पशु मालिकों को दी जा रही समझाईस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर। पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी निगम सीमाक्षेत्र के चौक-चौराहों में घूमते एवं बैठे रहते हैं। जिससे यातायात बाधित होती है एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जो आमजनों के साथ ही पशुओं के लिए भी घातक है, क्योंकि दुर्घटना से मवेशी घायल हो जाते हंै। कई मवेशियों की मृत्यु भी हो जाती है। दुर्घटना से बचाने नगर निगम द्वारा मवेशी धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को चौक-चौराहों में 9 घुमंतू एवं बैठे मवेशी पकडक़र रेवाडीह कांजी हाउस पहुंचाया गया।
मवेशियों को पकडऩे कलेक्टर संजय अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने उपायुक्त मोबिन अली के नेतृत्व में नगर निगम की टीम गठित की है। गठित टीम द्वारा मवेशी धरपकड़ अभियान चलाकर मवेशी मालिकों को मवेशी बांधकर रखने समझाईस दी जा रही है। समझाईस उपरांत भी कुछ मवेशी मालिक अभी भी मवेशी खुला छोड़ देते है, उन पर अब अर्थदंड अधिरोपित कर मवेशी छोडऩे की कार्रवाई की जाती है। गत सप्ताह गोकुल नगरवासियों की भी बैठक लेकर मवेशी सडक़ में नहीं छोडऩे समझाईस दी गई थी।
नगर निगम की घुमंतू मवेशियों को पकडऩे गठित टीम चौक-चौराहो से घुमंतू मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को जयस्तंभ चौक, गुरूद्वारा रोड व चौक, महावीर चौक, जीई रोड, राम दरबार के पास सेे 9 घुमंतू एवं बैठे मवेशियों को पकडक़र रेवाडीह कांजी हाउस में रखा गया है एवं उन्हें छोडने पर 570-570 रुपए संबंधित से अर्थदंड लेकर मवेशी छोड़ा जाएगा।