‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 2 दिसंबर। अशोका पब्लिक स्कूल में 30 नवंबर 24 को मातृछाया उपवन के अंतर्गत एक वृक्ष माँ के नाम एवं सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें कथावाचक गोकुलानंद पटनायक (मानस मर्मज्ञ, तमनार) का शुभागमन हुआ था। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा भारत माता, भगवान राम एवं छग महतारी के छायाचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ किया गया। पूजा अर्चना के पश्चात पटनायक को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए विद्यालय के संजय भूषण पाण्डेय, अजेश अग्रवाल, संरक्षक राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य जे.मिश्रा द्वारा स्वागत वंदन किया गया।
श्री पटनायक के अगुवाई में समस्त आगंतुक अतिथियों, छात्रावासी छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं विद्यालय संचालन समिति के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमें रुद्राक्ष, सफेद चंदन, नीम,पेपर लेमन बहुमूल्य वृक्षों को पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ रोपित किया गया।
श्री पटनायक द्वारा रामकथा सुंदरकांड पाठ का सस्वर वाचन किया गया। अपने मनमोहक कथा शैली के माध्यम से पटनायक ने अत्यंत मार्मिक ढंग से राम और भरत जी के प्रसंग के द्वारा भाईचारे की भावना को जीवंत समझाने का सफल प्रयास किया, उनके द्वारा समस्त बच्चों को हनुमान चालीसा व कथा वाचकों को सुंदरकांड के पुस्तक का वितरण किया गया साथ ही संस्था के प्राचार्य महोदय को एक वाल्मीकि रामायण की पुस्तक भेंट किए।
विद्यालय की ओर से समस्त श्रोता बंधुओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। अंत में महेंद्र अग्रवाल ने अपने उद्बोधन के माध्यम से समस्त आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर दीपक तिवारी प्रतीक तिवारी, सचिन ठाकुर, शत्रुघन जायसवाल, मनबोध साहू, किशन गुप्ता, अनुपमा केशरवानी, मधु अग्रवाल, रवि तिवारी, शिवपाल भगत, दयानंद पटनायक लक्ष्मण बहिदार खेमराज नायक विश्वनाथ बहिदार राजकुमार छत्तर अरुण यादव, मनीषा मगहरिया, भव्या शुक्ला मंचासीन थे।