सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 21 नवंबर। बीते दिनों जनपद पंचायत भैयाथान में सीईओ के तबादले व बिना वित्तीय पावर के सीईओ के पदस्थापना से प्रशानिक सहित ग्राम पंचायतों के चेक भुगतान में लेटलतीफी से सरपंच सचिव की परेशानी विषय को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ में खबर का प्रकाशन के बाद जिला सीईओ के निर्देश के बाद सूरजपुर जनपद के सीईओ चेक पर हस्ताक्षर करने भैयाथान पहुंचे।
गौरतलब हो कि जनपद पंचायत भैयाथान में तीन-चार माह में तीन जनपद सीईओ के तबादले हुए, वहीं बिना वित्तीय पावर के प्रभारी सीईओ के रूप में उपेंद्र तिवारी को यहां भेजा गया। इनके पास वित्तीय प्रभार नहीं होने के कारण समस्त वित्तीय आहरण, वितरण हेतु चेक में हस्ताक्षर कराने जिला मुख्यालय के जनपद सीईओ विनोद सिंह के पास जाना पड़ रहा था, जिससे भुगतान में देरी के साथ अतिरिक्त व्यय भी हो रहा था, जिसका सीधा प्रभाव ग्राम पंचायत पर हो रहा था जिससे सरपंच सचिव खासे परेशान थे।
इसी विषय को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ में खबर प्रकाशन के बाद सूरजपुर के जनपद सीईओ विनोद सिंह भैयाथान पहुंचकर वित्तीय लेनदेन कार्यों का निष्पादन किया । सरपंच सचिव प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।