अंबिकापुर, 14 दिसंंबर। शनिवार की सुबह राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय के हॉस्टल में बीएससी सेकेंड ईयर के एक छात्र की लाश फांसी पर लटकी मिलने से सनसनी फैल गई। हॉस्टल के अन्य छात्रों ने शव को फांसी से उतार कर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र मुंगेली जिला का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला अंतर्गत ग्राम डांडग़ांव निवासी विवेक अनंत पिता सतानंद 22 वर्ष राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय अंबिकापुर में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह महाविद्यालय के हॉस्टल नंबर-2 के कमरा नंबर 36 में एक अन्य छात्र के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। रूम मेट 2 दिन से छुट्टी पर है।
शुक्रवार की रात छात्र ने मेस में खाना खाया और कमरे में सोने चला गया था। शनिवार की सुबह 9 बजे तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो हॉस्टल के अन्य छात्रों ने खिडक़ी से झांका। भीतर का नजारा देख वे सन्न रह गए। छात्र का शव पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर झूल रहा था। छात्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह तो फिलहाल अज्ञात है। फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।