गरियाबंद

बंद हो गया दोना-पत्तल केंद्र, मायूस हैं महिलाएं
14-Nov-2024 3:09 PM
बंद हो गया दोना-पत्तल केंद्र, मायूस हैं महिलाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 14 नवंबर।  गरियाबंद वन मण्डल द्वारा तहसील मुख्यालय मैनपुर के 20 साल से बंद पड़े विशेष प्रकार के जंगल से मिलने वाले माहुल पत्ता से निर्माण किए जाने वाले दोना पत्तल केंद्र को फरवरी 2020 में  तत्कालीन डीएफओ मयंक अग्रवाल ने प्रमुखता से प्रारंभ किया था, जो महीनों से फिर से बंद हो गई है।

यहां दोना पत्तल केंद्र जहां एक ओर सैकड़ो क्षेत्र की लड़कियों और महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने में तथा उन्हें स्थाई रूप से रोजगार देने में सफल साबित हो रही थी , वहीं दूसरी ओर जंगल से मिलने वाले माहुल पत्ता से निर्मित इस दोना पत्ता की मांग छत्तीसगढ़ के ओडिशा, महाराष्ट्र, बिहार और आंध्रप्रदेश सहित कई बड़े राज्यों में है।

वनांचल क्षेत्र होने के कारण यहां बड़े उद्योग और रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं होने से उन्हें मजदूरी के लिए भटकना पड़ता था, लेकिन इस दोना पत्तल केंद्र से खुलने से क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार के अवसर मिले थे, लेकिन पुन: दोना पत्तल केंद्र बंद होने की वजह से समूह की महिलाओं में निराशा हैं।

 ज्ञात हो कि समूह की महिलाओं को  इस दोना पत्तल केंद्र से प्रतिदिन 300 रुपये से ज्यादा की मजदूरी  प्राप्त हो रही थी और इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आया था, उन्हें एक स्थान पर ही माह में 8 से 9 हजार रुपये मिल रहे थे । इसी तरह दोना पत्तल का यह केंद्र उनके रोजगार का मुख्य साधन बन गया था लेकिन दोना पत्तल केंद्र में काम करने वाली महिलाओं की मायूसी है।

 दोना पत्तल में कार्य करने वाली लगभग 100 महिलाऐ रोजगार के लिए भटक रही हैं। उन्हें दोना पत्तल केंद्र से स्थाई रूप से रोजगार उपलब्ध हो रही थी। इस दोना पत्तल केंद्र से 350 से 400 महिलाओं को रोजगार मिल रहा था।

 वन विभाग द्वारा दोना पत्तल केंद्र में अधिक मोल्डिंग मशीनों को स्थापित करने से आसानी से एक महिला प्रतिदिन हजारों की संख्या में दोना पत्तल का निर्माण कर रही थी, जो आज पुन: बंद होने की स्थिति में महिलाओं में भारी मायूसी और निराशा हैं।  दोना पत्तल केंद्र में काम कर रही महिलाओं की मांग हैं कि जल्द ही दोना पत्तल केंद्र को चालू किया जाये ताकि रोजगार मिल सके।

लक्ष्मण सिंह डीएफओ गरियाबंद का कहना है कि दोना पत्तल केंद्र को फिर से चालू किया जाएगा क्योंकि माहुल का पत्ता की तोड़ाई अभी की जाती है जब माहुल का पत्ता स्टॉक में आ जाएगा तो तत्काल दोना पत्तल केंद्र को चालू किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news