‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 17 नवंबर। शहर के आसपास चल रही आयरन ओर माइंस को अपना वेस्ट मटेरियल को कहीं और डंप करना होता है। लेकिन इस नुकसान दायक वेस्ट को आपसी सांठ गांठ से शहर में डंप किया जा रहा है।
माइंस प्रबंधन कुछ भू स्वामियों के साथ मिलकर बिना किसी सुरक्षा प्रबंध के रिहायशी इलाकों में डम्प कर रही है, जिससे कि पूरे शहर की आबोहवा खराब हो रही है।
दुकानों एवं घरों के खिडक़ी दरवाजे बंद रखने के बाद भी ये महीन धूल अंदर आ जा रही है, आसपास कई अस्पताल भी है जिससे कि मरीजों, छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों को अत्यंत समस्या हो रही है।
लगातार शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से शहरवासियों में अत्यंत आक्रोश का माहौल है।