध्या 5 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहीद शंकर गुहा नियोगी चौक बस स्टैंड के पास किया गया था। सभी पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर के तेल चित्र पर मोमबत्ती एवं पुष्प हार चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर प्रार्थना किये।

नगर के सभी पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के साथ हुई अमानवीय घटना का एक स्वर में विरोध किया। सभी ने कहा कि सरकार देश के चौथे स्तंभ की सुरक्षा के लिए भरसक प्रयास करें तथा कानून बनाए की पत्रकारों के साथ बर्बरता करने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पत्रकार मुकेश चंद्राकर के साथ हुई घटना बेहद दर्दनाक और अमानवीय है।

श्रद्धांजलि देने वालों में वीरेंद्र भारद्वाज, शेखर गुप्ता, अजयन पिल्ले, नरेंद्र खोबरागड़े, राजा डहरवाल, संतोषकोशी, हीरालाल पवार, राजेश पटेल, सागर गनीर भूपेंद्र श्रीवास निलेश श्रीवास्तव, भोज राम साहू, ईमरान (इम्मु) उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news