‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू के आदेश पर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजू पटेल एवं पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल द्वारा जनपद पंचायत निर्वाचन को लेकर ली गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि एक मतदान केंद्र में 500 से अधिक मतदाता ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
पंचायत इंस्पेक्टर ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक मतदाता द्वारा चार वोट डालें जाएंगे जिसमें पंच हेतु, सरपंच हेतु, जनपद पंचायत सदस्य हेतु, और जिला पंचायत सदस्य हेतु मतदाता वोट करेंगे। साथ ही साथ सीईओ पटेल ने कहा कि मतदान केंद्र की व्यवस्था स्कूल, विद्यालय या शासकीय भवन में की जानी है। जहां हर किस्म की व्यवस्था उपलब्ध कराई जावें यथा मतदान अधिकारी के साथ जाने वाले सहकर्मियों के भोजन की व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था वहीं मतदाताओं के लिए पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, छाया की व्यवस्था लाईट की व्यवस्था के साथ ही साथ अन्य व्यवस्था कराया जाना है। उक्त बैठक में सभी सचिव उपस्थित रहें।