सूरजपुर

फौती सहित अन्य कार्यों के लिए ग्रामीण चक्कर न लगाएं, इसका विशेष ध्यान रखें-चिंतामणि महाराज
18-Nov-2024 8:08 PM
फौती सहित अन्य कार्यों के लिए ग्रामीण चक्कर न लगाएं, इसका विशेष ध्यान रखें-चिंतामणि महाराज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 18 नवंबर। दो दिवसीय बिहारपुर प्रवास से वापस आने के दौरान सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज भैयाथान विश्राम गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात की व उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

स्थानीय विश्राम गृह में सांसद चिंतामणि महाराज का कार्यकर्ताओं ने आतिशी स्वागत किया। सांसद श्री महाराज ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए उनके कुशलक्षेम पूछते हुए कहा- मैं आपके बीच सदैव उपस्थित रहने का कार्य करूंगा मेरी आवश्यकता आपको जब भी महसूस हो मैं दुरभाष से भी उपलब्ध रहता हूं। सभी कार्यकर्ताओं के कार्य को अपना कार्य समझकर जिम्मेदारी पूर्वक निवारण करने की कोशिश मेरी रहती है। उन्होंने तहसीलदार को नामांतरण, फौती तथा न्यायालय  में 1 वर्ष से अधिक लंबित प्रकरण की जानकारी भी ली, ऐसे सभी प्रकरण को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि फौती सहित अन्य कार्यों के लिए ग्रामीण चक्कर न लगाएं, इसका विशेष ध्यान रखें तथा आयोजित होने वाले समस्या निवारण शिविर की भी जानकारी ली और तमाम समस्या का समाधान शिविर में होना सुनिश्चित करें। शिविर को  महज खाना पूर्ति करने का प्रयास न करें बल्कि शिविर से आमजन संतुष्ट हो उनके समस्या का समाधान हो जाए ऐसा प्रयास करें।

संभव हो तो सरगुजिहा में बात करें अधिकारी

सांसद ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कार्यालय में आने वाले फरियादियों से सरगुजिहा या छत्तीसगढ़ी में बात करें ताकि अधिकारी व फरियादी के बीच अपनत्व का भाव प्रकट होगा जिससे फरियादी अपनी पूरी बात अधिकारी के समक्ष रख सकेगा और समस्या के समाधान में आसानी होगी।

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू,राजीव प्रताप सिंह,प्रकाश दुबे,सत्यनारायण सिंह,शैलेंद्र गुप्ता,लालचंद शर्मा, अमन प्रताप सिंह,राकेश पाठक,कुमरेश दुबे,संदीप दुबे,अभय गुप्ता,आयुष अग्रवाल,प्रसांत अग्रवाल,चिंतावन राजवाड़े तहसीलदार संजय राठौर,जनपद सीईओ उपेंद्र तिवारी,थाना प्रभारी,रामप्रताप यादव,आनन्द सिंह,उदय सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा व भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट