सूरजपुर

नगर पंचायत जरही में मितानिनों का सम्मान
23-Nov-2024 9:59 PM
नगर पंचायत जरही में मितानिनों का सम्मान

जरही, 23 नवंबर। सूरजपुर जिला के नगर पंचायत जरही में मितानिन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी वार्ड की मितानिनों का एकत्रित होकर सम्मानित किया गया। मितानिनों को श्रीफल और पुष्प भेंटकर उनका सम्मान किया गया और स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान को सराहा गया।

 इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष विमला राजवाड़े, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार भाजपा महामंत्री अशोक गुप्ता के द्वारा मितानिनों को सम्मानित किया गया, जिससे वे उत्साहित और गर्वित नजर आईं।

 भाजपा मंडल महामंत्री अशोक गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हमारी मितानिन बहनें हैं। उनके बिना घर-घर पहुंच पाना संभव नहीं है। मितानिनों ने स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाते हुए समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सहायता प्रदान की है, जिसके चलते उनका योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।

नगर पंचायत अध्यक्ष विमला राजवाड़े ने कहा कि मितानिनों के इस सम्मान समारोह में उनमें उत्साह और प्रेरणा से भरे है, क्योंकि उन्होंने अपने कार्यों के प्रति मेहनत और समर्पण दिखाया है। मितानिन दिवस के इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि मितानिनों का काम सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का काम भी करता है। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष विमला राजवाड़े, राजकुमार गुप्ता , महामंत्री अशोक गुप्ता , गोपाल शरण, देवा राजवाड़े , सिंह , श्रीमती मीना श्रीवास्तव सहित नगर पंचायत की मितानिन श्रीमती रिझन बाई, प्रमिला देवांगन, लालमनेन राजवाड़े, रीना  सिंह, प्रेमादेवी , संगीता राजवाड़े, पार्वती राजवाड़े उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट