राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर। एक महिला से जान-पहचान का फायदा उठाते और पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस के अनुसार 5 नवंबर को प्रार्थिया ने डोंगरगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब एक साल पूर्व रिश्तेदारों की शादी के दौरान हुए जान-पहचान का फायदा उठाते बातचीत के दौरान आरोपी द्वारा पीडि़ता को अवैध संबंध बनाने की बात करता था। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था। इसी दौरान पीडि़ता के नहाने जाते अकेली देखकर आरोपी बुरी नीयत से ‘तुम मुझसे बात नहीं करोगी तो मैं तुम्हारी बेईज्जती कर दूंगा एवं तेरे पति व दोनों बच्चों को जान से मार दूंगा’ कहकर धमकी दी एवं पत्थर उठाकर मारने का प्रयास किया, जिससे पीडि़ता डरकर वहां से भाग गई।
आरोपी पीडि़ता के घर में रखे मोबाइल को चोरी कर ले गया एवं उसी फोन से पीडि़ता के पड़ोसी को फोन कर तोडफ़ोड़ एवं चोरी के संबंध में बताया। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
विवेचना के दौरान आरोपी लिखनलाल यादव डोंगरगांव का पता तलाश, पूछताछ कर, जुर्म स्वीकार करने से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का जुर्म अजमानतीय होने से न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया।